सुरक्षा हरदमः फर्स्ट एड बॉक्स में जरूर रखें ये 4 जरूरी चीजें
एडहेसिव बैंडेज मामूली कट खरोंच छाले या फफोले को कवर करने और उन्हें प्रोटेक्ट करने में मदद करती है। ये बैंडेज आसानी से चिपक जाती है जिससे किसी भी तरह के इंफेक्शन का खतरा कम हो सकता है। साथ ही इससे हीलिंग प्रोसेस भी अधिक तेजी से होता है। चूंकि इन्हें कोई भी बेहद आसानी से इस्तेमाल कर सकता है इसलिए इनका फर्स्ट एड किट में होना बेहद जरूरी है।

नई दिल्ली, ब्रांड डेस्क। किसी भी आपात स्थिति के लिए खुद को तैयार करते समय सबसे जरूरी होता है कि आपके पास हरदम एक फर्स्ट एड किट अवश्य हो। किट के आसानी से उपलब्ध होने से चोट लगने के प्रभाव को काफी हद तक कम किया जा सकता है। छोटी-मोटी चोटें कभी भी और कहीं भी लग सकती हैं, फिर चाहे आप घर पर हो, घर से बाहर, या फिर वर्कप्लेस पर। आपात स्थिति से बेहतर ढंग से निपटने के लिए फर्स्ट एड किट में कुछ बातों का होना बेहद जरूरी है। यहां चार ऐसी जरूरी चीजें दी गई हैं जो आपकी फर्स्ट एड किट में होनी ही चाहिए।
एडहेसिव बैंडेज
एडहेसिव बैंडेज मामूली कट, खरोंच, छाले या फफोले को कवर करने और उन्हें प्रोटेक्ट करने में तुरंत मदद करती है। ये बैंडेज आसानी से चिपक जाती है, जिससे किसी भी तरह के इंफेक्शन का खतरा काफी कम हो सकता है। साथ ही साथ, इससे हीलिंग प्रोसेस भी अधिक तेजी से होता है। चूंकि, इन्हें कोई भी बेहद आसानी से इस्तेमाल कर सकता है, इसलिए इनका फर्स्ट एड किट में होना बेहद जरूरी है।
मेडिकल डिस्पोजेबल ग्लव्स
जब फर्स्ट एड की बात आती है तो दूसरों के साथ-साथ पर्सनल प्रोटेक्शन पर भी ध्यान दिया जाना बेहद जरूरी है। डिस्पोजेबल मेडिकल ग्लव्स एक बैरियर के रूप में काम करते हैं और इलाज करने वाले व घायल व्यक्ति की स्किन को सीधे संपर्क में आने से रोकते हैं। जिससे इंफेक्शन को फैलने से रोका जा सकता है और इससे हाइजीन को मेंटेन करने में भी मदद मिलती है।
एंटीसेप्टिक डिसइंफेक्ट लिक्विड
कटने व खरोंच लगने पर फर्स्ट एड के रूप में सबसे पहले घाव की सही तरह से सफाई करनी बेहद जरूरी है। सेवलॉन एंटीसेप्टिक डिसइंफेक्टेंट लिक्विड पर डॉक्टरों का भरोसा है। सेवलॉन एक असरदार डिसइंफेक्ट है जो कई प्रकार के बैक्टीरिया को मारने की क्षमता रखता है। यह बिना किसी नुकसान के चोट या खरोंच को ठीक होने में मदद करता है। इसमें स्किन फ्रेंडली पीएच है। छोटे-मोटे घावों को साफ करने के लिए 15 ढक्कन पानी में एक ढक्कन सेवलॉन डालकर घोल बनाएं और उसे इस्तेमाल करें।
स्टेराइल ड्रेसिंग और गॉज पैड
ज्यादा चोट लगने पर घाव की उचित देखभाल करने की जरूरत होती है। घाव की देखभाल करने में स्टेराइल ड्रेसिंग और गॉज पैड बहुत अधिक मददगार साबित होते हैं। ये शरीर के उन हिस्सों में खासतौर पर लाभकारी हो सकते हैं, जहां पर घाव के कपड़ों या अन्य सतहों पर रगड़ने का खतरा अधिक होता है। जब इन्हें घाव पर लगाया जाता है तब वे घाव के किनारों को एक सपोर्ट देते हैं, जिससे किसी भी तरह की रगड़ लगने की संभावना काफी कम हो जाती है। इसके अलावा, वे गंदगी व बैक्टीरिया आदि के खिलाफ भी एक बैरियर के रूप में काम करते हैं। जिससे इंफेक्शन का खतरा कम हो जाता है।
हमेशा याद रखें कि फर्स्ट एड बॉक्स में कुछ चीजों का होना बेहद जरूरी हैं। फर्स्ट एड बॉक्स में इन जरूरी चीजों के साथ, आप किसी भी मेडिकल इमरजेंसी में दूसरों की मदद कर सकते हैं। इसलिए, फर्स्ट एड किट में समय-समय पर सामान को चेक करें और खत्म हो जाने पर उन्हें फिर से रखें। हमेशा अपनी फर्स्ट एड किट को अप टू डेट रखें ताकि उसे किसी भी समय आसानी से इस्तेमाल किया जा सके। सुरक्षित रहकर, तैयार रहकर और अपनी और दूसरों की भलाई का ख्याल रखकर, आप किसी भी आकस्मिक परिस्थिति का आत्मविश्वास से सामना कर सकते हैं और जब इसकी वास्तव में जरूरत होगी तो आप तुरंत मदद प्रदान कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।