बाल झड़ने के साथ ही हर वक्त थकान, कमजोरी की समस्या है एनीमिया के लक्षण, जानें बचाव एवं उपचार
देश की लगभग 80 प्रतिशत स्त्रियां एनीमिया यानी रक्ताल्पता की समस्या से जूझ रही हैं। जानकारी और इलाज के अभाव में तो कई महिलाओं की मौत भी हो जाती है। तो ...और पढ़ें

रेड ब्लड सेल्स में हीमोग्लोबिन नामक प्रोटीन पाया जाता है, जो पूरे शरीर में मौज़ूद कोशिकाओं तक ऑक्सीजन पहुंचाने का काम करता है। अगर किसी वजह से हीमोग्लोबिन का स्तर घटने लगता है तो इससे शरीर में मौज़ूद सभी कोशिकाओं को ऑक्सीजन नहीं मिल पाता। ऐसे में हमेशा थकान, नाखूनों की रंगत सफेद पड़ जाना, पीरियड्स के दौरान ब्लीडिंग न होना या हेवी ब्लीडिंग, एकाग्रता में कमी और भोजन में अरुचि जैसे लक्षण नज़र आते हैं। पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में ये समस्या ज्यादा देखने को मिलती है और सही समय पर इलाज न मिल पाने, जानकारी के अभाव में हर साल कई महिलाएं दम तोड़ देती हैं।
क्या है वजह : आयरन, विटमिंस और अन्य पोषक तत्वों की कमी, आनुवंशिकता, किसी दुर्घटना या सर्जरी की वजह से होने वाली हैवी ब्लीडिंग आदि इसके प्रमुख कारण हैं।
सेहत पर असर : एनीमिया के कारण एकाग्रता में कमी, व्यवहार में चिड़चिड़ापन, गर्भावस्था के दौरान कमज़ोरी, गर्भस्थ शिशु का सही ढंग से विकास न होना, मिसकैरेज या प्रीमैच्योर डिलीवरी जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
बचाव एवं उपचार:
1. हरी पत्तेदार सब्जि़यों, फलों, गुड़, खजूर और काले चने का सेवन करना चाहिए।
2. चुकंदर, गाजर और अनार का जूस एनीमिया से जूझ रहे लोगों के लिए बहुत ही लाभदायक होता है।
3. चाय-कॉफी का कम से कम सेवन करें।
4. एनीमिया के मरीजों को ज्यादा से ज्यादा ड्राय फ्रूट्स का सेवन करना चाहिए। इन्हें खाने से शरीर को भरपूर मात्रा में
5. आयरन मिलता है खासतौर से अखरोट। तो भूख लगने पर काजू, बादाम और अखरोट का सेवन करें।
अगर कोई भी लक्षण नज़र आए तो सीबीसी (कंप्लीट ब्लड काउंट) जांच कराएं, अगर हीमोग्लोबिन लेवल 12 ग्राम से कम हो तो आयरन और फॉलिक एसिड सप्लीमेंट के सेवन से यह समस्या दूर हो जाती है।
(डॉ. माला श्रीवास्तव, सीनियर कंसल्टेंट, गाइनेकोलॉजिस्ट, सर गंगाराम हॉस्पिटल, दिल्ली से बातचीत पर आधारित)
Pic credit- freepik

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।