Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बैड कॉलेस्ट्रॉल घटाकर स्ट्रोक का खतरा कम करते हैं ये 5 ग्रीन सुपरफूड, आज ही करें डाइट में शामिल

    Updated: Wed, 24 Jul 2024 07:10 AM (IST)

    हेल्दी रहने के लिए अक्सर शरीर में HDL यानी गुड कॉलेस्ट्रॉल बढ़ाने की सलाह दी जाती है। वहीं LDL यानी बैड कॉलेस्ट्रॉल को कम करना चाहिए वरना इससे कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में कुछ फूड्स की मदद से आप शरीर में इसका लेवल कम कर सकते हैं। आइए जानते हैं बैड कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए कुछ ग्रीन सुपरफूड्स के बारे में।

    Hero Image
    बैड कोलेस्ट्रॉल कम करेंगे ये ग्रीन सुपरफूड्स (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सेहतमंद रहने के लिए कॉलेस्ट्रॉल का लेवल कंट्रोल में रहना जरूरी है। कोलेस्ट्रॉल दो तरह के होते हैं, जिन्हें HDL यानी गुड कॉलेस्ट्रॉल और LDL यानी बैड कॉलेस्ट्रॉल कहा जाता है। हेल्दी रहने के लिए शरीर में गुड कॉलेस्ट्रॉल की मात्रा ज्यादा होना जरूरी है। LDL को लो डेंसिटी लाइपोप्रोटीन कहते हैं, क्योंकि ये हार्ट संबंधित बीमारियों की संभावना को बढ़ाते हैं। सैचुरेटेड फैट युक्त आहार लेने से LDL बढ़ सकता है, इसलिए इनके सेवन से परहेज करना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनसैचुरेटेड फैट का सेवन करने से HDL की मात्रा बढ़ती है इसलिए हमें अपना आहार ऐसा रखना चाहिए जिससे HDL की मात्रा बढ़े। साबुत अनाज, दाल और प्लांट बेस्ड डाइट लेने से HDL बढ़ता है। प्लांट बेस्ड डाइट में सबसे पहले नंबर आता है हरी सब्जियों का। हरी सब्जियां खाने से बैड कॉलेस्ट्रॉल कम होगा और इससे स्ट्रोक या हार्ट अटैक का खतरा भी टलेगा। ब्रेन को ब्लड सप्लाई करने वाली आर्टरी जब ब्लॉक हो जाती है, जिससे ब्रेन को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिल पाता है, तो इसे स्ट्रोक कहते हैं। सही खानपान और स्वस्थ जीवनशैली से इसे आसानी से सुधारा जा सकता है। इसलिए आइए जानते हैं कैसे स्ट्रोक के खतरे को कम करने के लिए ग्रीन सुपरफूड आएंगे काम-

    यह भी पढ़ें-  सिर्फ खीरा की नहीं इसके बीज भी हैं गुणों का भंडार, फायदे जान लेंगे तो आप भी नहीं करेंगे फेंकने की गलती

    पालक

    आयरन से भरपूर पालक में ल्यूटिन पाया जाता है, जो LDL कॉलेस्ट्रॉल यानी बैड कॉलेस्ट्रॉल की मात्रा कम करता है। इससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा भी कम होता है।

    केल

    मिनरल और विटामिन से भरपूर केल को क्वीन ऑफ ग्रीन भी कहा जाता है। ओमेगा थ्री फैटी एसिड, विटामिन ए, के, आयरन, फाइबर और ढेर सारे एंटी-ऑक्सीडेंट युक्त केल का सेवन करने से ट्राइग्लिसराइड और LDL की मात्रा कम होती है, जिससे स्ट्रोक का खतरा भी कम होता है।

    ब्रोकली

    इसमें सॉल्युबल फाइबर, कैल्शियम, विटामिन और अन्य मिनरल पाए जाते हैं, जो LDL की मात्रा बढ़ा कर स्ट्रोक का खतरा कम करते हैं।

    पत्तागोभी

    इसमें एंथोसायनिन नाम का एक कंपाउंड पाया जाता है, जो ब्लड प्रेशर कम करने में सहायक माना गया है। इससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा भी कम होता है।

    ब्रूसेल स्प्राउट

    ये ब्लड क्लॉट को डिसॉल्व करने में मदद करता है, जिससे स्ट्रोक का खतरा कम होता है।

    यह भी पढ़ें-  सेहत के लिए अमृत से कम नहीं है ये नीली चाय, कोलेस्ट्रॉल से लेकर बढ़ते वजन तक को करती है कंट्रोल

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।