Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्टा-सीधा खाकर लिवर में जम गया है फैट, तो Fatty Liver से राहत दिलाएंगे ये फूड्स आइटम्स

    Updated: Sat, 27 Apr 2024 07:30 AM (IST)

    लिवर हमारे शरीर के सबसे अहम अंगों में से एक है जो कई तरह से हमें हेल्दी बनाने में मदद करता है। Liver हमारे शरीर में कई जरूरी कार्य करता है जिसकी वजह से हम स्वस्थ बने रहते हैं। हालांकि खराब लाइफस्टाइल और गलत खानपान की वजह से हमारी लिवर कई समस्याओं का शिकार हो जाता है। Fatty Liver इन्हीं समस्याओं में से एक है।

    Hero Image
    फैटी लिवर से बचाएंगे ये फूड आइटम्स

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। लिवर (Liver) एक ऐसा अंग है, जो कि फैट बर्निंग हार्मोन को सक्रिय करता है और फैट स्टोरिंग हार्मोन को डिएक्टिवेट करता है। इसका मतलब यह हुआ कि ये फैट बर्न करने में मदद करता है और फैट स्टोर होने से रोकता है। ऐसे में वजन नियंत्रित करने के लिए लिवर का स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है। हालांकि, कई वजह से इन दिनों लोग लिवर से जुड़ी समस्याओं का शिकार होने लगे हैं। फैटी लिवर (Fatty Liver) इन्हीं समस्याओं में से एक है, जिससे आजकल कई लोग परेशान हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैटी लिवर शरीर में बढ़े हुए इंसुलिन का एक लक्षण है। जब आप शुगर और कार्ब्स से भरपूर आहार लेते हैं, तो लिवर पर दबाव पड़ता है। इससे लिपोजेनेसिस की एक प्रक्रिया होती है, जिसमें ग्लूकोज ट्राइग्लिसराइड और बॉडी फैट में बदल जाता है और इससे हार्ट अटैक, डायबिटीज का खतरा बढ़ जाता है। फैटी लिवर एक गंभीर समस्या है, लेकिन जिसे आसानी से रिवर्स किया जा सकता है। अच्छा खानपान, जंक या प्रोसेस्ड फूड से परहेज और शराब से दूरी बनाने से फैटी लिवर को रिवर्स किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि किन चीजों को खाने से आप इसे कंट्रोल कर सकते हैं-

    यह भी पढ़ें- किडनी को बनाना चाहते हैं हेल्दी, तो अपनाएं एक्सपर्ट के बताए ये 7 गोल्डन रूल्स

    हरी पत्तेदार सब्जियां

    हरी पत्तेदार सब्जियां सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती हैं। इन्हें खाने से सेहत को ढेरों फायदे मिलते हैं। इसके अलावा यह लिवर पर फैट को जमने से रोकता है, जिससे फैटी लिवर से बचाव होता है।

    फिश और अखरोट

    फिश और अखरोट भी आपके लिवर को हेल्दी बनाने में मदद करते हैं। इनमें मौजूद ओमेगा 3 फैटी एसिड लिवर फंक्शन टेस्ट में सुधार लाता है।

    दूध

    लो फैट मिल्क लिवर की कोशिकाओं को बचाता है। यह लिवर को जरूरी प्रोटीन, विटामिन और मिनरल देता है, जिससे लिवर फंक्शन में सुधार लाता है और इसे स्वस्थ करने में मदद करता है।

    ग्रीन टी

    ज्यादातर लोग वजन कम करने के लिए ग्रीन टी का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, लिवर के लिए भी फायदेमंद होती है। ग्रीन टी डिटॉक्स में मदद करती है और लिवर पर फैट जमने से रोकती है।

    टोफू

    टोफू प्रोटीन का बेहतरीन स्रोत है, जो शरीर में प्रोटीन की कमी को दूर करता है और लिवर को भी फायदा पहुंचाता है। टोफू को खाने से भी लिवर में फैट जमा नहीं होता है।

    ओटमील

    यह ब्लड शुगर लेवल को कम करता है, वजन कम करने में मदद करता है और लिवर को हेल्दी रखने में मदद करता है।

    सूरजमुखी के बीज

    इसमें मौजूद विटामिन ई एक बहुत ही महत्वपूर्ण फैट सोल्यूबल विटामिन है, जो कि एक अच्छा एंटीऑक्सीडेंट भी है।

    हल्दी

    एंटी-ऑक्सीडेंट होने के साथ हल्दी एक अच्छा एंटी इन्फ्लेमेटरी एजेंट भी है, जो कि लिवर की कोशिकाओं को डैमेज होने से बचाता है।

    एवोकाडो

    फाइबर इनटेक बढ़ाने के लिए एवोकाडो एक बहुत ही अच्छा विकल्प है और फाइबर लिवर की कार्यशैली को सुधारने में मदद करता है।

    यह भी पढ़ें- एक्सरसाइज करते समय अगर करेंगे ये 4 गलती, तो मजबूत बनने के बजाय अंदर से खोखला हो जाएगा शरीर

    Picture Courtesy: Freepik