Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Iced Green Tea: गर्मी से राहत दिलाने के साथ ही वजन कम करेगी ये ड्रिंक, जानें बनाने का तरीका

    By Harshita SaxenaEdited By: Harshita Saxena
    Updated: Tue, 23 May 2023 02:26 PM (IST)

    गर्मी से राहत पाने के लिए लोग कई सारे उपाय अपना रहे हैं। कई लोग गर्मियों में ठंडक पाने के लिए ड्रिंक्स आदि पीते हैं। अगर आप भी उन्हीं में से हैं तो इस बार ये खास ड्रिंक ट्राई कर सकते हैं जो आपकी सेहत के लिए भी फायदेमंद है।

    Hero Image
    शरीर से टॉक्सिन बाहर निकालने के लिए पिएं ये हेल्दी ड्रिंस, जानें बनाने की विधि

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Iced Green Tea: दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में इस समय आग बरस रही है। तेजी से बढ़ रहे तापमान ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। लगातार बढ़ते पारे में बीच मौसम विभाग ने भी हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में झुलसा देने वाली गर्मी से राहत पाने के लिए लोग शरीर में ठंडक बनाए रखने के लिए कई सारे ड्रिंक्स और जूस पीते हैं। अगर आप भी गर्मी में ठंडक पाने के लिए ड्रिंक्स पीना पसंद करते हैं, तो आज हम आपको बताएंगे एक ऐसी ड्रिंक के बारे में, जो न सिर्फ आपको ठंडक पहुंचाएगी, बल्कि शरीर से टॉक्सिन बाहर निकालने में भी आपकी मदद करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूट्रिशनिस्ट अज़रा खान ने इंस्टाग्राम पर आइस्ड ग्रीन टी बनाने की आसान रेसिपी शेयर की है। इस टी की खास बात यह है कि यह चाय गर्मी से राहत दिलाने के साथ ही सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद साबित है। घर पर आसानी से बनने वाली यह चाय वजन कम करने के साथ ही शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकालने में मदद करेगी। तो चलिए जानते हैं इसे बनाने का तरीका और इसके फायदे-

    View this post on Instagram

    A post shared by Azra Khan | Nutritionist (@azrakhanfitness)

    आइस्ड ग्रीन टी बनाने का तरीका

    सामग्री

    • शहद
    • एक ग्रीन टी बैग
    • आधा चम्मच नींबू का रस
    • बर्फ के टुकड़े
    • एक चम्मच चिया सीड्स

    ऐसे बनाएं आइस्ड ग्रीन टी

    • सबसे पहले पानी के साथ नॉर्मल तरीके से ग्रीन टी बना लें।
    • अब इसे ठंडा होने दें और इसमें नींबू का रस मिलाएं।
    • इसके बाद बर्फ के टुकड़े और शहद मिलाने के बाद इसमें चिया सीड्स डालें।
    • बस तैयार है टेस्टी, हेल्दी और कूल आइस्ड ग्रीन टी।
    • इसे सर्विंग ग्लास में डालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें।

    आइस्ड ग्रीन टी के फायदे

    • आइस्ड ग्रीन टी में पॉलिफेनोल्स और एंटी-ऑक्सीडेंट्स जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर से टॉक्सिन बाहर निकालकर टॉक्सिन फ्री बनाते हैं।
    • इसमें मौजूद अमीनो एसिड्स ब्रेन फंक्शन के लिए बेहद लाभकारी होते हैं।
    • यह चिल्ड ड्रिंक आपके मेटाबॉलिज्म के लिए भी काफी अच्छी है।
    • अगर आप इस चाय को वर्कआउट के बाद पीते हैं, तो वजन कम करने और फैट बर्न करने में मदद मिलती है।

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik