Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayurveda Tips: मूली से लेकर मीट तक, खाने की 5 चीज़ें जिन्हें रोज़ खाने की गलती न करें

    By Ruhee ParvezEdited By: Ruhee Parvez
    Updated: Thu, 09 Feb 2023 04:02 PM (IST)

    Ayurveda Tips कई बार ऐसा होता है कि हम घर का खाना खाते हैं लेकिन इसके बावजूद बीमार पड़ते हैं। खासतौर पर हमारा पेट अक्सर खराब रहता है। इसकी वजह होती है आपकी रोज़ की डाइट। जी हां आयुर्वेद के मुताबिक खाने की कुछ चीज़ों को रोज़ नहीं खाना चाहिए।

    Hero Image
    Ayurveda Tips: मूली से लेकर मीट तक, खाने की 5 चीज़ें जिन्हें गलती से भी रोज़ नहीं खाना चाहिए

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। खाने की कई ऐसी चीज़ें हैं, जो हम लगभग रोज़ खा लेते हैं, जैसे कि सलाद। हालांकि, आयुर्वेद कुछ खाद्य पदार्थों को भारी मानता है यानी इनका सेवन रोज़ नहीं किया जाना चाहिए। इसके अनुसार, आज जो खाना खाते हैं वह या तो आपके लिए दवा का काम करेगा या फिर शरीर में धीरे-धीरे ज़हर फैलाने का। इसलिए अगर आप स्वस्थ शरीर चाहते हैं, तो आपको खाने की इन चीज़ों को रोज़ नहीं लेना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खाने की 5 चीज़ें जिन्हें रोज़ नहीं खाना चाहिए

    सेम की फलियां

    यह सब्ज़ी काफी पसंद की जाती है, लेकिन यह पेट के लिए भारी होती है और साथ ही वात, पित्त दोनों को बढ़ाती है। यह शुक्राणु के स्वास्थ्य के लिए अच्छी नहीं होती और रक्तस्राव विकारों के लिए भी ठी नहीं होती।

    लाल मांस

    बीफ, पॉर्क और लैम्ब जैसे रेड मीट को पचाने में समय लगता है, इसलिए कई बार इनका सेवन कब्ज़ का कारण भी बनता है। ज़रूरत से ज़्यादा रेड मीट का सेवन बोउअल कैंसर का कारण भी बनता है।

    सूखी सब्ज़ियां

    सुखाई हुई सब्ज़ियां पेट के लिए भारी होती हैं और इन्हें पचाना भी मुश्किल होता है। अगर इनका सेवन ज़्यादा किया जाए, तो यह वात को भी बढ़ती हैं।

    कच्ची मूली

    आयुर्वेद के अनुसार, मूली में औषधीय गुण होते हैं, लेकिन इसकी तासीर गर्म होती है और यह कफ को संतुलित करने का काम करती है। वहीं, दूसरी तरफ अगर आप रोज़ कच्ची मूली का सेवन ज़्यादा करते हैं, तो इससे थाइरॉयड के काम पर बुरा असर पड़ सकता है और पोटेशियम की मात्रा भी बढ़ सकती है।

    फर्मेन्टड फूड्स

    खाने की चीज़ें जो फर्मेन्टड होती हैं, वह अत्यधिक गर्मी उत्पन्न करते हैं और जलन पैदा करते हैं। साथ ही पित्त और रक्त विकार पैदा कर सकते हैं।

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik