Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Juices For Skin: ये 6 तरह के जूस बनाएंगे आपकी स्किन को हेल्दी और चमकदार!

    Juices For Skin शरीर को सेहतमंद और मज़बूत बनाने के लिए डाइट में अलग-अलग पोषण की सख्त ज़रूरत होती है। खासतौर पर अगर आप स्किन की समस्या से जूझ रहे हैं तो डाइट में ज़्यादा से ज़्यादा पोषण को शामिल करें।

    By Ruhee ParvezEdited By: Updated: Thu, 22 Sep 2022 10:05 AM (IST)
    Hero Image
    Juices For Skin: स्किन को हेल्दी बनाते हैं ये 6 तरह के जूस

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Juices For Skin: लाइफस्टाइल में सुधार करने का बेस्ट तरीका है कि डाइट में वैराइटी लाएं, ताकि आपके शरीर को सभी पोषक तत्व मिल जाएं। घर पर फलों और सब्ज़ियों से ताज़ा जूस बनाएं, जो पोषक तत्वों से भरे होते हैं। अलग-अलग फलों और सब्ज़ियों के कॉब्मीनेशन कैलोरी में भी कम होते हैं और आपको काफी देर भरा भी रखते हैं। आप इन्हें नाश्ते में पी सकते हैं या फिर स्नैक के तौर पर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज हम बता रहे हैं ऐसे 6 जूस के बारे में जो आपकी त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाने का काम करते हैं।

    1. संतरे और अदरक का जूस

    सिटरस फल स्वस्थ त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं। सिटरस में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो यूवी रेडिएशन से बचाते हैं और विटामिन-सी से भरपूर होते हैं। अदरक, जिसका स्वाद मीठा और हल्का तेज़ होता है, लेकिन त्वचा की जलन में मदद करता है।

    2. टमाटर का जूस

    त्वचा की सेहत के लिए विटामिन-सी काफी फायदेमंद होता है। विटामिन-सी त्वचा के सेहत के लिए ज़रूरी है, क्योंकि इसके एंटीऑक्सीडेंट्स कोलाजन बनाने में अहम रोल अदा करते हैं, हालांकि, सिटरस फल ही विटामिन-सी के स्त्रोत नहीं होते। टमाटर भी विटामिन-सी से भरपूर होता है, जो त्वचा को यूवी किरणों से बचाता है।

    3. चुकंदर और बादाम का जूस

    विटामिन-ए की तरह विटामिन-ई भी हमारी त्वचा में जलन को कम करता है। यहां तक कि, कई अध्ययनों से पता चला है कि यह यूवी एक्सपोजर से होने वाली क्षति को कम कर सकता है। चुकंदर और बादाम दोनों पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं।

    4. पत्तेदार हरी सब्ज़ियों का जूस

    हरी पत्तेदार सब्ज़ियां कैरोटीनॉयड का एक उत्कृष्ट स्रोत होती हैं। सिर्फ एक कप केल में कैरोटेनॉयड्स की मात्रा एक दिन में आपकी ज़रूरत से दस गुना ज्यादा होती है। विटामिन-ए या कैरोटेनॉयड्स का ज़रूरत से ज़्यादा सेवन नुकसान भी नहीं करता है। इस जूस को बनाने के लिए एक कप केल और पालक को ब्लेंड कर लें। फिर इसमें कुछ पुदीना के पत्ते डालें और अपनी पसंद का फल डालकर जूस निकाल लें।

    5. गाजर का जूस

    गाजर में त्वचा को बेहतर बनाने वाले विटामिन और खनीज होते हैं, जिसमें बायोटिन और विटामिन-ए दोनों शामिल हैं। आप जूस के फायदों को बढ़ाने के लिए इसमें हल्दी भी मिला सकते हैं।

    हल्दी एक शक्तिशाली एंटी-इफ्लामेटरी और एंटीऑक्सीडेंट है, जिसमें पूरे शरीर के लिए चिकित्सीय गुण होते हैं।

    6. सेब और पुदीने का जूस

    सेब में कुछ पत्तियां पुदीने की डालकर इस जूस को तैयार किया जा सकता है। सेब का स्वाद मीठा और अच्छा होता है, जो एंटी-इंफ्लामेटरी भी होते हैं। इनमें पेक्टीन भी होता है, जो आंत के बैक्टीरिया को बढ़ाने में मददगार साबित होता है। पुदीना के पत्ते त्वचा के पोर्स को साफ करते हैं और स्किन को मुलायम और हाइड्रेट बनाते हैं। इसके अलावा स्किन में ब्लड फ्लो को बेहतर बनाते हैं और झुर्रियों को दूर करते हैं।

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik/Pexel