Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Online Medicine Precautions: ऑनलाइन खरीदते हैं दवाइयां, तो इन 6 बातों का रखें ख्याल, नहीं होगा नुकसान

    By Ruhee ParvezEdited By:
    Updated: Tue, 31 May 2022 03:14 PM (IST)

    Online Medicine Precautions आपने भी ऑनलाइन दवाइयां खाना शुरू कर दिया होगा तो आइए आज हम जानते हैं कि दवाइयों को ऑनलाइन ऑर्डर करते वक्त किन बातों का ख्याल रखना ज़रूरू होता ताकि आपकी सेहत को किसी तरह का नुकसान न पहुंचे।

    Hero Image
    Online Medicine Precautions: दवाइयां ऑनलाइन खरीदते वक्त रखें इन 6 बातों को याद

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Online Medicine Precautions: पिछले कुछ सालों में ऐसी कई एप्स आई हैं, जो आपके घर तक दवाइयां पहुंचाने का काम करती हैं। खासतौर पर कोरोना महामारी के समय इन ऑनलाइन एप्स का इस्तेमाल खूब हुआ है। इसमें कोई कोई शक नहीं कि ऑनलाइन फारमसी और मेडिकेशन ने हमारी ज़िंदगी को काफी आसान बना दिया है, अब आपको एक दवा को ढूंढने के लिए कई दुकानों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते। लेकिन फिर भी ऑनलाइन दवाइयां खरीदते वक्त कुछ बाते हैं जिनका ख्याल रखना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. दवाई का नाम ठीक से पढ़ें

    कई ऐसी दवाइयां हैं जिनके नाम काफी कुछ एक जैसे होते हैं। ऐसे में दवा ऑनलाइन चुनते वक्त नाम ध्यान से पढ़ें। साथ ही आपको कितनी mg लेने की सलाह दी गई है, उसको नज़रअंदाज़ न करें। कई बार ऑवलाइन दवाओं का 100 पत्तों का पूरा डब्बा भी उपलब्ध होता है, ऐसे में उतनी ही लें जितनी की ज़रूरत हो।

    2. विश्वसनीय साइट्स या एप का ही इस्तेमाल करें

    अगर आप ऑनलाइन दवा ऑर्डर कर रहे हैं, तो ध्यान रखें कि वेबसाइट या एप विश्वसनीय स्त्रोत हों। ऑर्डर करने से पहले रिटर्न, कैश ऑन डिलिवरी जैसी सुविधा के बारे में चेक कर लें। भारत में ऑनलाइन ऑर्डर करते वक्त सुनिश्चित करें कि यह कानूनी है और सीडीएससीओ स्वीकृत है।

    3. अवैध दवा से दूर रहें

    ऑनलाइन दवाएं खरीदते समय ध्यान रखें कि कानून द्वारा प्रतिबंधित दवाओं और ड्रग्स को ऑर्डर करने का लालच न करें। एक प्रामाणिक सेवा प्रदाता अपनी वेबसाइट पर कभी भी अवैध दवाओं की सूची नहीं देगा। एक लाइसेंस प्राप्त चिकित्सक द्वारा लिखित पर्चे के बिना नियंत्रित पदार्थ नहीं खरीद सकते हैं। इसमें मादक दर्द निवारक, सिडेटिव, उत्तेजक और एनाबॉलिक स्टेरॉयड शामिल हैं।

    4. दवा की एक्सपाइरी चेक करें

    जब दवा डिलिवर हो जाए, तो फौरन उसकी एक्सपाइरी चेक करें। अगर इसमें गड़बड़ है, तो ऑनलाइन फारमसी से संपर्क करें। कभी भी एक्सपायर्ड दवाएं खाने का जोखिम न उठाएं।

    5. सामान्य सावधानियां

    ऑनलाइन खरीदी दवा को खाकर अगर आप किसी तरह के साइड-इफेक्ट्स महसूस करते हैं, तो फौरन अपने डॉक्टर से संपर्क करें। डिलिवरी के समय ऐसी दवाइयां कभी न रिसीव करें जो टूटी या फटी हों या फिर बोटल के लेबल ठीक न लगे हों। अगर आपको दवाइ देखने में ठीक नहीं लग रही हैं, तो फारमसी से संपर्क करें।

    6. खुद का इलाज न करें

    आमतौर पर लोग जब खुद से दवाइयां लेते हैं तो ऑनलाइन ऑर्डर करते हैं। लेकिन ऐसा न करें, इस तरह दवा आपको नुकसान भी कर सकती है। अगर आप बीमार महसूस कर रहे हैं, तो डॉक्टर की सलाह से ही सही दवाइयां खरीदें।

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।