Mental Detox में काम आएंगे 5 योगासन, रोजाना करने से दूर होगा स्ट्रेस; दिमागी थकान से मिलेगा छुटकारा
ऑफिस और घर की रिस्पॉन्सिबिलिटीज में अक्सर कुछ लोग इतना उलझकर रह जाते हैं कि खुद के लिए वक्त निकालना ही दूभर हो जाता है। अगर आप भी इसी सिचुएशन से जूझ रहे हैं और दिमाग को सुकून और शांति का एहसास देना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां हम आपको ऐसे 5 योगासन (Yoga For Mental Detox) बताएंगे जो मेंटल डिटॉक्स में बहुत मददगार हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Yoga For Mental Detox: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव और मानसिक थकान आम समस्या बन गई है। लगातार बढ़ते दबाव और बिजी लाइफस्टाइल ने हमारी मेंटल हेल्थ को काफी हद तक प्रभावित किया है।
ऐसे में, योग एक बेहतरीन ऑप्शन है जो हमें शारीरिक और मानसिक दोनों स्तर पर स्वस्थ रखने में मदद करता है। योग के जरिए हम अपने शरीर और मन को एक साथ जोड़ सकते हैं और स्ट्रेस को कम कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे 5 खास योगासन (Yoga Poses For Stress Relief) हमारे लिए मेंटल डिटॉक्स का काम कर सकते हैं।
1) ताड़ासन (पर्वतासन)
ताड़ासन या पर्वतासन एक बेसिक योगासन है जो हमारे शरीर को मजबूत बनाता है और मन को शांत करता है। इस आसन को करने से हमारी रीढ़ की हड्डी सीधी होती है, पेट की मांसपेशियां मजबूत होती हैं और संतुलन बढ़ता है। ताड़ासन करने के लिए हमें सीधे खड़े होकर पैरों को कूल्हों की चौड़ाई पर रखना होता है। हाथों को ऊपर की ओर उठाकर जोड़ना होता है और सांस लेते हुए ऊपर खिंचना होता है। इस आसन को नियमित रूप से करने से तनाव कम होता है, ब्लड फ्लो बेहतर होता है और ऊर्जा का स्तर बढ़ता है।
2) त्रिकोणासन
त्रिकोणासन या त्रिकोण आसन एक शक्तिशाली योगासन है जो हमारे शरीर को लचीला बनाता है और तनाव को कम करता है। इस आसन को करने से हमारे कंधे, गर्दन और पीठ की मांसपेशियां खुलती हैं और ब्लड फ्लो बेहतर होता है। त्रिकोणासन करने के लिए हमें पैरों को चौड़ा करके खड़े होना होता है और एक पैर को बाहर की ओर मोड़ना होता है। हाथों को बगल में फैलाकर एक हाथ को जमीन पर और दूसरे हाथ को ऊपर की ओर उठाना होता है। इस आसन को नियमित रूप से करने से तनाव, चिंता और डिप्रेशन कम होता है।
यह भी पढ़ें- पहले कभी नहीं किया योग, तो शुरुआत करें इन योगासनों से, रोज करने से जल्द दिखेगा सेहत में सुधार
3) भुजंगासन
भुजंगासन या कोबरा आसन एक ऐसा योगासन है जो हमारी रीढ़ की हड्डी को लचीला बनाता है और पेट के अंगों को मजबूत बनाता है। इस आसन को करने से हमारे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और स्ट्रेस कम होता है। भुजंगासन करने के लिए हमें पेट के बल लेटना होता है और हाथों को कंधों के नीचे रखकर शरीर को ऊपर उठाना होता है। इस आसन को नियमित रूप से करने से थकान दूर होती है और एनर्जी लेवल बढ़ता है।
4) शशांक आसन
शशांक आसन या खरगोश आसन एक ऐसा योगासन है जो हमारे सिर और गर्दन को आराम देता है और तनाव को कम करता है। इस आसन को करने से हमारी आंखों की रोशनी बढ़ती है और सिरदर्द से राहत मिलती है। शशांक आसन करने के लिए हमें घुटनों के बल बैठना होता है और सिर को घुटनों के बीच रखना होता है। इस आसन को नियमित रूप से करने से चिंता और डिप्रेशन कम होता है।
5) शवासन
शवासन एक ऐसा योगासन है जो हमारे शरीर को पूरी तरह से आराम देता है और तनाव को कम करता है। इस आसन को करने के लिए हमें पीठ के बल लेटना होता है और शरीर के सभी अंगों को पूरी तरह से ढीला छोड़ देना होता है। इस आसन को नियमित रूप से करने से नींद अच्छी आती है और तनाव कम होता है।
ये पांच योगासन हमारे लिए एक मेंटल डिटॉक्स का काम करते हैं और तनाव, चिंता और डिप्रेशन को कम करने में मदद करते हैं। इन आसनों को नियमित रूप से करने से हम शारीरिक और मानसिक रूप से हेल्दी रह सकते हैं। हालांकि, किसी भी योगासन को करने से पहले एक योगा ट्रेनर से सलाह लेना जरूरी है।
यह भी पढ़ें- आज से ही शुरू कर दें 5 योगासन, मांसपेशियों की अकड़न होगी दूर और शरीर के दर्द से भी मिलेगा छुटकारा
Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।