Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Potatoes Health Benefits: आलू के हैं फैन, तो ये 5 फायदे हैरान कर देंगे आपको!

    By Ruhee ParvezEdited By: Ruhee Parvez
    Updated: Tue, 31 Jan 2023 12:50 PM (IST)

    Potatoes Health Benefits आलू हम सभी के फेवरिट होते हैं फिर चाहे आलू के पराठे हों आलू की सूखी सब्ज़ी या फिर फ्रेंच फ्राइज़। आलू के शौकीन लोगों के लिए एक खुशखबरी है स्टडी के अनुसार आलू सेहत को कई तरह से फायदा पहुंचाता है। आइए जानें इसके फायदे।

    Hero Image
    Potatoes Health Benefits: जान लें आलू खाने के फायदों के बारे में

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Potatoes Health Benefits: आलू एक ऐसी सब्ज़ी है, जो सभी की मनपसंद होती है। इसके लिए शायद ही कभी कोई न कहे। आलू से कई तरह की डिशेज़ तैयार की जा सकती हैं, जिसमें आलू की सूखी सब्ज़ी, आलू की करी, मैश्ड पटेटोज़, बिरयानी में आलू, ओमलेट में आलू, आलू के पराठे आदि शामिल हैं। हालांकि, फ्राइज़, चिप्स जैसी कुछ डिशेज़ हैं, जिसकी वजह से आलू काफी बदनाम हुए हैं। तली हुई कोई भी चीज़ हेल्दी नहीं हो सकती, इसी तरह आलू भी फ्राइड फॉर्म में सेहत को नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन आलू खाने से कार्डियो-मेटाबॉलिक सेहत में सुधार आता है, वज़न को मैनेज करने में मदद मिलती है आंत की सेहत और ऊर्जा में भी सुधार आता है। तो आइए जानें कि आलू खाने से सेहत को क्या-क्या फायदे मिल सकते हैं।

    आलू खाने से शरीर को क्या फायदे होते हैं

    आलू अपने में मौजूद कार्बोहाइड्रेट के लिए जाना जाता है, इसलिए जो लोग डाइट में कम कार्ब्स लेना चाहते हैं, वे आलू से दूरी बनाते हैं। हालांकि, आलू सेहत को कई तरह के फायदे भी पहुंचाता है, जिसके बारे में जानना चाहिए।

    दिल की सेहत के लिए फायदेमंद

    आलू फाइबर का अच्छा स्त्रोत होता है, जिससे सीधे दिल की सेहत को फायदा पहुंचता है। एक स्टडी में दो हज़ार लोगों को शामिल किया गया, जिसमें देखा गया कि जिन लोगों ने आलू खाए, लेकिन साथ ही एक्टिविटी के स्तर को भी उच्च रखा और मांस का सेवन कम रखा, उनमें टाइप-2 डायबिटीज़ का ख़तरा 24 फीसदी कम हुआ।

    वज़न को बनाए रखने में मदद करते हैं आलू

    आलू भी प्रतिरोधी स्टार्च का एक स्रोत है, जो एक तरह का कार्बोहाइड्रेट है, जो पाचन में बाधा डालता है। इस तरह का स्टार्च भूख को कंट्रोल करता है, जिससे वज़न को मैनेज करने में मदद मिलती है। हाल ही में हुई एक स्टडी बताती है कि आलू को अगर अंडे या फिर अन्य प्रोटीन के साथ मिलाकर खाया जाए, तो इससे आप संतुष्ट महसूस करते हैं और मील्स के बीच में स्नैकिंग से बचते हैं।

    आलू आंत की सेहत के लिए भी बेहतरीन होते हैं

    प्रतिरोधी स्टार्च आंत की सेहत पर भी पॉज़ीटिव असर डालता है। एक छोटी रिसर्च, जिसमें करीब 50 लोग शामिल थे, उसमें पाया गया कि जिन लोगों ने 4 हफ्तों तक हर दिन खाने के साथ आलू भी खाए, उनकी आंत की सेहत में काफी सुधार आया।

    पोषक तत्वों से भरे होते हैं आलू

    आलू पोटैशियम जैसे खनिज पदार्थ का अच्छा स्त्रोत होते हैं, जो ब्लड प्रेशर को कम करने का काम करता है। जो व्यस्क हाइपरटेंशन या प्री-हाइपरटेंशन से पीड़ित होते हैं, वे अगर 16 दिनों तक आलू का सेवन करते हैं, तो ब्लड प्रेशर कंट्रोल में आ सकता है। यानी आलू का सेवन ब्लड प्रेशर के कम होने से जुड़ा है, दूसरे शब्दों में कहें तो आलू का सेवन हाई ब्लड प्रेशर से बचा सकता है।

    एथलेटिक परफॉर्मेंस को बढ़ाता है आलू

    क्योंकि आलू में कार्बोहाइड्रेट, पोटैशियम और प्रोटीन की अच्छी मात्रा होती है, इसलिए इसका सेवन एथलेटिक परफॉर्मेंस बढ़ाने का काम कर सकता है। किसी भी तरह की फिज़ीकल एक्टिविटी के लिए कार्ब्स शरीर को इंधन प्रदान करते हैं। इसलिए आलू का सेवन प्री-वर्कआउट मील की तरह किया जा सकता है।

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik