Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Spider Bite Home Remedies: मकड़ी काट लें तो घबराएं नहीं, फौरन आजमाएं ये 5 आसान घरेलू नुस्खे

    By Ruhee ParvezEdited By: Ruhee Parvez
    Updated: Sat, 15 Apr 2023 10:42 AM (IST)

    Spider Bite Home Remedies मकड़ी के काटने पर अगर घाव हो गया है तो इसे कभी भी इग्नोर करने की गलती न करें। इसको नजरअंदाज करना खतरनाक साबित हो सकता है। अगर घाव में बर्दाश्त के बाहर तकलीफ हीं है तो आप इसका इलाज घर पर भी कर सकते हैं।

    Hero Image
    Spider Bite Home Remedies: मकड़ी काट ले तो आजमाएं ये आसान घरेलू उपाय

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Spider Bite Home Remedies: हर किसी के घर में मकड़ी ने कभी न कभी जाला जरूर बनाया होगा। कई बार ऐसा भी होता है कि यह मकड़ी यानी स्पाइडर आपके सिर, पैर या फिर हाथों पर चढ़ जाते हैं। छोटी मकड़ी भले ही खतरनाक न हो, लेकिन इसके काटने पर कई बार इन्फेक्शन हो सकता है। अगर मकड़ी के काटने पर चकत्ते हो गए हैं, और उन में दर्द भी हो रहा है, तो आपको फौरन डॉक्टर के पास जाना चाहिए। इसके अलावा हल्की तकलीफ का आप घर पर भी इलाज कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मकड़ी के काटने से इन्फेक्शन भी हो सकता है

    अगर मकड़ी आपको काट ले या आपके शरीर से गुजरी हो, तो भी आपकी स्किन पर इन्फेक्शन हो सकता है। हालांकि, अगर स्पाइडर खतरनाक होता है, तो आप कई तरह के लक्षणों का अनुभव करेंगे। लक्षणों को दिखने में मकड़ी के काटने के 30 मिनट से लेकर दो घंटे तक लग सकते हैं। ऐसे हो सकते हैं लक्षण:

    • कुछ लोगों को त्वचा पर खुजली हो सकती है
    • कुछ को स्किन पर जलन हो सकती है
    • त्वचा पर रेडनेस और चकत्ते हो सकते हैं
    • सुन्न या बेचैनी
    • सूजन
    • जलन और सूजन
    • कुछ लोगों को बुखार भी आ सकता है

    खतरनाक मकड़ी के काटने पर दिखते हैं ऐसे लक्षण:

    • ब्लड प्रेशर का बढ़ जाना
    • सुनाई न देना
    • दिखाई देना बंद हो जाना
    • बुखार और कंपकपी
    • पसीना आना
    • उल्टी या मितली
    • घाव का रंग लाल या पर्पल हो जाना
    • सिर दर्द
    • मांसपेशियों में दर्द
    • बेचैनी

    मकड़ी के काटने के घेरलू उपाय

    अगर आपको मकड़ी ने काट लिया है और घाव अपने आप ठीक होता नहीं दिख रहा है, तो आप आयुर्वेदिक उपाय का सहारा ले सकते हैं।

    हल्दी

    हल्दी एक ऐसा मसाला है जिसका इस्तेमाल कई तरह की दिक्कतों के लिए किया जाता है। हल्दी का उपयोग घाव और कीड़े के काटने के इलाज के तौर पर भी किया जा सकता है। अगर मकड़ी ने काटा है, तो हल्दी के पाउडर में ऑलिव ऑयल मिलाकर पेस्ट बनाकर घाव पर लगा लें। एक घंटे बाद यह पेस्ट दोबारा घाव पर लगा लें। ऐसा दिन में कई बार करें और आपको जल्द ही आराम मिलेगा।

    नमक

    नमक का इस्तेमाल कीड़े के काटने पर भी करते हैं। नमक के कई गुणों में से एक घाव को ठीक करना भी है। घाव की जगह पर नमक लगाएं और पट्टी कर लें। इससे तकलीफ और सूजन दोनों ठीक हो जाएंगे।

    एलोवेरा जेल

    एलोवेरा जेल में प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो मकड़ी के काटने का इलाज करते हैं। यह दर्द और सूजन को दूर करने का काम करते हैं। घाव पर एलोवेरा जेल से कुछ मिनट के लिए मसाज करें। कुछ देर बाद पानी से धो लें और दिन में 3-4 बार इसे घाव पर लगाएं।

    लहसुन का पेस्ट

    लहसुन में एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं, जो कई तरह की दिक्कतों को ठीक करते हैं। मकड़ी के काटने पर आप लहसुन की चार कलियों को पीसकर पेस्ट बना लें। इसे घाव पर लगाएं और बैंडेज बांध लें। सुबह पट्टी निकाल कर उसे धो लें।

    आलू

    मकड़ी के काटने का इलाज आलू की मदद से भी किया जा सकता है। इसके काटने पर अगर जलन हो रही है, तो इस पर फौरन एक आलू काटकर लगा लें। इससे तुरंत सूजन और दर्द में आसाम मिलता है। दिन में कई बार घाव पर आलू लगाएं, तो कुछ ही घंटों में दिक्कत खत्म हो जाएगी।

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। अगर मकड़ी के काटने पर तेज दर्द हो रहा है, तो फौरन डॉक्टर को दिखाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik