Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weight Loss Drinks: इन खास 5 ड्रिंक्स से करेंगे सुबह की शुरुआत, तो तेजी से कम होने लगेगा वजन!

    By Ruhee ParvezEdited By: Ruhee Parvez
    Updated: Thu, 30 Mar 2023 02:29 PM (IST)

    Weight Loss Drinks आज ज्यादातर लोग वजन कम करने की जद्दोजहद में लगे हैं। हालांकि लगातार वर्कआउट करने के बावजूद वजन टस से मस होने का नाम नहीं लेता। इसके पीछे आपका कमजोर मेटाबॉलिज्म हो सकता है तो आइए जानें कि इसे कैसे फुर्तिला बनाया जाए।

    Hero Image
    Weight Loss Drinks: तेजी से घटाना है वजन तो सुबह पिएं ये 5 ड्रिंक्स

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Weight Loss Drinks: जब बात हो वजन घटाने की तो ऐसे में हमारे मेटाबॉलिज्म की भूमिका बेहद अहम हो जाती है। अगर आपका मेटाबॉलिज्म अच्छा या तेज है, तो आपके लिए कैलोरीज को कम करना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा। वहीं, अगर आपका मेटाबॉलीज्म कमजोर है, तो आपको एक्सरसाइज के बावजूद कैलोरी घटाने के लिए काफी मशक्कत करनी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेटाबॉलिज्म एक प्रोसेस है, जिसमें हमारा शरीर खाने और पीने की चीजों को एनर्जी यानी ऊर्जा में तबदील कर देता है। यह जितना दुरुस्त होगा, आपके लिए फैट्स को काटना उतना ही आसान हो जाएगा।

    मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने के लिए आप वर्कआउट के साथ डाइट पर और अपनी नींद पर ध्यान दे सकते हैं। इससे आप जो खाएंगे, वह तेजी से पच जाएगा। मेटाबॉलिज्म को तेज और हेल्दी बनाने का सबसे अच्छा और आसान तरीका है सुबह की शुरुआत इन खास ड्रिंक्स से करना।

    अजवाइन डिटॉक्स पानी

    एक चम्मच अजवाइन को एक गिलास पानी में रातभर के लिए भिगोकर रख दें। दूसरे दिन इसे उबालें और छानकर पी लें। आप चाहें तो स्वाद के लिए इसमें नींबू का रस और दालचीनी भी मिला सकते हैं।

    मिंट ग्रीन-टी

    एक कप में गर्म पानी डालें और इसमें ग्रीन-टी बैग डालें। अब इसे एक मिनट के लिए छोड़ दें। अब टी-बैग को हटा दें और इसमें पुदीना की कुछ पत्तियां, नींबू का रस और शहद डालकर मिला लें।

    चिया और नींबू का पानी

    एक कप पानी में एक-दो घंटे के लिए चिया सीड्स को भिगो कर रख दें। कुछ देर बाद चिया सीड्स को गिलास में निकाल लें, उसमें नींबू का रस मिलाएं और आधा चम्मच शहद मिलाकर पी लें।

    जीरा और दालचीनी का पानी

    एक पतीले में एक गिलास पानी के साथ 4 चम्मच जीरा और दालचीनी की दो स्टिक्स डाल दें। अब पानी को गर्म होने दें ताकि मसालों का अरक इसमें मिल जाए। अब पानी को छाने और नींबू का रस मिलाकर पी लें।

    नींबू और अदरक का पानी

    अदरक को छोटा-छोटा काट लें। अब इसे पानी के साथ ब्लेंडर में डालकर पीस लें। फिर गिलास में निकाल लें। अब इसमें नींबू का रस और भुना हुआ जीरा पाउडर मिला लें। अच्छे से मिलाएं और पी लें।

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik