Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bed time Yoga: बस 10 मिनट के इन योगासनों से मिलेगी अच्छी और सुकून भरी नींद

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka Singh
    Updated: Sat, 29 Jul 2023 10:41 AM (IST)

    Bed time Yoga क्या आपकी भी रातें बिस्तर पर करवटें बदल-बदल कर कटती हैं जिस वजह से सुबह मूड चिड़चिड़ा रहता है किसी भी काम में मन नहीं लगता और नींद पूरी न होने की वजह से पेट भी सही तरह से साफ नहीं होता? अगर आप लगभग रोजाना ही नींद न आने की समस्या से जूझ रहे हैं तो इन आसनों को करें ट्राई।

    Hero Image
    Bed time Yoga: अच्छी नींद के लिए रोजाना करें ये योगासन

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Bed time Yoga: नींद न आने की प्रॉब्लम के कई कारण हो सकते हैं। जिसमें से रात को गरिष्ठ भोजन करना यानि तेल-मसाले युक्त खाना, बेड पर लेटकर मोबाइल का इस्तेमाल आदि, तो सबसे पहले तो इन चीज़ों से किनारा कर लें। मतलब रात को जितना हो सके हल्का भोजन करें, पानी कम पिएं जिससे बार-बार वॉशरूम न जाना पड़े क्योंकि इससे भी नींद में खलल पड़ती है। इसके अलावा ज्यादा नहीं बस 5-10 मिनट का वक्त निकालकर यहां बताए जा रहे योग आसनों को करें। यकीन मानिए काफी हद तक आपकी नींद न आने की समस्या सुलझ जाएगी। आइए जान लेते हैं कौन से योगासन हैं इसमें कारगर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विपरीत करणी

    • मैट पर पीठ के बल लेट जाएं।
    • दोनों पैरों को एक साथ रखें।
    • लंबी गहरी सांस लेते हुए दोनों पैरों को एक साथ ऊपर उठाएं।
    • हवा में पैरों को 15-20 सेकेंड रोककर रखें।
    • सांस छोड़ते हुए पैरों को नीचे लाएं।
    • इसे कम से कम तीन बार जरूर करें।

    बालासन

    • वज्रासन यानी दोनों पैरों को मोड़ते हुए बैठ जाएं।
    • सांस भरते हुए दोनों हाथों को ऊपर उठाएं।
    • सांस छोड़ते हुए दोनों हाथों को सामने से नीचे लाते हुए मैट पर टिकाएं। सिर को भी मैट पर रखें। इस स्थिति में आराम से सांस लें औऱ छोड़ें।
    • इसे भी दो से तीन बार करने की कोशिश करें।

    जानु शीर्षासन

    • दोनों पैरों को सामने की ओर फैलाकर बैठ जाएं।
    • एक पैर को मोड़कर दूसरे पैर की जांघ के पास रखें।
    • फिर से एक बार दोनों हाथों को सांस भरते हुए ऊपर उठाएं।
    • अब सांस छोड़ते हुए हाथ को नीचे लाना है और सिर को घुटने के जितना पास ले जा सकते हैं ले जाएं।
    • इस स्थिति में अपनी क्षमतानुसार बने रहें।
    • फिर हाथों को ऊपर उठाते हुए सामान्य अवस्था में आ जाएँ। दूसरे पैर से भी इसका अभ्यास करें।
    • दोनों पैरों से कम से कम दो बार कर लें।

    आनंद बालासन

    • इस आसन को करने के लिए आराम से पीठ के बल लेट जाएं।
    • पैरों को मोड़ते हुए ऊपर की ओर ले आएं।
    • अब हाथों से पैर के अंगूठे के पकड़कर खीचें। दाएं हाथ से दाएं पैर को खींचे और बाएं पैर को बाईं ओर। हिप पर अच्छी स्ट्रेचिंग होती है।
    • इसे भी दो से तीन बार करने का अभ्यास करें।

    सुप्त बद्धकोणासन

    • पीठ के बल लेट जाएं।
    • दोनों पैरों को मोड़कर पंजों को आपस में मिलाएं।
    • इससे जांघों और हिप्स पर अच्छा सा स्ट्रेच आएगा।
    • इसे भी दो से तीन बार दोहराएं।

    सुप्त मत्स्येंद्रासन

    • इस आसन को करने के लिए पीठ के बल लेट जाएं।
    • दाएं पैर को मोड़ते हुए बाएं पैर के पास रखें और दायां हाथ कंधे की सीध में फैला दें। गर्दन को दाई ओर ही रखना है।
    • यही पूरी प्रक्रिया बाएं पैर से भी करना है।
    • इस आस को भी दो बार करें।

    इन आसनों के फायदे

    - इन सारे आसनों के अभ्यास से शरीर के साथ-साथ दिमाग भी रिलैक्स हो जाता है, जिससे नींद अच्छी आती है।

    - इन आसनों के अभ्यास से तनाव दूर होता है। नींद डिस्टर्ब करने में तनाव का बहुत बड़ा हाथ होता है।

    - इन योग आसनों के अभ्यास से डोपामाइन रिलीज होता है, जिसे फील-गुड हार्मोन कहा जाता है। इससे नींद न आने की समस्या दूर होती है।

    - सुकून भरी नींद के साथ ही इन योगसानों को करने से बॉडी की अच्छी स्ट्रेचिंग हो जाती है। स्ट्रेंथ और फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ती है।

    तो डीप स्लीप के साथ ही अगर आप पेट से जुड़ी समस्याओं से दूर रहना चाहते हैं। तनाव से मुक्ति पाना चाहते हैं, तो आज से ही शुरू कर दें इनका अभ्यास।

    Pic credit- freepik