Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    त्वचा पर दिखाई देते हैं लिवर डिजीज के ये 4 संकेत, नजर आते ही तुरंत करवा लेना चाहिए टेस्ट

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 09:15 AM (IST)

    लिवर डिजीज का जल्दी पता लगााना जरूरी होता है वरना वो किसी गंभीर समस्या में भी बदल सकता है। लिवर से जुड़ी परेशानियों के कुछ संकेत (Live Disease Signs on Skin) त्वचा पर भी नजर आते हैं जिन्हें इग्नोर नहीं करना चाहिए। आइए जानें स्किन पर नजर आने वाले लिवर डिजीज के संकेत कैसे होते हैं।

    Hero Image
    लिवर डिजीज के लक्षण कैसे होते हैं? (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। लिवर से जुड़ी छोटी से छोटी परेशानी का भी जल्दी इलाज करवाना जरूरी है, वरना यह गंभीर समस्या में बदल सकता है। इसके लिए जरूरी है कि इसका पता जल्दी लगाया जाए। लिवर से जुड़ी समस्या होने पर स्किन पर कुछ संकेत (Liver Disease Signs on Skin) नजर आते हैं, जिन्हें इग्नोर करना आगे चलकर भारी पड़ सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर इन संकेतों को समय रहते पहचान लिया जाए, तो गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। हार्वर्ड के गैस्ट्रोएंटीरियोलॉजिस्ट डॉ. सौरभ सेठी ने एक वीडियो शेयर करके इन लक्षणों (Symptoms of Liver Disease on Skin) के बारे में बताया। आइए जानें लिवर डिजीज के संकेत, तो स्किन पर दिखाई देते हैं।

    जॉन्डिस (पीलिया)- त्वचा और आंखों का पीला पड़ना

    पीलिया लिवर डिजीज का सबसे आम और आसानी से पहचान में आने वाला लक्षण है। इसमें त्वचा, आंखों का सफेद भाग (स्क्लेरा) और नाखून पीले पड़ जाते हैं। यह समस्या तब होती है जब लिवर बिलीरुबिन को ठीक से प्रोसेस नहीं कर पाता, जिससे यह खून में जमा होने लगता है। हेपेटाइटिस (ए, बी, सी), लिवर सिरोसिस, बहुत शराब पीना, गॉलब्लैडर की बीमारियां आदि जैसी कंडीशन में पीलिया हो सकता है।

    यह भी पढ़ें- सेहत बनाने के लिए ले रहे हैं सप्लीमेंट्स, तो ये 5 गलतियां खराब कर सकती हैं लिवर और किडनी

    स्पाइडर एन्जियोमास- त्वचा पर मकड़ी जैसे निशान

    स्पाइडर एन्जियोमास छोटे, लाल रंग के धब्बे होते हैं, जिनसे मकड़ी के पैरों जैसी ब्लड वेसल्स फैली होती हैं। ये आमतौर पर चेहरे, गर्दन, हाथ और छाती पर दिखाई देते हैं। यह समस्या लिवर के ठीक से काम न करने पर एस्ट्रोजन हार्मोन के बढ़ने के कारण होती है। लिवर सिरोसिस, हेपेटाइटिस और कई बार प्रेग्नेंसी के दौरान भी यह समस्या हो सकती है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Saurabh Sethi (@doctor.sethi)

    पामर एरिथीमा- हथेलियों का लाल होना

    पामर एरिथीमा में हथेलियां (खासकर अंगूठे और छोटी उंगली के नीचे का हिस्सा) लाल और गर्म हो जाती हैं। यह लिवर में परेशानी की वजह से हार्मोन्स इंबैलेंस के कारण होता है। इस कंडीशन में हेथेलिया लाल हो जाती हैं और उनमें सूजन भी हो सकती है। क्रोनिक लिवर डिजीज, ज्यादा शराब पीना या ऑटोइम्यून डिजीज के कारण लिवर डैमेज जैसी स्थितियों में यह समस्या हो सकती है।

    त्वचा में खुजली (खासकर रात के समय)

    लिवर डिजीज में त्वचा में खुजली एक आम समस्या है, जो रात में और बढ़ जाती है। यह पित्त के रुकने के कारण होता है, जिससे त्वचा के नीचे बाइल सॉल्ट जमा हो जाता है और खुजली पैदा करता है। प्राइमरी बिलियरी सिरोसिस, लिवर में पित्त की रुकावट और कुछ दवाओं का साइड इफेक्ट के कारण हो सकता है। अगर खुजली लगातार बनी रहे और क्रीम आदि से आराम न मिले, तो लिवर की जांच करवाएं।

    यह भी पढ़ें- किन लक्षणों से कर सकते हैं हेपेटाइटिस की पहचान और बचाव के तरीके क्या हैं?