Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghee Benefits In Winter: सर्दियों में घी खाने से मिलते हैं अनोखे फायदे, डाइट में ऐसे करें शामिल

    By Saloni UpadhyayEdited By: Saloni Upadhyay
    Updated: Thu, 12 Jan 2023 04:24 PM (IST)

    Ghee Benefits In Winter सर्दियों में घी खाना सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। इसमें मौजूद गुण शरीर को कई बीमारियों से बचाने में सहायक है। सर्दियों की डाइट में आप घी को कई तरह से शामिल कर सकते हैं। आइए जानें घी खाने के फायदे।

    Hero Image
    Ghee Benefits In Winter: सर्दियों में घी खाने के हैं बेमिसाल फायदे

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Ghee Benefits In Winter: सर्द हवाओं से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनना ही काफी नहीं है बल्कि खानपान पर भी ध्यान देना बहुत जरूरी है। सर्दियों में लोग सर्दी-खांसी, जुकाम और अन्य बीमारियों से परेशान रहते हैं। इस मौसम में फिट रहने के लिए आपको ऐसी चीजों का सेवन करना चाहिए, जिससे शरीर में गर्माहट बरकरार रहे और आप मौसमी बीमारियों से बच सकते हैं। सर्दियों की डाइट में आप घी शामिल कर सकते हैं। यह स्वाद बढ़ाने के साथ से सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद है। जी हां, यह शरीर को अंदर से गर्म रखने के साथ कई बीमारियों से बचाता है। आइए जानते हैं, सर्दियों में घी खाने के फायदे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1.इम्युनिटी बढ़ाने में मददगार

    घी में एंटी ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं। इसके सेवन से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है। जिससे आप कई तरह के संक्रमण से बच सकते हैं। सर्दियों के मौसम में सर्दी-जुकाम या अन्य बीमारियों से बचने के लिए आप घी का सेवन कर सकते हैं।

    2.पाचन को रखता है दुरुस्त

    सर्दियों के मौसम में खानपान में बदलाव के कारण पाचन संबंधी समस्या आम है। घी में मौजूद गुण पाचन को बेहतर बनाने में मदद करते हैं।

    3.त्वचा के लिए लाभकारी

    सर्दियों में त्वचा रूखी और बेजान नजर आती है। स्किन को हेल्दी रखना चाहते हैं, तो डाइट में घी शामिल कर सकते हैं।

    4.खांसी से राहत दिलाता है

    सर्दियों में खांसी की समस्या आम है। आप इस समस्या से राहत पाने के लिए घी का सेवन कर सकते हैं। इसमें मौजूद एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण खांसी को दूर करने में सहायक है।

    डाइट में घी को ऐसे करें शामिल

    - गरमागरम रोटी के साथ घी को शामिल कर खा सकते हैं।

    - घर पर हलवा या मिठाई बनाते समय घी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    - सब्जियों को बनाने के लिए तेल की जगह घी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    Disclaimer: लेख में दिए गए सुझाव और टिप्स सिर्फ सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। किसी भी तरह के सवाल या परेशानी हो तो फौरन अपने डॉक्टर से सलाह करें।

    Picture Courtesy: Freepik