Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    30 मिनट की वॉक या 30 मिनट का योग: किससे मिलेंगे सेहत को ज्यादा फायदे? एक क्लिक में समझें

    आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में फिट रहना हर किसी की चाहत है लेकिन सवाल यह उठता है कि 30 मिनट की वॉक ज्यादा फायदेमंद है या 30 मिनट का योग? अगर आप भी इस कन्फ्यूजन में हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। आइए दोनों के फायदों (30 Minute Walk vs 30 Minute Yoga) को समझें और तय करें कि सेहत के लिए क्या ज्यादा बेहतर है।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Mon, 10 Mar 2025 12:35 PM (IST)
    Hero Image
    30 मिनट की वॉक ज्यादा फायदेमंद है या फिर 30 मिनट का योग? (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। 30 Minute Walk vs 30 Minute Yoga: आज की तेज रफ्तार जिंदगी में फिट और हेल्दी रहना किसी चैलेंज से कम नहीं। हर कोई चाहता है कि वह एनर्जेटिक और बीमारियों से दूर रहे, लेकिन सवाल यह उठता है कि इसके लिए कौन सा तरीका सबसे ज्यादा फायदेमंद है – 30 मिनट की वॉक या 30 मिनट का योग?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ लोग मानते हैं कि तेज चाल से चलना यानी वॉकिंग (Walking Health Benefits) दिल के लिए बेहतरीन होती है और तेजी से कैलोरी बर्न करती है। वहीं, दूसरी तरफ कुछ लोग कहते हैं कि योग (Yoga Health Benefits) शरीर और मन दोनों को स्वस्थ रखता है और लंबी उम्र तक फिट रहने में मदद करता है।

    अगर आप भी इस कन्फ्यूजन में हैं कि रोजाना वॉक करना ज्यादा फायदेमंद है या फिर योग, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। यहां हम दोनों के फायदों (Healthy Lifestyle Tips) की गहराई से तुलना करेंगे, ताकि आप अपनी सेहत के लिए बेस्ट ऑप्शन चुन सकें।

    30 मिनट की वॉक: शरीर के लिए क्यों फायदेमंद?

    हार्ट रहेगा हेल्दी

    रोजाना 30 मिनट पैदल चलना दिल की धड़कन को कंट्रोल करता है, ब्लड प्रेशर कम करता है और दिल की बीमारियों का खतरा घटाता है। शोध बताते हैं, कि रोजाना तेज चाल से वॉक करने वालों में हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा 30% तक कम हो जाता है।

    वेट लॉस में मिलेगी मदद

    अगर आप वजन घटाने के लिए आसान और प्रभावी तरीका ढूंढ रहे हैं, तो वॉकिंग बेस्ट ऑप्शन है। एक साधारण वॉक भी 150 से 200 कैलोरी तक बर्न कर सकती है, और अगर आप तेज कदमों से चलते हैं, तो यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।

    हाई ब्लड प्रेशर से राहत

    वॉकिंग ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में मदद करती है और टाइप 2 डायबिटीज का खतरा कम करती है। साथ ही, यह ब्लड प्रेशर को भी नॉर्मल रखने में मददगार है, जिससे स्ट्रोक और अन्य बीमारियों से बचाव होता है।

    मेंटल हेल्थ के लिए वरदान

    अगर आप तनाव, चिंता या डिप्रेशन से जूझ रहे हैं, तो रोज़ाना आधे घंटे की वॉक जादू की तरह असर कर सकती है। वॉकिंग से ब्रेन में एंडोर्फिन हार्मोन रिलीज होता है, जिससे मूड बेहतर होता है और स्ट्रेस कम होता है।

    यह भी पढ़ें- बॉडी को सही शेप में रखने के लिए रोज इतने मिनट करें वॉक, फटाफट कम होने लगेगी शरीर की चर्बी!

    30 मिनट का योग: शरीर और मन दोनों के लिए वरदान

    शरीर को बनाएगा लचीला और मजबूत

    योग करने से मांसपेशियां मजबूत होती हैं, शरीर में लचीलापन बढ़ता है और पोस्चर सुधरता है। यह पीठ दर्द, गर्दन दर्द और जोड़ों के दर्द में भी राहत देता है।

    मानसिक शांति और स्ट्रेस फ्री लाइफ

    योग न केवल शरीर बल्कि दिमाग को भी रिलैक्स करता है। रोजाना योग करने से तनाव और चिंता कम होती है, जिससे मानसिक शांति मिलती है। ध्यान (मेडिटेशन) और प्राणायाम करने से ब्रेन की एक्टिविटी बेहतर होती है, जिससे आप दिनभर एनर्जेटिक और फोकस्ड रहते हैं।

    पाचन तंत्र को बेहतर बनाए

    योग के कुछ आसन जैसे पवनमुक्तासन, भुजंगासन और वज्रासन पाचन क्रिया को सुधारते हैं। अगर आप गैस, एसिडिटी या अपच की समस्या से जूझ रहे हैं, तो योग आपकी मदद कर सकता है।

    इम्युनिटी होगी मजबूत, बीमारियां रहेंगी दूर

    रोजाना योग करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यून सिस्टम मजबूत होता है। इससे सर्दी-जुकाम, एलर्जी और अन्य संक्रमणों से बचाव होता है।

    क्या ज्यादा फायदेमंद है: वॉक या योग?

    अब सवाल आता है कि इन दोनों में से कौन-सा बेहतर ऑप्शन है?

    • अगर आपका मकसद वजन कम करना, दिल की सेहत सुधारना और डायबिटीज जैसी बीमारियों को कंट्रोल करना है, तो वॉकिंग ज्यादा असरदार होगी।
    • अगर आप मानसिक शांति, लचीला शरीर और अंदरूनी मजबूती चाहते हैं, तो योग बेस्ट रहेगा।

    दोनों को मिलाना है बेस्ट ऑप्शन

    अगर आप वॉक और योग दोनों को मिलाकर अपने डेली रूटीन में शामिल करते हैं, तो आपकी सेहत को जबरदस्त फायदा मिलेगा।

    • सुबह 15-20 मिनट योग करें और फिर 20-30 मिनट वॉक करें।
    • हफ्ते में 3 दिन योग और 3 दिन वॉकिंग करें।
    • अगर समय की कमी है, तो किसी एक को चुनें लेकिन इसे नियमित रूप से करें।

    यह भी पढ़ें- रोजाना वॉक करने से कम हो सकते हैं डिप्रेशन के लक्षण, सेहत को मिलते हैं और भी कई फायदे

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।