Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक बार घर पर इस रेस‍िपी से बनाएं Zingy Parcel, बच्‍चों को आएगा बेहद पसंद; तुरंत साफ कर देंगे प्‍लेट

    Updated: Sun, 11 May 2025 04:37 PM (IST)

    आजकल बच्चों को बाहर का खाना पसंद आता है जो सेहत के लिए हानिकारक होता है। अगर आप उन्हें बाहर के खाने से रोकना चाहते हैं तो घर पर ही जिंगी पार्सल बनाएं। यह एक स्वादिष्ट और आसान रेसिपी है जिसे बच्चे बहुत पसंद करेंगे। इसे बनाना भी आसान है।

    Hero Image
    घर पर ऐसे बनाएं Zingy Parce। (Image Credit- Youtube)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। आजकल के बच्‍चों को घर का खाना पसंद नहीं आता है। वे हमेशा बाहर से प‍िज्‍जा, बर्गर या चाट जैसी चीजें खाने की ज‍िद करते हैं। बाहर का खाना अनहेल्दी भी होता है। अगर इसे बच्‍चे खाते हैं तो उन्‍हें नुकसान करता है। आपने होटलाें या फ‍िर कैफे में भी देखा होगा क‍ि लोग अब प‍िज्‍जा के अलावा ज‍िंगी पार्सल (Zingy Parcel) के भी दीवाने हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे वेज और नॉनवेज, दोनों तरह से बनाया जा सकता है। जिंगी पार्सल का स्वाद भी बेहद उम्दा लगता है। ऐसे में अगर आप बच्‍चों को बाहर का खाने से रोकना चाहती हैं तो घर पर ही कैफे स्‍टाइल ज‍िंगी पार्सल बनाकर उन्‍हें ख‍िला सकती हैं। इसका स्‍वाद आपके बच्‍चाें को बेहद पसंद आएगा। वे बाहर का खाना भी भूल जाएंगे। हर रोज आपसे घर पर ही इसे बनाने की ज‍िद करेंगे। आज हम आपको वेज ज‍िंगी पार्सल की आसान रेस‍िपी बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से-

    ज‍िंगी पार्सल क्या है?

    ये एक प्रकार का छोटा बंद पिज्‍ज जैसा स्नैक है। इसमें अंदर चीज और पनीर की स्पाइसी स्टफिंग होती है। यह खाने में बेहद स्वादिष्ट लगता है।

    इसे बनाने के ल‍िए सामग्री

    डो तैयार करें

    • मैदा- 1 कप
    • सूखा यीस्ट- 1 छोटा चम्मच
    • चीनी- 1 छोटा चम्मच
    • नमक- स्वादानुसार
    • तेल- 1 बड़ा चम्मच
    • गुनगुना पानी- आवश्यकतानुसार

    स्टफिंग के लिए

    • उबले आलू- 1 या 2
    • पनीर- ½ कप (कद्दूकस किया हुआ)
    • उबले हुए कॉर्न- ¼ कप
    • शिमला मिर्च- बारीक कटी हुई
    • चीज क्यूब्स- 2 (कद्दूकस करें)
    • चिली फ्लेक्स, ऑरिगेनो- स्वादानुसार
    • नमक- स्वादानुसार
    • ज‍िंगी सॉस या मिक्स मेयोनीज-टमाटर सॉस

    यह भी पढ़ें: अब किचन बनेगा आपका फेवरेट रेस्टोरेंट, घर पर बनाएं 5 तरह की खीर, स्वाद ऐसा क‍ि हर कोई हो जाएगा दीवाना

    इसे बनाने की विधि

    • सबसे पहले गुनगुने पानी में यीस्ट और चीनी मिलाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
    • अब मैदा में नमक और तेल मिलाएं। यीस्ट वाला मिश्रण डालकर नर्म आटा गूंध लें।
    • इसे 1 घंटे के लिए ढककर गर्म जगह पर रख दें ताकि आटा फूल जाए।
    • इसके बाद एक बर्तन में उबले आलू, पनीर, कॉर्न, शिमला मिर्च, मसाले और चीज मिलाएं।
    • थोड़ा सा मेयोनीज या ज‍िंगी पार्सल का सॉस मिलाकर मसालेदार स्टफिंग तैयार करें।
    • अब फूले हुए आटे को छोटे-छोटे भागों में बांटें और बेल लें।
    • बीच में स्टफिंग रखें और किनारों को ऊपर लाकर पार्सल का शेप दें (छोटे पोटली जैसे)।
    • ऊपर से दूध या बटर ब्रश करें ताकि बेक करने के बाद रंग अच्छा आए।
    • ओवन को 180°C पर प्रीहीट करें और पार्सल को 15 से 20 मिनट तक गोल्डन ब्राउन होने तक बेक कर लें।
    • अगर ओवन नहीं है, तो आप इन्हें ढंके हुए तवे पर धीमी आंच पर सेक भी सकते हैं।

    कैसे परोसें?

    गरमागरम ज‍िंगी पार्सल को हरी चटनी, मयोनीज या टमैटो सॉस के साथ परोस सकते हैं। इन्हें आप शाम की चाय के साथ भी सर्व कर सकते हैं या बच्चों के टिफिन में भी रख सकते हैं। ये बच्‍चों के साथ-साथ बड़ों को भी पसंद आएगा।

    यह भी पढ़ें: Bada Mangal पर हनुमान जी को लगाएं भंडारे वाली पूड़ी-सब्‍जी का भोग, खुश हो जाएंगे बजरंगबली; जानें रेस‍िपी