Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करेले की सब्जी भले न भाती हो, लेकिन आप चाव से खाएंगे इसका अचार; बनाने का तरीका भी है काफी आसान

    Updated: Tue, 21 Jan 2025 06:44 PM (IST)

    करेले की सब्जी का नाम सुनते ही कई लोगों के मुंह में पानी आ जाता है तो कई लोग इसे कड़वा और खाने में बेस्वाद मानते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि करेले का अचार (Karela Pickle) न सिर्फ स्वादिष्ट बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है? जी हां करेले का अचार खाने से कई बीमारियों से बचा जा सकता है। आइए जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी।

    Hero Image
    इस स्पेशल रेसिपी से बनाएं करेले का अचार (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Karela Pickle: करेले का अचार न सिर्फ खाने में एक अनोखा स्वाद जो़ड़ता है, बल्कि इसमें कई पोषक तत्व भी मौजूद होते हैं। करेला विटामिन सी, बीटा-कैरोटीन और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जो आपकी इम्युनिटी को बढ़ाने में मदद करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा, इसमें मौजूद फाइबर पाचन को बेहतर बनाता है और वजन कम करने में भी मदद कर सकता है। आइए आपको बताते हैं इसे बनाने की आसान रेसिपी (Homemade Indian Pickle)।

    करेले का अचार बनाने की आसान रेसिपी

    करेले का अचार बनाना उतना मुश्किल नहीं है जितना आप सोचते हैं। बस कुछ आसान सामग्री और थोड़ा-सा समय निकालकर आप घर पर ही स्वादिष्ट करेले का अचार बना सकते हैं।

    सामग्री:

    500 ग्राम करेला

    1/2 कप सरसों का तेल

    4 छोटी चम्मच राई या पीली सरसों

    2 छोटी चम्मच जीरा

    2 छोटी चम्मच मैथी दाना

    1/4 छोटी चम्मच हींग पाउडर

    1 छोटी चम्मच अजवायन

    3 छोटी चम्मच नमक

    1 छोटी चम्मच हल्दी पाउडर

    1/2 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर

    1/4 छोटी चम्मच गरम मसाला

    1/2 छोटी चम्मच सौंफ पाउडर

    1/4 छोटी चम्मच काला नमक (ऑप्शनल)

    यह भी पढ़ें- अमरूद तो बहुत खाए होंगे लेकिन कभी चखा है इसके अचार का स्वाद, इस सीजन जरूर ट्राई करें ये यूनिक रेसिपी

    विधि:

    • सबसे पहले करेले को धोकर अच्छी तरह साफ कर लें। दोनों सिरे काटकर फेंक दें। अब करेले को अपनी पसंद के अनुसार लंबे या छोटे टुकड़ों में काट लें।
    • कुछ लोग करेले की कड़वाहट कम करने के लिए उन्हें थोड़ी देर उबालते हैं। आप भी चाहें तो करेले को नमक डालकर पानी में 5-7 मिनट तक उबाल सकते हैं और फिर ठंडा पानी से धोकर पानी निकाल सकते हैं।
    • एक कड़ाही में सरसों का तेल गरम करें। इसमें राई, जीरा, मैथी दाना और हींग डालकर तड़का लगाएं। अब हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला और सौंफ पाउडर डालकर 30 सेकंड तक भूनें।
    • कढ़ाई में कटे हुए करेले डालकर नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएं। मध्यम आंच पर 5-7 मिनट तक लगातार चलाते हुए भूनें। करेले थोड़े नरम होने चाहिए।
    • गैस बंद कर दें और कढ़ाई को ठंडा होने दें। ठंडा होने पर इसमें काला नमक (अगर इस्तेमाल कर रहे हैं) मिलाएं।
    • फिर एक साफ और सूखे कांच के जार में अचार को भरें और जार को अच्छी तरह बंद कर दें। अचार को कमरे के तापमान पर या रेफ्रिजरेटर में स्टोर करें।

    स्पेशल टिप्स

    • करेले को काटने के बाद नमक छिड़ककर 15-20 मिनट के लिए रख दें। इससे कड़वाहट कम होगी।
    • आप अपनी पसंद के अनुसार अन्य मसाले जैसे धनिया पाउडर, अजवाइन आदि भी डाल सकते हैं।
    • सरसों के तेल के अलावा आप मूंगफली का तेल या सूरजमुखी का तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • अगर आप थोड़ी मिठास पसंद करते हैं, तो आप अचार में थोड़ा सा गुड़ या चीनी भी मिला सकते हैं।

    करेले का अचार क्यों है खास?

    करेला विटामिन सी, आयरन, मैग्नीशियम और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है। ये सभी पोषक तत्व हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी हैं। करेले का अचार खाने से पाचन क्रिया दुरुस्त रहती है, डायबिटीज कंट्रोल में रहता है और इम्युनिटी मजबूत होती है। इसके अलावा, करेले में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से लड़ने में मदद करते हैं।

    यह भी पढ़ें- सर्दियों में जरूर पिएं 6 तरह की कांजी, इम्युनिटी बनेगी मजबूत और गट हेल्थ में भी होगा सुधार

    comedy show banner
    comedy show banner