Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में खाए जाते हैं ये फेमस विंटर स्पेशल डिशेज, आप भी जरूर करें ट्राई

    Updated: Thu, 16 Jan 2025 08:29 AM (IST)

    सर्दियों में खाने (Winter Foods) का अलग मजा होता है और इसे बढ़ाने के लिए दुनियाभर में अलग अलग तरह की खास डिशेज बनाई जाती हैं जिन्हें सर्दियों को देखते ...और पढ़ें

    Hero Image
    सर्दियों में जरूर ट्राई करें ये डिशेज (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Winter Foods: सर्दियों का मौसम मतलब गरमागरम और टेस्टी डिशेज का आनंद लेने का समय होता है। ऐसे में हर देश की अपनी अनूठी परंपराएं और डिशेज होती हैं, जो इस ठंडे मौसम में शरीर को गर्म रखती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही, ये टेस्ट बड्स के लिए भी किसी स्वर्ग से कम नहीं होते। ये डिशेज न केवल पोषण से भरपूर होती हैं, बल्कि सर्दियों के अनुभव को और भी खास बनाती हैं। आइए जानते हैं दुनिया के ऐसे ही कुछ विंटर स्पेशल डिशेज के बारे में।

    गाजर का हलवा (भारत)

    भारत में सर्दियों की यह स्वीट डिश बेहद लोकप्रिय है। गाजर, दूध, घी और चीनी से बनने वाला गाजर का हलवा एनर्जी और गर्माहट से भरपूर होता है। इसे त्योहारों और खास मौकों पर बड़े चाव से खाया जाता है, खासकर सर्दियों में।

    यह भी पढ़ें: सर्दियों में जरूर लें गुड़ से बनी इन मिठाइयों का आनंद, कड़ाके की ठंड में भी शरीर रहेगा गर्म

    बोर्श (यूक्रेन)

    चुकंदर, गोभी और मीट से बना यह गाढ़ा सूप सर्दियों के लिए परफेक्ट है। इसका गहरा लाल रंग और मसालों का संतुलित स्वाद ठंडे मौसम में गर्माहट का एहसास कराता है।

    प्याज का सूप (फ्रांस)

    फ्रांस में सर्दियों के दौरान प्याज का सूप बेहद लोकप्रिय है। यह कैरमेलाइज्ड प्याज, चीज और ब्रेड से तैयार किया जाता है और ठंड में एक बेस्ट कम्फर्टिंग डिश है।

    गौलाश (हंगरी)

    हंगरी का यह पारंपरिक स्टू बीफ, आलू और लाल मिर्च से बनाया जाता है। इसका मसालेदार और भरपूर स्वाद ठंड में गर्माहट और ऊर्जा देता है।

    फो (वियतनाम)

    वियतनाम का यह नूडल सूप हड्डियों के शोरबे, मीट और जड़ी-बूटियों के साथ तैयार किया जाता है। यह ठंड में शरीर को गर्म रखने का बेहतरीन विकल्प है।

    चुरोस और चॉकलेट (स्पेन)

    स्पेन में सर्दियों में चुरोस और हॉट चॉकलेट का आनंद लिया जाता है। तले हुए चुरोस को स्वीट चॉकलेट सॉस में डुबोकर खाने का एक्सपीरियंस ठंड में खास होता है।

    फोंडू (स्विट्जरलैंड)

    स्विट्जरलैंड की ये डिश मेल्टेड चीज से तैयार की जाती है। यहां ब्रेड को गर्म चीज में डुबोकर खाने की परंपरा सर्दियों में बेहद लोकप्रिय है।

    टार्टेलिनी इन ब्रॉडो (इटली)

    सर्दियों में यह सूप इटली में काफी पसंद किया जाता है। चीज और मीट से भरे टार्टेलिनी पास्ता को गर्म करी में परोसा जाता है।

    चिकन टॉर्टिला सूप (मैक्सिको)

    मेक्सिको का यह तीखा सूप चिकन, टॉर्टिला चिप्स और मसालों से भरपूर होता है। इसका गर्म और टेस्टी प्लेवर ठंड में आराम पहुंचाता है।

    हॉट पॉट (चीन)

    चीन की यह ट्रेडिशनल डिश सर्दियों में परिवार और दोस्तों के साथ खाने के लिए बेस्ट है। इसमें सब्जियां, मीट और मसालों को गर्म करी में पकाया जाता है।

    यह भी पढ़ें: सर्दियों में जरूर पिएं 6 तरह की कांजी, इम्युनिटी बनेगी मजबूत और गट हेल्थ में भी होगा सुधार