अचार का नाम सुनते ही मुंह में क्यों आ जाता है पानी? आपके दिमाग से जुड़ा है ये सीक्रेट
Food And Brain Connection आचार का नाम सुनते ही मुंह में पानी आना एक आम बात है। खट्टे तीखे और मसालेदार स्वाद के कारण हमारी लार ग्रंथियां (Salivary glands) तुरंत एक्टिव हो जाती हैं जिससे मुंह में पानी भर आता है। अब जब आप आचार के बारे में सोचें और मुंह में पानी आए तो समझ जाइए कि यह सिर्फ स्वाद नहीं हमारे शरीर की स्वाभाविक प्रक्रिया का हिस्सा है।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हम भारतीय लाेगों को खट्टी चीजें खाना बेहद पसंद होता है। नींबू हो या अचार, या कोई खट्टा फल, हर कोई चटकारे ले-लेकर खाता है। गर्मी का मौसम शुरू होते ही लोगों के घर में अचार बनाए जाने लगते हैं। इसकी खूशबू इतनी तेज होती है कि दूर से आ रहे लोगों को भी भा जाती है। हालांकि कभी आपने गौर किया है कि अचार देखते ही या इसका नाम सुनते ही मुंह में पानी क्यों आ जाता है? अचार या नींबू का नाम आते ही मन अच्छा हो जाता है?
हमारी फूड हैबिट से जुड़े इन सभी सवालों के जवाब भी खाने की इन चीजों में ही छिपे हैं। दरअसल खाने-पीने की चीज़ों में कई ऐसे माइक्रोन्यूट्रिएंट तत्व पाए जाते हैं, जो तनाव और बेचैनी को कम करने में मददगार होते हैं। इसी वजह से कुछ चीजें खाने के बाद हमें खुशी का एहसास कराती हैं। इन्हें बार-बार खाने की इच्छा होती है। हालांकि इनके वैज्ञानिक कारण भी होते हैं।
स्वाद और लार (Saliva) का संबंध
हमारा शरीर अलग-अलग स्वाद पर अलग-अलग रिएक्ट करता है। खट्टे, तीखे और चटपटे स्वाद वाली चीजें लार ग्रंथियों (salivary glands) को उत्तेजित करती हैं। आचार में अक्सर नींबू, इमली, सिरका और मसाले मिलाए जाते हैं। इससे हमारी salivary glands एक्टिव हो जाती हैं। इससे मुंह में पानी आ जाता है।
हम जब भी कुछ तीखी या खट्टी चीजें खाते हैं, उसके बारे में सोचते हैं या सूंघते हैं तो हमारा दिमाग उसे खाने और पचाने के लिए पहले से तैयार करने लगता है। ये भी एक कारण है कि इन चीजों को देखते ही लार आना शुरू हाे जाता है। आपको बता दें कि इंडिया में जब भी अचार बनाया जाता है तो इसमें कई तरह के मसाले मिलाए जाते हैं।
मसालों का होता अहम रोल
उनमें लाल मिर्च, सरसों, हल्दी और मेथी प्रमुख होते हैं। ये सभी मसाले स्वाद को बढ़ाने के साथ-साथ हमारी स्वादेंद्रियों (sense of taste) को भी उत्तेजित करते हैं। जब जीभ मसालों के स्वाद को पहचानती है तो हमारा दिमाग तुरंत लार बनाने के संकेत दे देता है। यही कारण है कि आचार के बारे में सोचते ही मुंह में पानी आ जाता है।
अचार खाने के फायदे
- वेट लॉस के लिए आपको एक बार अचार भी खाकर देखना चाहिए। अचार में बहुत से ऐसे मसाले होते हैं जो आपकी डाइट में मौजूद फैट को तोड़ने में मदद करते हैं।
- प्रेग्नेंसी में महिलाओं को अचार खाने से कमजोरी महसूस नहीं होती है।
- अचार में काफी मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं। ये आपकी स्किन से लेकर लेकर आपके बालों के लिए भी फायदेमंद हो सकते हैं।
अचार खाने के नुकसान
- अचार खाने से कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का खतरा बना रहता है।
- सूजन की समस्या हो सकती है।
- हाई ब्लड प्रेशर का रिस्क बढ़ जाता है।
यह भी पढ़ें: सिर्फ टेस्टी ही नहीं गुणों का भंडार भी है लहसुन का अचार, इस रेसिपी से करेंगे तैयार तो सफाचट हो जाएगा जार
यह भी पढ़ें: खाने के स्वाद को दोगुना कर देता है आलू का अचार, हर कोई नहीं जानता इसे बनाने का तरीका
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।