Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्टी में आए मेहमानों के लिए ढूंढ रहे हैं परफेक्ट स्टाटर, तो बनाएं स्वादिष्ट Tandoori Chicken Puffs

    चिकन नॉन-लवर्स की पहली पसंद होती है। लोग इसे कई तरह से अपनी डाइट में शामिल करते हैं। आमतौर पर चिकन को बिरयानी करी मोमोज आदि में इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि इससे कुछ नई डिशेज भी बनाई जा सकती हैं। अगर आप भी चिकन से कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो इस बार Tandoori Chicken Puffs जरूर बनाएं।

    By Harshita Saxena Edited By: Harshita Saxena Updated: Tue, 02 Jul 2024 05:55 PM (IST)
    Hero Image
    घर पर बनाए स्वादिष्ट Tandoori Chicken Puffs (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। चिकन लगभग हर नॉन लवर्स का फेवरेट होता है। इसका स्वाद कई लोगों को भाता है। यही वजह है कि बात जब भी नॉन-वेज खाने की आती है, तो सबसे पहले चिकन का ही नाम लिया जाता है। चिकन की इसी लोकप्रियता के चलते लोग अलग-अलग तरह से इसे खाना पसंद करते हैं। चिकन बिरयानी, चिकन करी, चिकन मोमोज आदि तो सभी ने खाए होंगे, लेकिन क्या आपने कभी तंदूरी चिकन पफ्स खाए हैं। यह चिकन से बनने का एक बेहद स्वादिष्ट और अनोख स्नैक है, जिसे आप किसी पार्टी आदि के लिए बना सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी इस बार घर पर पार्टी आयोजित करने जा रहे हैं और मेहमानों के लिए कुछ अलग, नया और स्वादिष्ट ट्राई करना चाहते हैं, तो एक बार Tandoori Chicken Puffs जरूर बनाएं। यहां जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी-

    यह भी पढ़ें-  अब ब्रेकफास्ट की टेंशन होगी खत्म, हफ्ते के सात दिन ट्राई करें ये सात हेल्दी ब्रेकफास्ट रेसिपीज

    सामग्री

    • 300 ग्राम बोनलेस चिकन
    • 2 बड़े चम्मच दही
    • 1 बड़ा चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट
    • 1 बड़ा चम्मच तंदूरी मसाला
    • 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस
    • 1/2 छोटा चम्मच हल्दी
    • 1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
    • 1 बड़ा चम्मच तेल
    • 1 अंडा
    • 1-2 पफ पेस्ट्री शीट
    • नमक स्वादानुसार

    बनाने का तरीका

    • तंदूरी चिकन पफ बनाने के लिए सबसे पहले तंदूरी चिकन फिलिंग तैयार करें।
    • स्टफिंग तैयार के लिए एक बाउल में दही, तंदूरी मसाला, अदरक-लहसुन का पेस्ट, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर और नींबू का रस डालें।
    • अब इसमें बोनलेस चिकन के टुकड़े डालें और अच्छी तरह मिलाकर इसे कम से कम आधे घंटे के लिए मैरिनेट होने दें।
    • एक बार हो जाने पर, इसे तेल छिड़के हुए पैन में पकाएं और फिर एक तरफ रख दें।
    • अब, पफ पेस्ट्री शीट लें और उन्हें छोटे आयतों में काट लें।
    • इसके बाद तैयार तंदूरी चिकन फिलिंग को प्रत्येक के बीच में रखें और सभी किनारों को अच्छी तरह से मोड़ें। ध्यान रखें कि यह सभी तरफ से ठीक से सील हो।
    • अब सभी पफ्स के ऊपर एक फेंटा हुआ अंडा लगाएं और प्री-हीट ओवन में 180 डिग्री पर लगभग 20 मिनट तक या पूरी तरह पक जाने तक बेक करें।
    • अंत में अपनी मनपसंद चटनी के साथ गरमागरम परोसें।

    यह भी पढ़ें-  अदरक वाली चाय के साथ 'काले चने की कचरी', बारिश के मौसम में है स्नैक्स का जबरदस्त कॉम्बिनेशन