Move to Jagran APP

Chicken Barley Soup: खांसी और गले की खराश से राहत दिलाएगा चिकन बार्ले सूप, जानें इसके फायदे और आसान रेसिपी

बदलते मौसम और बढ़ते प्रदूषण में हेल्दी रहने के लिए जरूरी है कि आपकी इम्युनिटी मजबूत हो। आप अपने खानपान में सही बदलाव कर खुद को हेल्दी बना सकते हैं। अगर आप भी अपनी प्रतिरक्षा प्रणाली बढ़ाने के लिए कोई बढ़िया विकल्प खोज रहे हैं तो Chicken Barley Soup बिल्कुल परफेक्ट होगा। आइए जानते हैं इसके फायदे और इसे बनाने का तरीका-

By Harshita SaxenaEdited By: Harshita SaxenaUpdated: Sun, 05 Nov 2023 02:37 PM (IST)
Hero Image
सर्दी-खांसी से बचाएगा चिकन बार्ले सूप, जानें इसकी रेसिपी

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। तेजी से बढ़ रहे प्रदूषण की वजह से सांस लेना तक मुश्किल हो रहा है। दिल्ली-एनसीआर बीते चार दिनों से धुंध की चादर में लिपटा हुआ है। खराब होती एयर क्वालिटी की वजह से कई लोगों को आंखों जलन, सीने दर्द और सांस लेने तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा मौसम में बढ़ी ठंडक की वजह से कुछ लोग को लगातार खांसी और गले की खराश से भी परेशान हैं। ऐसे में इस खराब वातावरण में खुद को हेल्दी रखने के लिए चिकन बार्ले सूप को डाइट का हिस्सा बना सकते हैं।

प्रदूषण के बढ़ते स्तर, हवा में धुंध के साथ रेस्पिरेटरी से जुड़ी परेशानी, सर्दी, खांसी और बुखार आदि से खुद को बचाव करने के लिए मजबूत इम्युनिटी होना बेहद जरूरी है। ऐसे में बदलते मौसम और प्रदूषण में आपको हेल्दी बनाए रखने में चिकन बार्ले सूप काफी मददगार साबित होगा। आइए जानते हैं इसके कुछ फायदे और इसे बनाने का तरीका-

यह भी पढ़ें- सिर्फ चॉकलेट-मिठाई ही नहीं, रोज खाई जाने वाले इन फूड आइटम्स में भी छिपी है चीनी

चिकन बार्ले सूप के फायदे

लीन प्रोटीन, फाइबर और जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर यह सूप स्वादिष्ट होने के साथ-साथ हेल्दी भी है। यह सूप प्रतिरक्षा को बढ़ावा देने में मदद करता है। चिकन शोरबा में सिस्टीन नामक अमीनो एसिड होता है, जो बलगम कम करने में मदद करता है और तेजी से ठीक होने में मदद कर सकता है। इसके अलावा एंटीऑक्सिडेंट, प्रोटीन, मसालों और जड़ी-बूटियों से भरपूर होने की वजह से यह बुखार, सर्दी-खांसी और धुंध के दुष्प्रभावों से लड़ने में भी मदद कर सकता है। आप नीचे दिए गए तरीके से इसे आसानी से घर पर तैयार कर सकते हैं।

​बार्ले चिकन सूप बनाने के लिए सामग्री

  • 1 कप बार्ले यानी जौ
  • 450 ग्राम चिकन
  • 1 बड़ा प्याज
  • 2 गाजर
  • 5 लहसुन की कलियां
  • 1 इंच अदरक
  • 1 तेज पत्ता
  • 1 इंच दालचीनी
  • 1 चुटकी जायफल
  • 1 चम्मच सूखा अजवायन
  • 4 कप पानी
  • नमक और काली मिर्च स्वादानुसार
  • तलने के लिए जैतून का तेल
  • स्वादानुसार मक्खन
  • हरा धनिया।

ऐसे में बनाएं ​बार्ले चिकन सूप

  • ​बार्ले चिकन सूप बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़ा बर्तन लें और उसमें मध्यम आंच पर थोड़ा सा जैतून का तेल गर्म करें।
  • अब इसमें कटा हुआ प्याज, कसा हुआ अदरक और लहसुन डालकर पारदर्शी होने तक भूनें।
  • इस बीच चिकन को अच्छे से धोकर टुकड़ों में काट लें और उन्हें बर्तन में डालकर पकाते रहें। फिर गाजर डालें और धीमी आंच पर पकाएं।
  • अब जौ को धोकर इसमें थोड़ा पानी डालें। इसके बाद बर्तन में तेज पत्ता, सूखी अजवायन डालकर एक साथ पकाएं और फिर तेजपत्ता हटा दें।
  • सूप को धीमी आंच पर पकाएं और फिर मसाले, नमक, काली मिर्च डालें। अब इसे तब तक पकाएं जब तक सूप की बनावट थोड़ी गाढ़ी न हो जाए।
  • सूप गाढ़ा होने पर आंच बंद कर दें। इसके बाद हरा धनिया और मक्खन डालकर गरमागरम सूप का मजा लें।

यह भी पढ़ें- मुश्किल लग रहा है वीगन डाइट फॉलो करना? तो जानें आपके फेवरिट फूड्स का वीगन विकल्प

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Picture Courtesy: Freepik