Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक ही तरह की सब्जी खाकर ऊब गया है मन, तो इस आसान रेसिपी से झटपट बनाएं दही-आलू

    Updated: Mon, 21 Apr 2025 05:13 PM (IST)

    अगर आप भी रोज-रोज वही बोरिंग सब्जियां खाकर बोर हो गए हैं और कुछ चटपटा और नया ट्राई करना चाहते हैं तो यह रेसिपी आपके लिए ही है! Dahi-Aloo एक ऐसी डिश है जो बनाने में बेहद आसान है और स्वाद में लाजवाब। यह झटपट तैयार हो जाती है और आपके बोरियत भरे खाने में एक नया ट्विस्ट लाती है। तो चलिए बिना देर किए जानते हैं इसकी आसान रेसिपी।

    Hero Image
    Dahi Aloo Recipe: दही-आलू बनाने के लिए फॉलो करें ये आसान रेसिपी (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हर दिन वही लौकी, तोरई, भिंडी और परवल देखकर जब आपका मन भी मुंह मोड़ने लगे, तो समझ जाइए कि खाने में थोड़ा ट्विस्ट लाना बेहद जरूरी है। कुछ ऐसा जो झटपट बन जाए, स्वाद में लाजवाब हो और गर्मियों के मौसम में उसे खाकर ताजगी का एहसास भी हो, तो क्यों न इस बार आप दही-आलू ट्राई करें?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, दही-आलू एक ऐसी सब्जी है जो हल्की भी है, टेस्टी भी और पेट पर भी भारी नहीं पड़ती। इसे आप लंच में गरम-गरम रोटियों के साथ या डिनर में जीरे वाले चावल के साथ मजे से खा सकते हैं। आइए, जानते हैं इसे बनाने की आसान और झटपट वाली रेसिपी।

    दही-आलू बनाने के लिए सामग्री

    • 2-3 मीडियम शेप के उबले हुए आलू, टुकड़ों में कटे हुए
    • 1 कप ताजा दही
    • 1/2 चम्मच जीरा
    • 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर
    • 1/2 चम्मच धनिया पाउडर
    • 1/4 चम्मच लाल मिर्च पाउडर (स्वादानुसार)
    • 1/4 चम्मच गरम मसाला
    • हरी मिर्च, बारीक कटी हुई (स्वादानुसार)
    • हरा धनिया, बारीक कटा हुआ
    • नमक स्वादानुसार
    • तेल या घी, 1 चम्मच

    यह भी पढ़ें- तपती गर्मी में भी आपका किचन रहेगा कूल-कूल, इन 5 टिप्स से खाना बनाते वक्त नहीं होंगे पसीने से तरबतर

    दही-आलू बनाने की विधि

    • सबसे पहले एक कड़ाही या पैन में तेल या घी गरम करें।
    • जब तेल गरम हो जाए, तो उसमें जीरा डालें और उसे चटकने दें।
    • अब इसमें हल्दी पाउडर डालकर हल्का सा भून लें।
    • कटे हुए उबले आलू डालें और उन्हें मध्यम आंच पर हल्का सुनहरा होने तक भूनें।
    • एक अलग कटोरी में दही को अच्छी तरह से फेंट लें ताकि वह चिकना हो जाए।
    • अब दही में धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला और नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें।
    • भुने हुए आलू में दही का मिश्रण डालें और हल्के हाथों से मिलाएं ताकि आलू टूटे नहीं।
    • आंच को धीमी कर दें और सब्जी को 2-3 मिनट तक पकने दें, ताकि दही का स्वाद आलू में अच्छी तरह से समा जाए। ध्यान रहे कि दही फटे नहीं, इसलिए इसे लगातार चलाते रहें।
    • अगर आपको ग्रेवी थोड़ी पतली चाहिए, तो आप थोड़ा सा पानी मिला सकते हैं, लेकिन इसे ज्यादा न पकाएं।
    • अंत में बारीक कटी हरी मिर्च और हरा धनिया डालकर अच्छी तरह मिला लें।
    • गरमागरम दही-आलू की सब्जी को रोटी, पराठा या चावल के साथ परोसें।

    यह दही-आलू की सब्जी न केवल बनाने में आसान है, बल्कि यह स्वाद में भी बहुत रिफ्रेशिंग होती है। दही की खटास और मसालों का चटपटापन मिलकर इसे एक बेहतरीन डिश बनाते हैं। तो अगली बार जब आपका मन एक ही तरह की सब्जी खाकर ऊब जाए, तो इस आसान रेसिपी को जरूर आजमाएं।

    यह भी पढ़ें- अब बाजार की नमकीन को कहें अलविदा! घर पर मिनटों में बन जाएगी क्रिस्पी Aloo Bhujia, नोट करें रेसिपी