Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सब्जी में हो गया है बहुत ज्यादा तेल, तो इन तरीकों से निकालें एक्स्ट्रा ऑयल

    Updated: Wed, 18 Dec 2024 07:00 PM (IST)

    खाने में अधिक तेल का इस्तेमाल करना सेहत के लिए हानिकारक होता है। ये कोलेस्ट्रॉल का खतरा बढ़ाता है जो हार्ट हेल्थ के लिए खतरा है। हालांकि किसी डिश को बनने के बाद एक्स्ट्रा तेल निकालना एक मुश्किल काम है। इस मुश्किल काम को आसान बनाने के लिए अपनाएं कुछ ऐसे ट्रिक्स जिससे आसानी से डिशेज में मौजूद एक्स्ट्रा तेल को निकाला जा सके।

    Hero Image
    इन तरीकों से निकालें सब्जी से ज्यादा तेल (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। खाना बनाते समय गलतियां करना आम बात है। कई बार खाने में कभी नमक तो कभी मिर्च ज्यादा हो जाती है। इसी तरह कई बार सब्जी में तेल ज्यादा हो जाता है। अगर एक्स्ट्रा तेल किसी डिश में पड़ जाए, तो ये हार्ट हेल्थ के लिए बेहद खतरनाक है। ये ट्राईग्लिसराइड और बैड कोलेस्ट्रॉल के लेवल को बढ़ाता है, जिससे स्ट्रोक, ब्लॉकेज और ब्लड प्रेशर का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में किसी तैयार खाने में से तेल निकालना सुनने में असंभव-सा लगता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्राइड फूड्स या ग्रेवी वाली सब्जी से एक्स्ट्रा तेल निकालना फिर भी संभव है, लेकिन अगर किसी केक जैसे बेकरी आइटम में तेल एक्स्ट्रा हो गया है तो इसे निकालना संभव नहीं है। सब्जी और फ्राइड फूड्स से भी तेल निकालना इतना आसान काम नहीं है, लेकिन इस मुश्किल काम को आसान बनाने के लिए अपनाएं कुछ ऐसे ट्रिक्स और टिप्स जो कि तैयार डिश में से भी एक्स्ट्रा तेल खींच कर बाहर निकाल सके। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ ट्रिक्स-

    यह भी पढ़ें-  K-Drama के साथ लोगों में छा रहा है कोरियन डिशेज का क्रेज, आप भी जरूर चख कर देखें इनका स्वाद

    बर्फ से निकालें

    एक कटोरी में पानी डालें, इसके अंदर चम्मच डालें। फिर इसे फ्रीजर में बर्फ जमने तक रख दें। जब कटोरी में बर्फ जम जाए तो इसे कटोरी के ही आकार में बाहर निकालें। चम्मच एक हैंडल की तरह इसमें से निकलेगा जिसे आप करी में बर्फ डालने के लिए इस्तेमाल करें। चम्मच का हैंडल पकड़ कर जमी हुई बर्फ को करी में डिप करें। एक्स्ट्रा तेल इस कटोरी नुमा बर्फ पर जम जाएगा। इस तेल को बाहर निकाल कर फेंक दें। इस प्रक्रिया को कई बार दोहराएं और सारा एक्स्ट्रा तेल निकाल लें।

    ब्लॉट पेपर का इस्तेमाल करें

    फ्राइड चीजों के ऊपर ब्लॉट पेपर रख कर एक्स्ट्रा तेल निकाला जा सकता है। अगर सब्जी से तेल निकालना है तो ब्लॉट पेपर की एक बॉल बनाएं और इसमें डाल दें। जब ये एक्स्ट्रा तेल सोख ले, तो बॉल को बाहर निकाल कर फेंक दें।

    उबालें

    सब्जी को उबालें जिससे एक्स्ट्रा तेल उठ कर ऊपर की तरफ आ जाए। फिर चम्मच से इसे निकाल दें।

    ब्रेड का टुकड़ा

    ब्रेड की एक स्लाइस सब्जी में डालें और फिर निकाल दें। ये एक्स्ट्रा तेल को सोख लेगा।

    रेफ्रिजरेट

    सूप, सब्जी या जिस भी डिश में अधिक तेल पड़ गया हो उसे फ्रीजर में रेफ्रिजरेट कर दें। इससे एक्स्ट्रा तेल ऊपर की सतह पर जम जाएगा।

    कॉर्न फ्लोर या बेसन डालें

    कुछ लोग एक्स्ट्रा तेल वाली ग्रेवी में थिकनिंग एजेंट जैसे कॉर्न फ्लोर या बेसन मिलाते हैं जिससे ग्रेवी थिक हो जाए तो एक्स्ट्रा ऑयल इसमें अलग से न दिखे। लेकिन ये तेल की मात्रा को कम नहीं करता है।

    यह भी पढ़ें-  बेसन में बार-बार लग जाते हैं कीड़े, तो इसे लंबे समय तक ताजा रखने के लिए आजमाएं 8 आसान ट्रिक्स