Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनियाभर पसंद की जाती हैं अलग-अलग देशों की 6 ड्रिंक्स, आप भी एक बार जरूर लें इनका मजा

    Updated: Sun, 23 Mar 2025 08:20 PM (IST)

    दुनिया में हर एक देश की अपनी कुछ खासियत होती है। खानपान से लेकर रहन-सहन तक हर एक चीज का अपना खास महत्व होता है। इन्हीं में से एक अलग-अलग देशों में मशहूर ड्रिंक्स है जो सिर्फ अपने स्वाद के लिए नहीं बल्कि अपने सांस्कृतिक महत्व के लिए भी जाने जाते हैं। आइए जानते हैं इन ड्रिंक्स के बारे में।

    Hero Image
    एक बार जरूर ट्राई करें इन देशों की मशहूर ड्रिंक्स (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया भर में सभी देशों की अपनी खास संस्कृति, परंपरा और खानपान होता है। इन्हीं में से एक हैं, देशों की मशहूर ड्रिंक्स, जो न सिर्फ अपने स्वाद बल्कि उनकी सांस्कृतिक पहचान और इतिहास के लिए भी मशहूर होते हैं। जैसे पानी हमारे जीवन का आधार है, जबकि चाय और कॉफी ऊर्जा देती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जूस विटामिन से भरपूर होते हैं और हर्बल-टी शरीर को डीटॉक्स करती है। इसी तरह ड्रिंक्स उत्सव और परंपराओं का हिस्सा हैं। विभिन्न मौसमों में गर्म या ठंडे ड्रिंक्स हमारे शारीरिक संतुलन को बनाए रखते हैं, जिससे शरीर और मन तरोताजा रहता है। यहां ऐसे ही कुछ देशों के सबसे फेमस ड्रिंक्स के बारे में बताया गया है, आइए जानते हैं इनके बारे में-

    यह भी पढ़ें- Diabetes कंट्रोल करने के लिए पीना शुरू कर दें यह हरा जूस, खून भी होगा साफ; नोट कर लें बनाने का तरीका

    मसाला चाय (भारत)

    भारत की मसाला चाय अपनी खुशबू और स्वाद के लिए दुनियाभर में मशहूर है। इसमें अदरक, इलायची, दालचीनी और काली मिर्च जैसे मसाले डाले जाते हैं, जो न केवल टेस्टी, बल्कि स्वास्थ्यवर्धक भी होते हैं।

    एस्प्रेसो (इटली)

    इटली की एस्प्रेसो, कॉफी का सबसे स्ट्रॉग वर्जन है।इसका लाजवाब स्वाद, इसे दुनियाभर के कॉफी प्रेमियों के बीच सबसे खास बनाता है। इसे ट्रेडिशनल तौर पर छोटे छोटे कपों में गर्मागर्म सर्व किया जाता है।

    साके (जापान)

    जापान का साके, जो चावल से बनी एक ट्रेडिशनल ड्रिंक है, पार्टियों और किसी भी खास अवसरों का हिस्सा होता है। इसे गर्म या ठंडा दोनों तरह से पिया जा सकता है और यह जापानी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है।

    माओताई (चीन)

    ये फरमेंटेड ज्वार से बनाई जाने वाली एक खास चीनी ड्रिंक है। जो अपने खास सुगंध और स्वाद के लिए जानी जाती है और अनेक तरह के पार्टियों का हिस्सा बनती है।

    ब्लैक कोक (संयुक्त राज्य अमेरिका)

    अमेरिकी संस्कृति का पर्याय ब्लैक कोक एक कार्बोनेटेड ड्रिंक है। इसकी संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थापना 1892 हुई थी । यहां बने इस ब्लैक कोक ड्रिंक को आज पूरे विश्व में ज्यादातर लोग पसंद करते हैं।

    मोहितो (क्यूबा)

    पुदीना, नींबू और सोडा वॉटर से बना मोहितो, क्यूबा का एक प्रतिष्ठित ड्रिंक है। यह गर्म मौसम में ताजगी देने वाला पेय है, जिसे दुनियाभर के लोग पसंद करते हैं।

    यह भी पढ़ें- हेल्दी तरीके से करना चाहते हैं दिन की शुरुआत, तो ब्रेकफास्ट में ट्राई करें पोहा कटलेट रेसिपी