Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूड़ी के साथ लाजवाब लगती हैं ये 5 तरह की सब्जियां, आप भी खाकर हो जाएंगे स्वाद के दीवाने

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 03:22 PM (IST)

    अक्सर खास मौकों पर पूड़ी बनाई जाती है। इसका खस्ता स्वाद हर किसी को खूब पसंद आता है लेकिन इसके साथ अगर सब्जी टेस्टी न हो तो खाने का मजा किरकिरा हो जाता है। इसलिए हम यहां कुछ ऐसी सब्जियां (Puri-Sabzi) बता रहे हैं जो पूड़ी के साथ बेहद लाजवाब लगती हैं। आइए जानें पूड़ी के साथ खाई जाने वाली 5 टेस्टी सब्जियां।

    Hero Image
    पूड़ी के साथ जरूर ट्राई करें 5 सब्जियां (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Puri-Sabzi: नाश्ते या किसी दावत के लिए पूड़ी को खूब पसंद किया जाता है। इसकी खस्ता और नरम बनावट खाने के जायके को बढ़ा देती हैं। लेकिन पूड़ी का असल मजा तभी आता है, जब उसके साथ किसी टेस्टी सब्जी को खाया जाए। आज हम आपको 5 ऐसी सब्जियों (5 Tasty Sabzi with Puri) के बारे में बताएंगे, जो पूड़ी के साथ बेहद लाजवाब लगती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलू-टमाटर की सब्जी

    आलू-टमाटर की सब्जी पूड़ी के साथ सबसे ज्यादा पसंद की जाती है। इसका मसालेदार और थोड़ा तीखा स्वाद पूड़ी के साथ बेहतरीन कॉम्बिनेशन बनाता है। इसे बनाने के लिए आलू को उबालकर छोटे टुकड़ों में काट लें। फिर टमाटर, हरी मिर्च, जीरा, हल्दी और धनिया पाउडर डालकर पकाएं। लास्ट में गरम मसाला डालें और धनिया पत्ती से गार्निश करें। यह सब्जी न केवल स्वादिष्ट, बल्कि बनाने में भी आसान है। भंडारों और दावतों में इस कॉम्बिनेशन को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।

    यह भी पढ़ें: स्वाद और सेहत से भरपूर हैं 6 तरह की पूड़ियां, एक बार बना लेंगे; तो घर वाले आए दिन करेंगे डिमांड

    सूखे आलू-मटर की सूखी सब्जी

    सूखी आलू-मटर की सब्जी पूड़ी के साथ परफेक्ट मैच है। इसमें मटर और आलू का कॉम्बिनेशन सब्जी के स्वाद को लाजवाब बना देता है। इसे बनाने के लिए आलू और मटर को हल्का-सा उबाल लें। फिर प्याज, टमाटर, अदरक-लहसुन पेस्ट और मसालों के साथ भूनकर तैयार करें। थोड़ा सूखा रखने पर यह सब्जी पूड़ी के साथ खाने में लाजवाब लगती है।

    पनीर की सब्जी

    पनीर की सब्जी भी पूड़ी के साथ खाने के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। पनीर की मलाईदार ग्रेवी पूड़ी के साथ मिलकर एक शानदार स्वाद देती है। इसे बनाने के लिए पनीर को भूनकर टमाटर, काजू पेस्ट और मलाई वाली ग्रेवी में पकाएं। धनिया और गरम मसाला डालकर सर्व करें। यह सब्जी दावत पर भी बनाई जाती है।

    छोले की सब्जी

    छोले की सब्जी न केवल स्वाद में बेहतरीन होती है। पूड़ी के साथ स्पाइसी छोले खाने का अपना ही मजा है। इसे बनाने के लिए काबूली चने को रातभर भिगोकर प्रेशर कुकर में पकाएं। फिर प्याज, टमाटर, अदरक-लहसुन और छोले मसाले के साथ ग्रेवी तैयार करें। अंत में अमचूर पाउडर या नींबू का रस डालकर स्वाद को बढ़ाएं।

    आलू-गोभी की सब्जी

    आलू-गोभी की सब्जी भले ही बेहद साधारण लगती है, लेकिन पूड़ी के साथ यह बेहद लजीज लगती है। इसे बनाने के लिए आलू और गोभी को काटकर हल्का सा उबाल लें। फिर तेल में जीरा, हींग, हल्दी और लाल मिर्च पाउडर डालकर भूनें। अंत में हरा धनिया डालकर सर्व करें। यह सूखी सब्जी पूड़ी के साथ कम समय में बनने वाली एक परफेक्ट डिश है।

    यह भी पढ़ें: सफर के लिए मिनटों में तैयार हो जाने वाली 'मसाला पूरी और लहसुन की चटनी' है बेस्ट, नहीं होती जल्दी खराब