Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवरात्र में आप भी रख रहे हैं माता रानी के लिए उपवास, तो इस रेसिपी से बनाएं स्वादिष्ट Vrat Wale Aloo

    Updated: Wed, 02 Oct 2024 09:41 AM (IST)

    3 अक्टूबर से नवरात्र (shardiya navratri 2024) का पावन पर्व शुरू होने वाला है। इस दौरान हर कोई माता रानी की पूर्जा-अर्चना और भक्ति में डूबे नजर आते हैं। साथ ही इस दौरान कई लोग व्रत-उपवास भी रखते हैं। व्रत के दौरान अन्न और प्याज-लहसुन खाने की मनाही होती है। ऐसे में आप इस आसान रेपिसी की मदद से स्वादिष्ट व्रत वाले आलू (Vrat Wale Aloo) बना सकते हैं।

    Hero Image
    इस विधि से बनाएं स्वादिष्ट Vrat Wale Aloo (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार यानी 3 अक्टूबर से नवरात्र (shardiya navratri 2024) का त्योहार शुरू होने वाला है। यह हिंदू धर्म के अहम त्योहारों में से एक है, जिसे हर साल आश्विन माह में मनाया जाता है। इस दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही लोग नौ दिनों पर व्रत-उपवास कर माता रानी की भक्ति में लीन रहते हैं। नौ दिनों तक चलने वाले इस व्रत के दौरान लोग अन्न और प्याज-लहसुन का सेवन नहीं करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में व्रत के दौरान सिर्फ फलाहारी व्यंजनों का ही सेवन किया जाता है। व्रत के दौरान कुट्टू के आटे की पुरी और आलू की सब्जी खाई जा सकती है। अगर आप भी इस नवरात्र माता रानी के लिए व्रत रखने जा रहे हैं, तो इस विधि से अपने लिए व्रत वाले आलू (Vrat Wale Aloo) बना सकते हैं।

    यह भी पढ़ें-  हलवा बनाकर जीतना चाहते हैं मेहमानों का दिल, तो इस बार सूजी या आटा नहीं, बल्कि आलू का हलवा करें ट्राई

    सामग्री

    • 4 मध्यम आकार के आलू, उबले और छिले हुए
    • 2 बड़े चम्मच घी या तेल
    • 1 चम्मच जीरा
    • 1-2 हरी मिर्च कटी हुई
    • 1 चम्मच कसा हुआ अदरक
    • 1 चम्मच सेंधा नमक
    • 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
    • 1 चम्मच गरम मसाला (वैकल्पिक)
    • 2 बड़े चम्मच ताजा हरा धनिया (गार्निश के लिए)
    • नींबू का रस (वैकल्पिक)

    बनाने का तरीका

    • सबसे पहले आलू को नरम होने तक उबालें। ठंडा होने पर इन्हें छीलकर क्यूब्स में काट लें।
    • इसके बाद एक पैन में, मध्यम आंच पर घी या तेल गरम करें।
    • जब घी गरम हो जाए, तो इस पर जीरा डालें और इसे तड़कने दें।
    • अब कटी हुई हरी मिर्च और कसा हुआ अदरक डालकर खुशबू आने तक एक मिनट तक भूनें।
    • फिर पैन में उबले हुए आलू के टुकड़े डालें। आलू को मसाले के साथ मिक्स करने के लिए धीरे-धीरे मिलाएं।
    • अब सेंधा नमक और लाल मिर्च पाउडर डालें। सभी चीजों को अच्छे से मिला लीजिए ताकि मसाले समान रूप से वितरित हो जाएं।
    • फिर धीमी आंच पर बीच-बीच में चलाते हुए 5-7 मिनट तक पकाएं।
    • अगर उपयोग कर रहे हैं, तो गरम मसाला डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
    • अंत में आंच बंद कर दें और ताजी हरी धनिया से गार्निश करें। खट्टे- तीखे स्वाद के लिए आप इसमें नींबू का रस भी मिला सकते हैं।
    • गरम-गरम कट्टु के आटे की पुरी के साथ इसे साइड डिश के रूप में सर्व करें।

    यह भी पढ़ें-  शारदीय नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री को लगाएं दूध की बर्फी का भोग, नोट करें रेसिपी