Sakat Chauth 2024: तिलकुट के प्रसाद के बिना अधूरा है सकट चौथ का दिन, जानिए इसे बनाने की विधि
Sakat Chauth 2024 इस साल सकट चौथ का व्रत 29 जनवरी को है। इस खास दिन पर प्रसाद के रूप में तिलकुट बेहद जरूरी माना जाता है। इसे सफेद तिल और गुड़ से तैयार किया जाता है। तिलकुट को घर पर बनाना भी बेहद आसान है। अगर आप भी इसे बनाने जा रहे हैं तो यहां जानिए इसकी कम समय में बनने वाली आसान रेसिपी के बारे में।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Sakat Chauth 2024: हर साल माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को सकट चौथ, तिल चौथ या माघी चौथ के रूप में मनाया जाता है। इस दिन महिलाएं अपने बच्चों की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए व्रत रखती हैं। इस साल सकट चौथ का व्रत सोमवार (29 जनवरी) को रखा जा रहा है। बता दें, इस दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है और उन्हें प्रसाद में तिलकुट का भोग लगाया जाता है। सेहत की नजर से भी देखें, तो इसके सेवन के ढेरों फायदे हैं। गुड़ से बनने के कारण सर्दियों के मौसम में इसे खाने से शरीर में गर्माहट आती है। ऐसे में आइए जानते हैं तिलकुट बनाने की विधि। (TilKut Recipe)
तिलकुट बनाने के लिए सामग्री (TilKut Ingredients)
सफेद तिल - 200 ग्राम
गुड़ या शक्कर - 150 ग्राम
घी - 2 टेबल स्पून
ड्राई फ्रूट्स - ऑप्शनल
यह भी पढ़ें- सर्दी और तिल-गुड़ का कॉम्बिनेशन है बेहद खास, खाने से होंगे गजब के फायदे
तिलकुट बनाने की विधि (How to Make TilKut)
- सबसे पहले एक कढ़ाई में घी डालकर गर्म कर लें। अब इसमें तिल डालकर हल्का भूरा होने तक भूनें। अगर ड्राई फ्रूट्स डाल रहे हैं तो उन्हें भी घी में रोस्ट कर लें।
- अब भुने हुए तिल को ग्राइंडर में डालकर दरदरा पीस लें।
- इसके बाद पीसे हुए तिल में गुड़ डालकर उसे तिल के साथ से अच्छे दोबारा पीस लें।
- अब इसे दो मिनट मीडियम फ्लेम पर पका लें। बस, लीजिए तैयार है आपका स्वादिष्ट तिलकुटा।
यह भी पढ़ें- घर पर नहीं जमा पाते मार्केट जैसा गाढ़ा दही? तो फॉलो करें, हलवाई वाले ये स्पेशल टिप्स
Picture Courtesy: Freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।