Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खाने का स्वाद और बढ़ा देंगी ये नारियल की चटनी, जानें बनाने की रेसिपी

    Updated: Fri, 19 Jul 2024 01:13 PM (IST)

    सादे से चावल-दाल के स्वाद को भी चटनी लाजवाब बना देती है। वैसे तो चटनी कई प्रकार की होती हैं लेकिन नारियल की चटनी की बात ही कुछ और होती है। नारियल की चटनी (Nariyal Chutney) भी आप कई तरीकों से बना सकते हैं। आइए जानते हैं नारियल से बनने वाली कुछ टेस्टी चटनी की रेसिपीज जिनसे आपके खाना का स्वाद दोगुना हो जाएगा।

    Hero Image
    लंच का स्वाद बढ़ा देंगी ये नारियल की चटनी (Picture Courtesy: Instagram)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Nariyal Chutney Recipes: खाने में तीखा चटपटा स्वाद चटनी लेकर आती है। चटनी कोई भी हो ये खाने का स्वाद कई गुना बढ़ा देती है। ऐसे में नारियल की चटनी की बात ही कुछ और है। नारियल साल भर हमें खाने के लिए मिलता है, जिससे बनने वाली चटनियां बहुत ही टेस्टी और हेल्दी होती हैं। ये खाने का स्वाद तो बढ़ाती ही हैं, साथ ही, ये बनाने में भी बहुत आसान होती हैं और झटपट बन जाती हैं। आज हम आपको ऐसी ही कुछ नारियल से बनने वाली चटनी रेसिपीज के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप नाश्ते या खाने के साथ सर्व कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थेंगई चटनी

    सामग्री:

    • नारियल - 1 कप, ग्रेट किया हुआ
    • सौंफ - 1 चम्मच
    • तिल - 1 चम्मच
    • हरी मिर्च - 2-3, बारीक कटी हुई
    • नारियल तेल - 1 टेबलस्पून
    • नमक - स्वादानुसार
    • अदरक - 1 इंच का टुकड़ा, काटा हुआ
    • लहसुन - 2-3 कलियां

    इसे बनाने के लिए एक कड़ाही में नारियल तेल गरम करें। अब सौंफ और तिल डालें और उन्हें हल्का ब्राउन होने तक भूनें। अब इसमें बारीक ग्रेट किया हुआ नारियल और हरी मिर्च डालें। अदरक और लहसुन डालें और मिलाएं। अब नमक डालकर अच्छे से मिक्स करें और ठंडा होने पर सर्व करें।

    यह भी पढ़ें: आपको बीमार बना सकती है सड़क किनारे चटकारे लेने की आदत, हेल्दी रहने के लिए आज ही इन 6 Street Foods से बनाएं दूरी

    नारियल पुदीना चटनी

    सामग्री:

    • नारियल - 1 कप (कटा हुआ)
    • पुदीना पत्तियां - 1 कप
    • हरी मिर्च - 2-3
    • अदरक - 1 इंच का टुकड़ा
    • नमक - स्वादानुसार
    • लहसुन - 2-3 कलियां
    • नींबू का रस - 1 चम्मच

    इसे बनाने के लिए ब्लेंडर लें अब इसमें नारियल, पुदीना पत्तियां, हरी मिर्च, अदरक, लहसुन और नमक डालकर बारीक पीस लें। बाउल में निकाल लें और नींबू का रस डाल लें। इसे नाश्ते या खाने के साथ सर्व करें।

    मीठी नारियल चटनी

    सामग्री:

    • नारियल- 1 कप
    • चीनी - 2-3 टेबलस्पून या स्वादानुसार
    • सौंफ - 1 चम्मच
    • काजू - 1 चम्मच
    • इमली का पल्प - 1 टेबलस्पून
    • पानी - आवश्यकतानुसार
    • नमक – स्वादानुसार

    इसे बनाने के लिए एक ब्लेंडर में नारियल, चीनी, सौंफ, काजू, इमली का पल्प और नमक डालकर पीस लें। अगर चटनी बहुत गाढ़ी है, तो थोड़ा पानी मिलाकर बारीक पीसें। अब एक सर्विंग बाउल में निकालकर इसे उपमा, इडली या किसी भी स्नेक के साथ सर्व करें।

    यह भी पढ़ें: Monsoon में अक्सर हो जाते हैं Seasonal Flu का शिकार, तो इन हर्बल काढ़ों से करें इम्युनिटी बूस्ट