Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रेकफास्ट के लिए टेस्टी और हेल्दी ऑप्शन है रवा उपमा, इस आसान रेसिपी से करें तैयार

    Updated: Sat, 24 May 2025 02:47 PM (IST)

    क्या आप भी ब्रेकफास्ट में कुछ ऐसा खाना पसंद करते हैं जो टेस्टी के साथ-साथ हेल्दी भी हो? अगर हां तो यहां हम आपके लिए रवा उपमा की एक स्पेशल रेसिपी लेकर पेश हुए हैं। बता दें कि यह न सिर्फ बनाने में आसान है बल्कि पोषण से भी भरपूर होता है। आइए जानें कि कैसे आप अपनी रसोई में मिनटों में इस लाजवाब नाश्ते को तैयार कर सकते हैं।

    Hero Image
    रवा उपमा बनाने के लिए आजमाएं यह आसान रेसिपी (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। रवा से बना उपमा फाइबर, प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट का एक अच्छा सोर्स होता है। इसमें आप अपनी पसंद की सब्जियां जैसे मटर, गाजर, प्याज, शिमला मिर्च आदि डालकर इसे और भी पौष्टिक बना सकते हैं। खास बात है कि यह आपको लंबे समय तक फुल रखता है, जिससे आप अनहेल्दी स्नैकिंग से बचते हैं और आपका डाइजेशन भी बेहतर रहता है। आइए, इस आर्टिकल में आपको रवा उपमा बनाने की सिंपल रेसिपी बताते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रवा उपमा बनाने के लिए सामग्री

    • रवा (सूजी): 1 कप
    • पानी: 2.5 कप
    • तेल/घी: 2 बड़े चम्मच
    • राई: 1/2 छोटा चम्मच
    • उड़द दाल: 1/2 छोटा चम्मच
    • चना दाल: 1/2 छोटा चम्मच
    • कड़ी पत्ता: 7-8 पत्तियां
    • हरी मिर्च: 1-2
    • अदरक: 1 इंच टुकड़ा
    • प्याज: 1 मीडियम शेप की
    • मटर: 1/4 कप
    • गाजर: 1/4 कप
    • नमक: स्वादानुसार
    • नींबू का रस: 1 छोटा चम्मच (ऑप्शनल)
    • हरा धनिया: गार्निशिंग के लिए

    यह भी पढ़ें- बचे हुए चावल से बनाएं ये टेस्टी साउथ इंडियन डिशेज; स्वाद ऐसा कि बार-बार मांगकर खाएंगे घरवाले

    रवा उपमा बनाने की विधि

    • रवा उपमा बनाने के लिए सबसे पहले एक कड़ाही या पैन में रवा को मीडियम आंच पर लगातार चलाते हुए हल्का सुनहरा होने तक भून लें। इसके बाद इसे एक प्लेट में निकालकर अलग रख दें।
    • अब उसी कड़ाही में तेल या घी गरम करें, इसमें राई डालें और जब ये चटकने लगे, तो उड़द दाल और चना दाल भी डाल दें।
    • फिर दाल को हल्का सुनहरा होने तक भूनें और अब कढ़ी पत्ता, हरी मिर्च और अदरक डालकर कुछ सेकंड के लिए और भून लें।
    • इतना करने के बाद इसमें बारीक कटा हुआ प्याज भी डाल दें और सुनहरा होने तक इसे भी रोस्ट कर लें।
    • अब इसमें मटर और गाजर डालें और 2-3 मिनट के लिए पकाएं, ताकि वे थोड़ी नरम हो जाएं।
    • इसके बाद इसमें पानी और नमक डालें और एक उबाल आने का इंतजार करें।
    • अब आंच को धीमा कर दें और भुना हुआ रवा धीरे-धीरे लगातार चलाते हुए डालते रहें ताकि गांठें न पड़ें।
    • फिर कड़ाही को ढक्कन से ढक दें और धीमी आंच पर 5-7 मिनट तक पकने दें।
    • जब तक कि रवा सारा पानी सोख न ले और फूल न जाए, तबतक कड़ाही से ढक्कन न हटाएं।
    • इसके बाद आखिर में, आंच बंद कर दें और इसमें नींबू का रस और बारीक कटा हरा धनिया डाल दें।
    • फिर इसे अच्छी तरह मिलाएं और 2 मिनट के लिए ढका रहने दें। बस तैयार है आपका टेस्टी और हेल्दी रवा उपमा।

    यह भी पढ़ें- सुबह की भागदौड़ में ब्रेकफास्ट के लिए बनाना चाहते हैं कुछ टेस्टी, तो ट्राई करें आलू चीला की रेसिपी