Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब बाजार से नहीं पड़ेगी Protein Powder खरीदने की जरूरत, बस इस तरीके से घर पर ही करें इसे तैयार

    Updated: Sun, 18 May 2025 03:41 PM (IST)

    बॉडी बनाने के लिए लोग बाजार से महंगे प्रोटीन पाउडर के डिब्बे खरीदकर लाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप घर पर भी बड़े ही आसान तरीके से प्रोटीन पाउडर (Homemade Protein Powder) बना सकते हैं। घर पर बनाए इस प्रोटीन पाउडर से आपकी सेहत को काफी फायदा मिलता है। आइए जानें इसे कैसे बना सकते हैं।

    Hero Image
    इस तरीके से घर पर ही बना लें Homemade Protein Powder (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Homemade Protein Powder: मसल बिल्डिंग के लिए प्रोटीन बेहद जरूरी है। मांसपेशियों की मरम्मत और नए मसल्स बनाने के लिए शरीर को प्रोटीन (Protein) की जरूरत होती है। इसलिए कई लोग अपनी डाइट में प्रोटीन पाउडर को शामिल करते हैं। व्हे प्रोटीन जैसे कई तरह के प्रोटीन पाउडर बाजार में आसानी से मिल जाते हैं, लेकिन ये काफी महंगे होते हैं और सेहत के लिए फायदेमंद हैं भी या नहीं, इसकी कोई गारंटी नहीं होती।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में अगर आपको प्रोटीन पाउडर (Protein Powder) लेना ही है, तो आप घर पर भी कुछ सीड्स और ड्राई फ्रूट्स की मदद से प्रोटीन पाउडर बना सकते हैं। यह घर पर बना होने की वजह से शुद्ध, ससता और सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है।

    इस होममेड प्रोटीन पाउडर में प्रोटीन के साथ-साथ इसमें हेल्दी फैट्स, फाइबर, कई तरह के विटामिन और मिनरल भी होते हैं। इस प्रोटीन पाउडर को वर्कआउट या सुबह नाश्ते में शामिल कर सकते हैं। अगर आप भी अपने लिए यह खास होममेड प्रोटीन पाउडर (Homemade Protein Powder) बनाना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं इसे बनाने का आसान तरीका।

    यह भी पढ़ें: शाकाहारी लोगों के लिए बेस्ट हैं ये 5 Protein Rich Foods, शरीर में भर जाएगी फौलाद जैसी ताकत

    प्रोटीन पाउडर बनाने के लिए सामग्री

    • मखाना- 1 कप
    • अलसी के बीज- ½ कप
    • बादाम- 20
    • चना- 1 कप
    • काजू- 15
    • कद्दू के बीज- ½ कप
    • पिस्ता- 20

    प्रोटीन पाउडर बनाने के स्टेप्स

    • सबसे पहले एक कढ़ाई में थोड़ा घी लें और उसमें सभी ड्राई फ्रूट्स और सीड्स को भून लें।
    • ध्यान रखें की आंच ज्यादा तेज न हो। ड्राई फ्रूट्स और सीड्स को हल्का ही भूनें।
    • इसके बाद इन्हें एक प्लेट में निकालकर एक तरफ ठंडा होने के लिए रख दें।
    • जब सभी चीजें हल्की ठंडी हो जाएं, तो एक मिक्सी में इन्हें सूखा पीसकर इनका पाउडर बना लें।
    • इस पाउडर को एक एयर टाइट कंटेनर में भरकर रख लें।
    • ध्यान रखें कि डिब्बा सूखा हो और उसे टाइट से बंद करें, ताकि अंदर हवा न घुसे।

    प्रोटीन पाउडर बनकर तैयार है। इसे आप दूध में रोजाना एक चम्मच मिलाकर पी सकते हैं। इससे आपकी सेहत को कोई नुकसान भी नहीं होगा और शरीर को जरूरी मात्रा में प्रोटीन भी मिलेगा। मसल बिल्डिंग में यह खासतौर से मददगार साबित हो सकता है। डॉक्टर से पूछकर आप इसे बच्चों को भी दूध में मिलाकर दे सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Protein की कमी से शरीर में हो सकती हैं 6 परेशानियां, यहां जान लें रोज कितना प्रोटीन लेना है जरूरी