सिर्फ I Love You नहीं, टिफिन से भी करें प्यार का इजहार; इस Valentine's पार्टनर के लिए बनाएं 5 डिशेज
प्यार एक ऐसा एहसास है जो शब्दों से कहीं ज्यादा बढ़कर होता है। इसे जताने के कई तरीके हैं और उनमें से एक है अपने पार्टनर के लिए कुछ खास डिशेज बनाना। जी हां इस वेलेंटाइन डे (Valentines Day 2025) पर सिर्फ I Love You कहने से काम नहीं चलेगा! यहां हम आपके लिए ऐसी 5 टेस्टी डिशेज लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने पार्टनर को बनाकर खिला सकते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Valentine's Day 2025: प्यार का इजहार करने के लिए सिर्फ शब्दों की जरूरत नहीं होती। कभी-कभी एक छोटी-सी कोशिश, एक मीठी-सी मुस्कान या फिर एक टेस्टी टिफिन भी प्यार को बयां करने का बेहतरीन तरीका हो सकता है।
वेलेंटाइन डे का मौका हो और आप अपने पार्टनर को कुछ खास न दें, यह तो हो ही नहीं सकता! इस बार, क्यों न कुछ अलग करें और अपने प्यार का इजहार टिफिन के जरिए करें?
चाहे वह आपका ब्वॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड, पति या पत्नी हो, एक टेस्टी और मन से तैयार किया गया टिफिन उन्हें आपके प्यार का एहसास दिला सकता है। आइए, जानते हैं ऐसी 5 डिशेज (Valentine's Day 2025 Tiffin Ideas) के बारे में जो आप इस वेलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर के लिए बना सकते हैं।
1) हार्ट शेप्ड सैंडविच
प्यार का प्रतीक हार्ट तो वेलेंटाइन डे का सबसे खास सिंबल है। इस दिन आप अपने पार्टनर के लिए हार्ट शेप्ड सैंडविच बना सकते हैं। इसे बनाना बेहद आसान है। बस ब्रेड के टुकड़ों को हार्ट के आकार में काट लें और उनके बीच में अपने पार्टनर की पसंदीदा सब्जियां, चीज, या चिकन फिलिंग डालें। इसे और भी खास बनाने के लिए आप सैंडविच के ऊपर थोड़ा केचप या मेयोनीज से हार्ट का निशान बना सकते हैं। यह न सिर्फ देखने में आकर्षक लगेगा, बल्कि इसका स्वाद भी आपके पार्टनर को बहुत पसंद आएगा।
2) लव लेटर पास्ता
पास्ता एक ऐसी डिश है जो ज्यादातर लोगों को पसंद आती है। इस वेलेंटाइन डे पर आप अपने पार्टनर के लिए लव लेटर पास्ता बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए आप लासग्ना शीट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। लासग्ना शीट्स को उबालकर उन्हें हार्ट या लव लेटर के आकार में काट लें। फिर इसे टोमैटो सॉस, चीज, और अपनी पसंद की सब्जियों के साथ लेयर बनाकर बेक करें। जब आपका पार्टनर इस पास्ता को खोलेगा, तो उसे हर बाइट में आपका प्यार महसूस होगा।
यह भी पढ़ें- किस तरह की चॉकलेट खाना पसंद करते हैं आप, इस बात से खुलते हैं पर्सनैलिटी के कई राज
3) चॉकलेट डिप्ड स्ट्रॉबेरीज
वेलेंटाइन डे और चॉकलेट का कनेक्शन तो जगजाहिर है। इस बार, क्यों न कुछ हेल्दी और टेस्टी बनाया जाए? चॉकलेट डिप्ड स्ट्रॉबेरीज एक परफेक्ट वैलेंटाइन डिश है। इसे बनाने के लिए ताजा स्ट्रॉबेरीज को डार्क या मिल्क चॉकलेट में डिप करें और उन्हें थोड़ी देर के लिए फ्रिज में सेट होने के लिए रख दें। आप चाहें तो चॉकलेट पर थोड़ी सी व्हाइट चॉकलेट से डिजाइन भी बना सकते हैं। यह डिश न सिर्फ स्वादिष्ट है, बल्कि यह आपके पार्टनर के लिए एक मीठा सरप्राइज भी होगा।
4) लवली फ्रूट सलाद
अगर आपका पार्टनर हेल्थ कॉन्शियस है, तो उनके लिए एक रंगीन और स्वादिष्ट फ्रूट सलाद बनाएं। इसे बनाने के लिए आप सेब, केला, स्ट्रॉबेरी, कीवी और अनार के दाने जैसे फलों का इस्तेमाल कर सकते हैं। फलों को काटकर उन्हें एक बाउल में मिलाएं और ऊपर से थोड़ा शहद या योगर्ट डालें। इसे और भी खास बनाने के लिए आप फलों को हार्ट के आकार में काट सकते हैं। यह सलाद न सिर्फ हेल्दी है, बल्कि यह आपके प्यार को भी दर्शाता है।
5) रेड वेलवेट कपकेक
वेलेंटाइन डे पर कुछ मीठा होना जरूरी है। रेड वेलवेट कपकेक इस मौके के लिए परफेक्ट है। इसे बनाने के लिए आप रेड वेलवेट केक मिक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। केक को बेक करने के बाद उसके ऊपर क्रीम चीज फ्रॉस्टिंग लगाएं और हार्ट शेप्ड स्प्रिंकल्स से सजाएं। यह कपकेक न सिर्फ देखने में खूबसूरत लगेगा, बल्कि इसका स्वाद भी आपके पार्टनर को बहुत पसंद आएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।