Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीभ को लुभाने के साथ सेहत में भी चार-चांद लगाएंगे 5 तरह के मुरब्बे, कमजोर इम्युनिटी भी हो जाएगी बूस्ट

    मुरब्बा न केवल स्वादिष्ट बल्कि सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। ये शरीर को एनर्जी देता और इम्युनिटी को मजबूत बनाता है और रोजाना खाने पर डाइजेशन भी हेल्दी रहता है। अगर आप भी अपने सेहत को बेहतर बनाना चाहते हैं तो यहां बताए 5 तरह के मुरब्बों को अपनी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं। यकीन मानिए इनके फायदे (Murabba Benefits) आपको हैरान कर देंगे।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Tue, 18 Feb 2025 07:29 AM (IST)
    Hero Image
    Murabba Benefits: स्वाद और सेहत का लाजवाब कॉम्बिनेशन हैं 5 तरह के मुरब्बे (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Murabba Benefits: मुरब्बा भारतीय संस्कृति का एक अहम हिस्सा रहा है। ये न सिर्फ स्वाद में बेहतरीन होता हैं, बल्कि सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। मुरब्बे को आयुर्वेद में एक औषधीय मिठाई के रूप में मान्यता दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि यह न केवल शरीर को एनर्जी से भरपूर रखता है, बल्कि इम्युनिटी को भी मजबूत बनाता है। आज हम आपको 5 ऐसे मुरब्बों (Types Of Murabba) के बारे में बताएंगे, जो न केवल आपकी जीभ को लुभाएंगे, बल्कि आपकी सेहत में भी चार चांद लगा देंगे।

    आंवला मुरब्बा: इम्युनिटी का पावरहाउस

    आंवला मुरब्बा सबसे लोकप्रिय मुरब्बों में से एक है। आंवला विटामिन सी से भरपूर होता है, जो इम्युनिटी को बूस्ट करने में मदद करता है। यह मुरब्बा न केवल शरीर को रोगों से लड़ने की क्षमता प्रदान करता है, बल्कि पाचन तंत्र को भी मजबूत बनाता है। आंवला मुरब्बा खाने से त्वचा में निखार आता है और बालों की सेहत भी सुधरती है। यह मुरब्बा खासकर सर्दियों में खाने की सलाह दी जाती है, क्योंकि यह शरीर को गर्मी प्रदान करता है और सर्दी-जुकाम से बचाता है।

    गुलकंद मुरब्बा: तनाव को करे दूर

    गुलकंद मुरब्बा गुलाब की पंखुड़ियों से बनाया जाता है। यह मुरब्बा न केवल स्वाद में बेहतरीन होता है, बल्कि इसके कई स्वास्थ्य लाभ भी हैं। गुलकंद मुरब्बा शरीर को ठंडक प्रदान करता है और गर्मी से राहत दिलाता है। यह तनाव और चिंता को कम करने में मदद करता है और मानसिक शांति प्रदान करता है। इसके अलावा, गुलकंद मुरब्बा पाचन तंत्र को दुरुस्त रखता है और त्वचा को चमकदार बनाता है। यह मुरब्बा खासकर गर्मियों में खाने की सलाह दी जाती है।

    यह भी पढ़ें- खाने के बाद एक चम्मच सौंफ चबाने से दूर होंगी कई परेशानियां, पाचन से लेकर वेट लॉस तक में मिलेगी मदद

    हरड़ मुरब्बा: पाचन तंत्र का रक्षक

    हरड़ मुरब्बा आयुर्वेद में एक महत्वपूर्ण औषधि के रूप में जाना जाता है। यह मुरब्बा पाचन तंत्र को मजबूत बनाने में मदद करता है और कब्ज, गैस और एसिडिटी जैसी समस्याओं से राहत दिलाता है। हरड़ मुरब्बा शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकालने में भी मदद करता है और लिवर को स्वस्थ रखता है। यह मुरब्बा खाने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है।

    अंजीर मुरब्बा: एनर्जी का खजाना

    अंजीर मुरब्बा स्वाद और सेहत दोनों के लिए बेहतरीन है। अंजीर में फाइबर, विटामिन और मिनरल्स भरपूर मात्रा में होते हैं। यह मुरब्बा शरीर को तुरंत ऊर्जा प्रदान करता है और थकान को दूर करता है। अंजीर मुरब्बा खाने से हड्डियां मजबूत होती हैं और खून की कमी दूर होती है। यह मुरब्बा खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए फायदेमंद होता है, क्योंकि यह शरीर को पोषण प्रदान करता है और इम्युनिटी को बूस्ट करता है।

    आम का मुरब्बा: गर्मियों का सुपरफूड

    आम का मुरब्बा गर्मियों में खाने के लिए बेहतरीन है। आम में विटामिन ए, सी और ई भरपूर मात्रा में होते हैं, जो शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। आम का मुरब्बा खाने से शरीर को ठंडक मिलती है और गर्मी से राहत मिलती है। यह मुरब्बा पाचन तंत्र को दुरुस्त रखता है और त्वचा को चमकदार बनाता है। आम का मुरब्बा खाने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है और यह शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करता है।

    यह भी पढ़ें- क्यों दी जाती है कुछ फल और सब्जियों को छिलके समेत खाने की सलाह? वजह जानकर आप भी बना लेंगे इसकी आदत