Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर पर इस तरीके से बनाएं मूंग दाल का हलवा, स्वाद ऐसा कि उंगलियां चाट जाएंगे आप

    Updated: Tue, 10 Sep 2024 07:42 PM (IST)

    मूंग दाल का हलवा खाने में बेहद स्वादिष्ट होता है। इसे आप आसानी से घर पर भी बना सकते हैं। इसे बनाने में थोड़ा समय जरूर लगता है लेकिन इसका स्वाद इतना लाजवाब होता है कि आपको आपके परिश्रम का फल बेहद मीठा लगेगा। आइए जानें घर पर ही टेस्टी मूंग की दाल का हलवा बनाने की एकदम आसान रेसिपी (Moong Daal Halwa Recipe)।

    Hero Image
    घर पर बनाएं टेस्टी मूंग दाल का हलवा (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Moong Daal Halwa Recipe: हलवा वैसे तो कई तरह का बनाया जाता है, लेकिन इसमें मूंग दाल का हलवा बेहद खास होता है। मूंग की दाल से बनाया जाने वाला ये हलवा बेहद स्वादिष्ट होता है, जिसका स्वाद धीरे-धीरे मुंह में ऐसे घुलता है कि इसका स्वाद आप कभी नहीं भूलेंगे। मूंग दाल का हलवा बाजारों में भी बड़ी आसानी से मिल जाता है, लेकिन आप चाहें, तो इसे घर में भी बना सकते हैं। यह हलवा मूंग दाल से बनाया जाता है, जिसे धीमी आंच पर पकाया जाता है और फिर दूध, चीनी, और अन्य सामग्रियों के साथ मिलाया जाता है। इसका स्वाद इतना लाजवाब होता है कि लोग उंगलियां तक चाट जाते हैं। इसे आप त्योहारों पर भी अपने घर में बना सकते हैं। आइए जानें मूंग दाल का हलवा बनाने की एकदम आसान रेसिपी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूंग दाल का हलवा बनाने की सामग्री

    • मूंग दाल - 1 कप
    • दूध - 2 कप
    • चीनी - 1/2 कप
    • घी - 2 टेबलस्पून
    • बादाम - 10-12, कटा हुआ
    • काजू - 10-12, कटा हुआ
    • इलायची पाउडर - 1/4 टीस्पून
    • केसर - कुछ धागे

    यह भी पढ़ें: गणपति को भोग लगाने के लिए बनाएं स्वादिष्ट पूरन पोली, यहां नोट करें बनाने की रेसिपी

    मूंग दाल का हलवा बनाने की विधि

    • मूंग दाल को भिगोएं- मूंग दाल को कम से कम 8-10 घंटे के लिए पानी में भिगो दें। फिर इसे छानकर धो लें। मूंग दाल को अच्छी तरह से धो लें ताकि इसमें कोई मलबा न रहे।
    • मूंग दाल को पकाएं- एक कढ़ाई में घी डालें और गर्म होने दें। फिर इसमें भिगोई हुई मूंग दाल डालें और धीमी आंच पर पकाएं। दाल को लगातार चलाते रहें ताकि जल न जाए। जब दाल नरम हो जाए और उसका रंग बदलने लगे, तो इसमें दूध डालें। ध्यान रखें कि हलवे को धीमी आंच पर पकाएं ताकि जल न जाए।
    • चीनी मिलाएं- दूध डालने के बाद चीनी मिलाएं और अच्छी तरह से मिलाएं। अब इसमें इलायची पाउडर और केसर के धागे डालें। हलवे में चीनी की मात्रा अपने स्वाद के अनुसार बढ़ा या घटा सकते हैं।
    • हलवा गाढ़ा होने तक पकाएं- हलवे को तब तक पकाएं जब तक कि दूध पूरी तरह से सोख न जाए और हलवा गाढ़ा न हो जाए। इसमें समय लग सकता है, इसलिए धैर्य रखें।
    • ड्राई फ्रूट्स मिलाएं- जब हलवा गाढ़ा हो जाए, तो इसमें कटे हुए बादाम और काजू मिलाएं और अच्छी तरह से मिलाएं। आप हलवे में अन्य ड्राई फ्रूट्स जैसे कि पिस्ता या अखरोट भी मिला सकते हैं।
    • सर्व करें- हलवे को एक बर्तन में निकालकर ठंडा होने दें। फिर इसे ढककर रेफ्रिजरेटर में रख दें। हलवे को कम से कम 2-3 दिन तक रेफ्रिजरेटर में रखकर खाया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: णपति बप्पा को करना चाहते हैं खुश, तो इस आसान रेसिपी से उनके लिए खुद तैयार करें केसर मावा मोदक का भोग