Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपच, गैस और पेट फूलने जैसी कई समस्याएं दूर करती है मूली की चटनी, एक्सपर्ट ने बताया बनाने-खाने का सही तरीका

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka Singh
    Updated: Tue, 21 Nov 2023 07:12 AM (IST)

    मूली का इस्तेमाल ज्यादा घरों में सलाद के रूप में किया जाता है लेकिन अगर आपको गैस पेट फूलना या अपच की समस्या अकसर ही परेशान करती है तो आप मूली और इसके पत्तों की चटनी बनाकर खानपान में शामिल करें। काफी हद तक आपकी ये समस्या हो जाएगी दूर। आइए जानते हैं इसे बनाने का आसान तरीका और फायदे।

    Hero Image
    मूली की चटनी के फायदे व बनाने का तरीका

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। मूली को ज्यादातर लोग सलाद के तौर पर खाना पसंद करते हैं, लेकिन इसके अलावा इसे चटनी और पराठों में भई इस्तेमाल किया जाता है। हर एक डिश में मूली अपना कमाल दिखाती है। मूली के पराठे तो सर्दियों का बेहतरीन नाश्ता होते है। खैर खानपान की तो बात हो गई, लेकिन क्या आप जानते हैं मूली कई सारे पोषक तत्वों से भरपूर होती है। फाइबर और प्रोटीन के साथ मूली में आयरन, कैल्शियम, पोटैशियम और मैंगनीज अच्छी-खासी मात्रा में पाए जाते हैं। इसके साथ ही इसमें इम्युनिटी को मजबूत बनाने के लिए जरूरी विटामिन सी शामिल होता है। मतलब इसे खाने से आप कई सारी संक्रामक बीमारियों से बचे रह सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरिजिता सिंह, जो एक न्यूट्रिशनिस्ट हैं, उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर मूली की चटनी की रेसिपी शेयर की है और बताया है कि, 'मूली के सेवन से पेट संबंधी कई सारी समस्याओं को दूर रखा जा सकता है। इसे खाने से पेट फूलना, गैस की परेशानी नहीं होती। साथ ही इसकी पत्तियों में भी फाइबर, इम्यून सिस्टम को दुरुस्त बनाने वाले और बॉडी को डिटॉक्स करने वाले गुण मौजूद होते हैं। इसलिए आपको मूली की चटनी अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए।' आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका।

    मूली की चटनी की रेसिपी

    आपको चाहिए

    1/2 मूली, एक से दो मूली के पत्ते, 2 हरी मिर्च, 1 टमाटर, मुट्ठीभर धनिया की पत्ती, 5 लहसुन की कलियां, 1/2 इंच अदरक,  1/2 नींबू का टुकड़ा, नमक स्वादानुसार, 1/2 चम्मच हींग, 1 टीस्पून काला नमक, 3-4 बर्फ के टुकड़े, 1/4 कप पानी 

    ऐसे बनाएं चटनी

    - सबसे पहले मूली को छील लें। धोकर इसके टुकड़े कर लें।

    - इसके बाद मिक्सी में कटी मूली, इसके पत्ते, नमक, काला नमक, अदरक, लहसुन, धनिया की पत्ती, नींबू का रस, हींग और बर्फ के टुकड़े डालें। साथ ही थोड़ा सा पानी भी।

    - सारी चीज़ों का अच्छा सा पेस्ट बना लें।

    - तैयार है एकदम टेस्टी मूली की चटनी। इसे आप चावल या रोटी किसी के भी साथ साइड डिश की तरह सर्व कर सकते हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by ᴀʀᴊɪᴛᴀ ꜱɪɴɢʜ | Nutritionist (@we_nourish)

    ये भी पढ़ेंः-  Cooking Hacks: दादी-नानी मां के इन नुस्खों से खाना टेस्टी तो बनेगा ही साथ ही बर्बाद भी नहीं होगा

    Pic credit- freepik

    comedy show banner
    comedy show banner