Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मियों में जरूर करें मिलेट्स से बनी इन 6 Millet Drinks का सेवन, सेहत को मिलेंगे अनगिनत फायदे

    गर्मी में खुद को हाइड्रेटेड और एनर्जी से भरपूर रखना बेहद जरूरी है। ऐसे में कुछ Millet Drinks आपको गर्मी के प्रभाव से बचाने और ऊर्जा प्रदान करने में मदद कर सकते हैं। पोषक तत्वों से भरपूर इन ड्रिंक्स से आपकी सेहत को भी काफी फायदा मिलेगा। तो चलिए जानते हैं मिलेट्स से बनने वाली खास 5 ड्रिंक्स के बारे में।

    By Jagran News Edited By: Swati Sharma Updated: Sat, 08 Jun 2024 06:50 PM (IST)
    Hero Image
    गर्मियों में एनर्जी से भरपूर रहने के लिए पीएं ये Millet Drinks (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Millets को सूपर फूड माने जाता है, जिसका गर्मियों में सेवन करना स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होता है। मिलेट्स में फाइबर और विटामिन्स की अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो हमारे शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं। इसमें कार्बोहाइड्रेट्स की भी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, जो शरीर को ऊर्जा प्रदान करता हैं और गर्मियो में होने वाली थकान को दूर करने में मदद करता हैं। Millets में फाइबर की अच्छी मात्रा होने से पाचन प्रक्रिया तंदरुस्त रहती है। Millets का सेवन न केवल आप खाने में, बल्कि इसकी ड्रिंक्स (Millet Drinks) बनाकर भी आप इसका सेवन कर सकते हैं। खासकर गर्मियों में इससे बनी ड्रिंक्स की बहुत डिमांड है। अधिकतर लोग गर्मी से बचने के लिए इनका सहारा लेते हैं। तो आइए जानते हैं ऐसे कुछ ड्रिंक्स के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रागी माल्ट

    रागी आटे को दूध या पानी के साथ पकाया जाता है और इसमें इलायची पाउडर और चीनी डालकर रागी माल्ट को तैयार किया जाता है। यह एक दक्षिण भारतीय ड्रिंक है जो सेहत के लिए बहुत लाभदायक होती है।

    बाजरे की छाछ

    बाजरे के आटे से बनी छांछ को गर्मियों में जरूर पीना चाहिए। ये गर्मी से बचाव करता है। इसे बनाने के लिए छांछ में बाजरे का आटा, काला नमक, भुना हुआ जीरा पाउडर डालकर अच्छे से मिलाएं।

    यह भी पढ़ें: शाम की हल्की-फुल्की भूख शांत करने के लिए बेस्ट हैं ये Healthy Snacks, भूख और वजन दोनों होंगे कंट्रोल

    प्रोसो बाजरा लस्सी

    अपनी ताजी लस्सी में प्रोसो बाजरा या चेना के साथ इलायची पाउडर और गुलाब जल डालें और मिक्स कर इसका सेवन करें।

    बाजरा नींबू पानी

    इसे बनाना बहुत ही आसान है। इसे बनाने के लिए बाजरे के आटे में पानी, चीनी, नींबू का रस और शहद मिलाकर तैयार किया जाता है।

    कोदो बाजरा मिल्क शेक

    कोदो बाजरा मिल्क शेक का मलाईदार स्वाद सेहत से भरपूर होता है। जिसे कोदो बाजरा, दूध, आम और केले जैसे फलों का इस्तेमाल कर तैयार किया जाता है।

    कुटकी ड्रिंक

    कुटकी जिसे छोटा बाजरा कहते हैं। इससे बनने वाला ड्रिंक भी गर्मियों में काफी लाभदायक होता है। इसे कुटकी पाउडर ,चीनी, पानी, नींबू का रस, शहद और पुदीने की पत्तियों को मिक्स कर तैयार किया जाता है।

    यह भी पढ़ें: पुदीने की पत्तियों को लंबे समय तक फ्रेश रखने के लिए, जानें स्टोर करके रखने के ये 6 आसान उपाय