Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Masik Shivratri 2024: मासिक शिवरात्रि का व्रत खोलने के लिए बनाएं मखाना खिचड़ी, नोट करें आसान रेसिपी

    Updated: Mon, 30 Sep 2024 01:22 PM (IST)

    आज सोमवार को मासिक शिवरात्रि (Masik Shivratri 2024) का पावन पर्व है। भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए व्रत रखने वालों के लिए एक स्वादिष्ट और पौष्टिक विकल्प है - मखाने की खिचड़ी। यह न केवल स्वादिष्ट है बल्कि इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन फाइबर और अन्य पोषक तत्व होते हैं जो आपकी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद हैं। आइए जानते हैं इसे बनाने की आसान रेसिपी।

    Hero Image
    Masik Shivratri 2024: मखाना खिचड़ी खाकर खोलें मासिक शिवरात्रि का व्रत (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। मासिक शिवरात्रि (Masik Shivratri 2024) के खास मौके पर व्रत के दौरान, मखाना खिचड़ी एक स्वादिष्ट और पौष्टिक फलाहार (Masik Shivratri 2024 Bhog) है। मखाने में भरपूर मात्रा में प्रोटीन, फाइबर और कई जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं जो आपके शरीर को ऊर्जावान रखते हैं। इसके अलावा, मखाने में मौजूद मैग्नीशियम तनाव को कम करने में मदद करता है, जो व्रत में काफी जरूरी है। साबूदाने की तुलना में मखाने की खिचड़ी पेट के लिए हल्की होती है और पाचन के लिहाज से भी बढ़िया होती है। आइए बिना देर किए जान लीजिए इसे बनाने का आसान तरीका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मखाना खिचड़ी बनाने के लिए सामग्री

    • मखाना - 1 कप (भिगोया हुआ)
    • आलू - 2 (कद्दूकस किया हुआ)
    • जीरा - 1/2 चम्मच
    • हींग - एक चुटकी
    • सेंधा नमक - स्वादानुसार
    • देसी घी - 2 चम्मच
    • पानी - जरूरत के मुताबिक

    यह भी पढ़ें- रात में कुछ लाइट और हेल्दी बनाना है, तो ट्राई करें ये साउथ इंडियन डिनर रेसिपीज

    मखाना खिचड़ी बनाने की विधि

    • सबसे पहले मखाने को कम से कम 15 मिनट के लिए पानी में भिगो दें।
    • इसके बाद आलू को कद्दूकस कर लें और एक पैन में घी गरम करें।
    • इसमें जीरा डालकर चटकने दें और फिर हींग भी डाल दें।
    • अब कद्दूकस किया हुआ आलू डालकर कुछ देर तक भूनें।
    • फिर भिगोए हुए मखाने को पानी समेत पैन में डालें।
    • फिर थोड़ा-सा पानी डालें और ढक्कन लगाकर पकाएं।
    • जब खिचड़ी लगभग पक जाए तो सेंधा नमक डालकर अच्छे से मिला लें।
    • इसे धीमी आंच पर तब तक पकाएं जब तक कि सारा पानी सूख न जाए और खिचड़ी गाढ़ी न हो जाए।

    यह भी पढ़ें- वर्किंग वुमन के लिए हेल्दी ऑप्शन हैं ये 4 ईजी ब्रेकफास्ट रेसिपीज, झटपट बनाकर रोज सुबह करें समय की बचत