Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूध की मदद से घर पर ही बनाएं Organic Butter, बाजार की मिलावट से बचाएगी ये सीक्रेट रेसिपी

    क्या आपको भी मक्खन का स्वाद बेहद पसंद है? अगर हां तो मार्केट का मिलावटी बटर खाने के बजाय आप घर पर ही ताजा और स्वादिष्ट बटर (homemade butter) बना सकते हैं। ये न सिर्फ हेल्दी होगा बल्कि आपको बाजार जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। आइए जानते हैं कि घर पर मक्खन बनाने की सबसे आसान विधि जिसे कोई बिगनर भी फॉलो कर सकता है।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Sat, 14 Sep 2024 08:16 PM (IST)
    Hero Image
    बाजार की मिलावट से बचने के लिए घर पर ही बनाएं मक्खन (Image Source: Instagram)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी बाजार के मक्खन में मिलावट (adulteration in butter) होने के डर से परेशान हैं? तो क्यों न आप घर पर ही ताजा और ऑर्गेनिक मक्खन (Organic Butter) बना लें? यह न केवल स्वादिष्ट होगा बल्कि आपकी सेहत के लिए भी फायदेमंद होगा। हम आपको एक ऐसी आसान रेसिपी बताएंगे जिससे आप घर पर ही कुछ ही मिनटों में मक्खन तैयार कर सकते हैं। आइए जानें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मक्खन बनाने के लिए सामग्री

    • 1 लीटर ताजा दूध
    • बड़ा बर्तन
    • चम्मच
    • मथनी (या एक साफ जार)
    • बर्फ का पानी

    यह भी पढ़ें- मलाई से Desi Ghee निकालना लगता है मुश्किल काम, तो दादी मां के इस नुस्खे से मिलेगा गांव जैसा दानेदार घी

    मक्खन बनाने की विधि

    • दूध से मक्खन निकालने के लिए सबसे पहले दूध को एक बड़े बर्तन में डालकर फ्रिज में रख दें।
    • इसे कम से कम 8-10 घंटे के लिए फ्रिज में रखें ताकि दूध ठंडा हो जाए और मलाई ऊपर आ जाए।
    • इसके बाद फ्रिज से दूध निकालें और मलाई को चम्मच की मदद से ध्यान से अलग कर लें।
    • अब मलाई को एक मथनी में डालें। अगर आपके पास मथनी नहीं है तो आप एक साफ जार का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • जार को ढक्कन से बंद करके जोर-जोर से हिलाएं। आप इसे कुछ देर तक मथते रहें।
    • थोड़ी देर बाद आप देखेंगे कि मलाई से मक्खन अलग होने लगा है। जब मक्खन पूरी तरह से अलग हो जाए तो बचे हुए पानी को निकाल दें।
    • इसके बाद मक्खन को ठंडे पानी से अच्छी तरह धो लें। इससे मक्खन में से दूध की स्मेल पूरी तरह से चली जाएगी।
    • फिर मक्खन को एक साफ कपड़े में लपेटकर अच्छी तरह निचोड़ लें। इससे मक्खन में से सारा पानी निकल जाएगा।
    • आप चाहें तो मक्खन में नमक डालकर इसे नमकीन बना सकते हैं। आखिर में मक्खन को एक एयरटाइट कंटेनर में डालकर फ्रिज में स्टोर करें।

    यह भी पढ़ें- स्वाद और सेहत का तगड़ा खजाना है Desi Ghee, 5 तरीकों से जरूर करना चाहिए डाइट में शामिल