Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैमिली डिनर में बनाएं दम पनीर काली मिर्च, खाकर सभी करेंगे आपकी तारीफ

    Updated: Sun, 30 Jun 2024 09:45 PM (IST)

    पनीर एक डेयरी प्रोडक्ट है जो प्रोटीन का बेहतरीन सॉर्स होता है। बच्चों से लेकर बड़े तक इससे बनी डिशेज को खाने के दीवाने रहते हैं। आमतौर पर पनीर की मदद से कई तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं लेकिन आज हम आपको कढ़ाई या शाही पनीर नहीं बल्कि दम पनीर काली मिर्च (Dum Paneer Kali Mirch) की एक लाजवाब रेसिपी बताने जा रहे हैं।

    Hero Image
    डिनर के लिए परफेक्ट ऑप्शन है दम पनीर काली मिर्च (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Dum Paneer Kali Mirch: पनीर टिक्का, मटर पनीर, कढ़ाई पनीर, पनीर रोल या पनीर पुलाव तो आपने कई बार खाया होगा, लेकिन क्या कभी आपने पनीर की मदद से बने दम पनीर काली मिर्च का स्वाद चखा है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए दम पनीर काली मिर्च बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये स्वाद में खूब लजीज और मसालेदार होता है। इसको आप संडे स्पेशल डिनर को तौर पर बनाकर फैमिली को खिला सकते हैं, तो चलिए जानते हैं दम पनीर काली मिर्च बनाने की रेसिपी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दम पनीर काली मिर्च बनाने के लिए सामग्री

    • प्याज का पेस्ट- एक कप
    • अदरक-लहसुन का पेस्ट- 1 चम्मच
    • मिर्च- 2-3 बारीक कटी
    • दही- 4 चम्मच
    • पनीर- 250 ग्राम टुकड़ों में कटा हुआ
    • लौंग- 3-4
    • हरी इलायची- 2
    • दालचीनी- 1 छोटा पीस
    • धनिया पाउडर- 1 चम्मच
    • काली मिर्च पाउडर- आधा चम्मच
    • जीरा पाउडर- आधा चम्मच
    • नमक- स्वादानुसार
    • हींग- 1 चुटकी
    • फ्रेश क्रीम या मलाई- 2-3 चम्मच
    • काली मिर्च- 6-7 साबुत
    • हल्दी- आधी छोटी चम्मच
    • गरम मसाला- 1 चम्मच
    • चाट मसाला- आधा चम्मच
    • हरा धनिया- 4-5 चम्मच बारीक कटा
    • तेल- जरूरत के मुताबिक
    • बटर- 2 चम्मच

    दम पनीर काली मिर्च की रेसिपी

    • दम पनीर काली मिर्च बनाने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाई में तेल गर्म करें।
    • फिर इसमें हींग, लौंग, काली मिर्च दालचीनी और इलायची डालें और भून लें।
    • इसके बाद इसमें प्याज का पेस्ट डालें और गोल्डन होने तक भून लें।
    • फिर इसमें बारीक कटी हरी मिर्च और अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर भून लें।
    • इसके बाद इसमें दही डालकर अच्छी तरह से फेंट लें।
    • फिर इसमें हल्दी, धनिया पाउडर, चाट मसाला, जीरा पाउडर, काली मिर्च पाउडर और नमक डालकर मिलाएं।
    • इसके बाद इसमें थोड़ा सा दही (ऑप्शनल) डालें और अच्छे से मिला दें।
    • फिर जब ये अच्छी तरह से पक जाए तो आप इसमें पनीर और क्रीम डालकर मिला दें।
    • इसके बाद कढ़ाई को फॉइल पेपर से कवर करके 10-15 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं।
    • अब आपका लजीज दम पनीर काली मिर्च बनकर तैयार हो चुका है।
    • फिर इसको बारीक कटा हरा धनिया, कतरी हुई अदरक, क्रीम, कद्दूकस किया हुआ पनीर से गार्निश करें।
    • फिर इसको लच्छेदार प्याज, चटनी, नान, रोटी या चावल के साथ गर्मागर्म सर्व करें।

    यह भी पढ़ें- कद्दू के बीज को इन तीरकों से करें अपनी डाइट में शामिल, मिलेंगे गजब के फायदे