Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिनर के लिए इस रेसिपी से बनाएं लाजवाब वेज बिरयानी, हर किसी को पसंद आएगा स्वाद

    दिनभर की थकान के बाद अक्सर लोग डिनर में कुछ ऐसा खाना चाहते जो स्वाद में भी टॉप क्लास हो और भूख मिटाने के साथ दिल को भी सुकून दे दे। ऐसे में अगर बात हो Veg Biryani की तो क्या ही कहने! इसका जायका ऐसा होता है जिसे चखने के बाद हर कोई उंगलियां चाटता रह जाता है। आइए यहां आपको इसे बनाने आसान रेसिपी बताते हैं।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Wed, 09 Apr 2025 07:45 PM (IST)
    Hero Image
    Veg Biryani Recipe: डिनर में सबका दिल जीत लेगी वेज बिरयानी की ये रेसिपी (Image Source: Instagram)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Veg Biryani Recipe: अगर आप डिनर में कुछ स्पेशल और टेस्टी बनाना चाहते हैं, तो वेज बिरयानी एक परफेक्ट चॉइस हो सकती है। मसालों की खुशबू, सब्जियों की पौष्टिकता और बासमती चावल का स्वाद जब एक साथ मिलते हैं, तो जो बनता है वो है- लाजवाब वेज बिरयानी। इस रेसिपी को बनाना जितना आसान है, इसका स्वाद उतना ही खास है। आइए जानते हैं इसे बनाने की सबसे सिंपल रेसिपी (Easy Veg Biryani Recipe for Dinner)।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेज बिरयानी बनाने के लिए सामग्री

    • बासमती चावल – 2 कप (30 मिनट भिगोकर रखा हुआ)
    • तेजपत्ता – 1
    • दालचीनी – 1 टुकड़ा
    • बड़ी इलायची – 1
    • छोटी इलायची – 2
    • लौंग – 3-4
    • नमक – स्वादानुसार
    • पानी – 6 कप
    • बारीक कटा गाजर – 1
    • बारीक कटी फूलगोभी – 1 कप
    • मटर – ½ कप
    • बीन (फली) – ½ कप कटी हुई
    • शिमला मिर्च – ½ कप
    • कटे हुए आलू – 1 मीडियम साइज
    • कटे हुए प्याज – 2 (पतले स्लाइस में)
    • अदरक-लहसुन पेस्ट – 1 बड़ा चम्मच
    • टमाटर – 1 (बारीक कटा)
    • हरा धनिया और पुदीना – 2-2 बड़े चम्मच (बारीक कटा)
    • हल्दी पाउडर – ½ छोटा चम्मच
    • लाल मिर्च पाउडर – 1 छोटा चम्मच
    • गरम मसाला – 1 छोटा चम्मच
    • बिरयानी मसाला – 1 बड़ा चम्मच (रेडीमेड या घर का बना)
    • दही – ½ कप (फेंटा हुआ)
    • नमक – स्वादानुसार
    • घी या तेल – 3-4 बड़े चम्मच

    यह भी पढ़ें- इस सिंपल रेसिपी से झटपट बनाएं इमली की खट्टी-मीठी चटनी, 2-3 हफ्तों तक आराम से कर सकते हैं स्टोर

    वेज बिरयानी बनाने की विधि

    • सबसे पहले एक गहरे पैन में पानी उबालें।
    • उसमें तेजपत्ता, इलायची, लौंग, दालचीनी और नमक डालें।
    • फिर भीगे हुए चावल डालकर 80% तक पकाएं और फिर इन्हें छानकर अलग रख दें।
    • अब एक बड़े पैन या कड़ाही में तेल/घी गरम करें।
    • उसमें प्याज डालें और सुनहरा भूरा होने तक भूनें।
    • अब अदरक-लहसुन पेस्ट डालें और खुशबू आने तक भूनें।
    • कटे हुए टमाटर डालें, फिर सभी मसाले – हल्दी, मिर्च, गरम मसाला, बिरयानी मसाला डालें।
    • थोड़ी देर भूनने के बाद दही डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
    • अब सारी सब्जियां डालें और मीडियम आंच पर 10-12 मिनट तक पकाएं, जब तक सब्जियां नरम न हो जाएं।
    • फिर एक मोटे तले वाले बर्तन में सबसे पहले थोड़ी सी सब्जी की ग्रेवी डालें।
    • इसके बाद उस पर एक लेयर चावल की बिछाएं।
    • फिर थोड़ा हरा धनिया और पुदीना छिड़कें।
    • इसी तरह से सारी लेयर बनाते जाएं – सब्जी, चावल, हरे मसाले।
    • ऊपर से एक चम्मच घी या दूध डाल सकते हैं।
    • अब बर्तन को एक ढक्कन से अच्छे से बंद करें (चाहें तो आटे से सील कर सकते हैं)।
    • धीमी आंच पर 15-20 मिनट तक पकने दें। चाहें तो तवा नीचे रख सकते हैं ताकि जले नहीं।
    • फिर गैस बंद कर 5 मिनट बाद ढक्कन खोलें।
    • अब तैयार है आपकी लाजवाब वेज बिरयानी।
    • इसे रायते या पापड़ के साथ गरमा गरम परोसें।
    • यकीन मानिए, इसका स्वाद इतना बेहतरीन होगा कि एक बार खाने वाला हर बार डिमांड करेगा।

    स्पेशल टिप्स

    • बासमती चावल ही लें, इससे बिरयानी का लुक और खुशबू शानदार आती है।
    • चाहें तो पनीर के टुकड़े भी डाल सकते हैं स्वाद बढ़ाने के लिए।
    • बिरयानी में ज्यादा पानी न हो, वरना चावल गीले हो सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- मिनटों में बनकर तैयार हो जाती हैं 5 रेसिपीज, स्वाद और सेहत से भरपूर डिनर के लिए आप भी करें ट्राई