Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cholesterol कम करने में मदद करेंगी ये दो डिशेज, नसों में जमा गंदगी होने लगेगी साफ!

    Updated: Wed, 21 May 2025 04:35 PM (IST)

    कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए सही डाइट बहुत जरूरी है। तला-भुना खाना कोलेस्ट्रॉल बढ़ाता है जिससे दिल के दौरे का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए हेल्दी खाना खाना चाहिए। यहां दो आसान रेसिपी (Low Cholesterol Recipes) हैं ओट्स उपमा और गार्लिक वेजिटेबल सूप जो कोलेस्ट्रॉल कम करने में काफी मददगार साबित हो सकती हैं।

    Hero Image
    Low Cholesterol Recipes: कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए डाइट का रखें खास ख्याल (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Low Cholesterol Recipes: कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए डाइट पर ध्यान देना सबसे जरूरी है। ज्यादा तला-भुना खाना कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ाते हैं, जिससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए जरूरी है कि आप अपनी डाइट में ऐसे हेल्दी फूड्स को शामिल करें, जो कोलेस्ट्रॉल कम करने में आपकी मदद कर सकें। हम यहां ऐसी ही दो डिशेज की रेसिपीज बताने वाले हैं, जिन्हें आप आसानी से अपने घर पर बना सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओट्स उपमा

    सामग्री:

    • 3 चम्मच ऑलिव ऑयल
    • 2 कप भुने हुए ओट्स
    • 1 चम्मच राई
    • 1 चम्मच हल्दी पाउडर
    • 1 चम्मच उड़द दाल
    • 1 कश्मीरी लाल मिर्च
    • 5-6 कढ़ी पत्ते
    • 2 हरी मिर्च
    • ¼ कप मटर
    • ¼ कप गाजर
    • ½ कप प्याज
    • धनिया पत्ती
    • स्वादानुसार नमक

    यह भी पढ़ें: बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए रोजाना पिएं 5 ड्र‍िंक्‍स, साफ हो जाएगी नसों में जमी गंदगी

    विधि:

    • सबसे पहले एक पैन में ऑलिव ऑयल डालें और उसमें ओट्स और हल्दी डालकर कुछ देर तक भून लें। इन्हें लगभग 5 मिनट तक भुनें, ताकि इनका रंग हल्का भूरा हो जाए।
    • अब पैन में फिर से ऑलिव ऑयल डालें और इमसें सरसों के दानों को चटकने दें। इसके बाद इसमें कढ़ी पत्ता, उड़द की ताल, लाल मिर्च के टुकड़े और हरी मिर्च डालकर एक मिनट तक पाकाएं।
    • अब इसमें प्याज डालें और तब तक पकाएं, जब तक प्याज हल्के सुनहरे भूरे रंग के न हो जाएं।
    • इसके बाद इसमें मटर और गाजर डालकर 2-3 मिनट तक पकाएं।
    • जब गाजर और मटर नरम हो जाएं, तो इसमें ओट्स, हल्दी पाउडर और नमक डालकर मिलाएं।
    • इसे लगातार चलाते रहें, ताकि ओट्स नीचे से जले न। इसके बाद ओट्स में 1 ½ कप पानी डालें और इसे लगातार चलाते रहें। दो मिनट बाद गैस बंद कर दें और धनिया पत्ती से गार्निश करें। ओट्स उपमा बनकर तैयार है।

    गार्लिक वेजिटेबल सूप

    सामग्री:

    • 2 चम्मच कटे हुए लहसुन
    • 1 चम्मच ऑलिव ऑयल
    • ¼ कप प्याज
    • 1 कप उबली हुई सब्जियां
    • 2 चम्मच ओट्स
    • धनिया पत्ती
    • स्वादानुसार नमक
    • ½ चम्मच काली मिर्च पाउडर

    विधि:

    • सबसे पहले एक पैन में तेल गर्म करें और उसमें लहसुन और प्याज को मध्यम आंच पर 1 मिनट के लिए पका लें।
    • अब इसमें 3 कप पानी, काली मिर्च पाउडर, मिक्स सब्जियां और नमक डालकर 2-3 मिनट तक पकाएं।
    • ध्यान रखें कि इसे थोड़ी-थोड़ी देर पर चलाते रहें।
    • अब ओट्स और धनिया मिलाएं और मध्यम आंच पर 2 मिनट के लिए और पकाएं।
    • गार्लिक वेजिटेबल सूप बनकर तैयार है। इसे एक बाउल में निकालकर सर्व करें।

    यह भी पढ़ें: नसों में जमा कोलेस्ट्रॉल खींच बाहर निकालेगी यह चटनी, यहां से नोट करें इसकी रेसिपी

    comedy show banner
    comedy show banner