Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मियों में शरीर को अंदर से ठंडा और तरोताजा रखेगा नींबू-पुदीना शरबत, आसान है इसे बनाने की रेसिपी

    Updated: Sun, 27 Apr 2025 04:02 PM (IST)

    आज हम बात करेंगे एक ऐसी हेल्दी और टेस्टी ड्रिंक की जो न सिर्फ आपकी प्यास बुझाने का काम करेगी बल्कि गर्मी के प्रकोप से बचाव में भी काफी मददगार होगी। जी हां इसके हर एक घूंट में छिपी है ताजगी और सेहत का खजाना और सबसे मजेदार बात यह है कि इसे बनाना उतना ही आसान है जितना कि पलक झपकना! आइए जानें Lemon Mint Sharbat बनाने का तरीका।

    Hero Image
    Lemon Mint Sharbat: गर्मी से राहत के लिए इस रेसिपी से बनाएं नींबू-पुदीना शरबत (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Lemon Mint Sharbat: गर्मियों में जैसे ही सूरज की तपिश बढ़ने लगती है, शरीर को ठंडा और तरोताजा रखना एक चुनौती बन जाता है। ऐसे में नींबू-पुदीना शरबत से बेहतर भला और क्या हो सकता है? यह न केवल शरीर को ठंडक पहुंचाता है, बल्कि ताजगी भी देता है। खास बात यह है कि इसे बनाने का तरीका भी बेहद आसान है। तो आइए, जानें इस टेस्टी और हेल्दी शरबत को तैयार करने की आसान रेसिपी (How to make lemon mint sharbat)।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नींबू-पुदीना शरबत बनाने के लिए सामग्री

    • 1 कप ताजे पुदीने के पत्ते
    • 2 बड़े नींबू का रस
    • 2-3 चमच चीनी (स्वाद अनुसार)
    • 1/2 चम्मच भुना जीरा पाउडर
    • 1/4 चम्मच काली मिर्च पाउडर
    • 1 चुटकी काला नमक
    • 4 कप ठंडा पानी
    • बर्फ के टुकड़े (स्वाद अनुसार)

    यह भी पढ़ें- गर्मी के सितम से बचाएगा पलाश के फूलों का शरबत, नोट करें इसे घर पर बनाने की सिंपल रेसिपी

    नींबू-पुदीना शरबत बनाने की विधि

    • सबसे पहले पुदीने के पत्तों को अच्छे से धोकर, हरा-भरा पेस्ट बना लें।
    • अब इस पेस्ट में नींबू का रस, चीनी, जीरा पाउडर, काली मिर्च, और काला नमक डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
    • फिर इस मिश्रण को ठंडे पानी में डालकर अच्छे से हिलाएं। अब बर्फ के टुकड़े डालकर एक बार फिर मिक्स करें।
    • बस फिर, आपका ताजगी से भरपूर नींबू-पुदीना शरबत तैयार है।

    स्पेशल टिप्स

    • अगर आप चाहें तो शरबत को और भी मीठा बनाने के लिए गुड़ का इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • नींबू-पुदीना शरबत को और ठंडा बनाने के लिए इस मिश्रण को कुछ घंटों के लिए फ्रिज में रख सकते हैं।

    नींबू-पुदीना शरबत पीने के फायदे

    • शरीर को ठंडक: नींबू और पुदीना दोनों ही शरीर को ठंडा रखने के लिए जाने जाते हैं। यह शरबत शरीर में पानी की कमी को दूर करता है और आपको हाइड्रेटेड रखता है।
    • डाइजेशन में मदद: पुदीना और नींबू पेट को भी आराम देते हैं। यह शरबत पेट की जलन को शांत करता है और पाचन तंत्र को भी दुरुस्त रखता है।
    • विटामिन सी से भरपूर: नींबू में भरपूर मात्रा में विटामिन सी होता है, जो इम्यूनिटी को बढ़ाता है और आपकी त्वचा को भी निखारता है।

    तो अब गर्मियों में आप इस ठंडे और ताजगी से भरपूर नींबू-पुदीना शरबत को बना सकते हैं और खुद को तरोताजा महसूस करवा सकते हैं। यह न सिर्फ शरीर को ठंडक देगा, बल्कि आपके मुंह में भी फ्रेशनेस का अहसास रहेगा।

    यह भी पढ़ें- चिलचिलाती गर्मी से राहत के लिए घर पर बनाएं सौंफ का शरबत, बेहद आसान है इसकी रेसिपी