Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सब्जी या चाट नहीं, इस बार बनाएं काले चने के चटपटे शामी कबाब, भुलाए नहीं भूल पाएंगे स्वाद

    Updated: Mon, 22 Jul 2024 06:42 PM (IST)

    काले चने प्रोटीन और फाइबर का बेमिसाल खजाना होते हैं। आमतौर पर इसकी सब्जी या चाट तो आप भी खाते होंगे लेकिन क्या आपने कभी काले चने के कबाब बनाकर खाए हैं? जी हां बता दें कि काले चने के शामी कबाब (Kale Chane Ke Kebab) न सिर्फ स्वाद बल्कि सेहत के लिहाज से भी बहुत शानदार होते हैं। आइए इस आर्टिकल में आपको इन्हें बनाने की रेसिपी बताते हैं।

    Hero Image
    काल चने के शामी कबाब की रेसिपी (Image Source: Instagram)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Kale Chane Ke Shami kebab: काले चने प्रोटीन और फाइबर जैसे कई गुणों से भरपूर होते हैं। आज हम आपको काले चने के शामी कबाब बनाना सिखाएंगे, जो बहुत टेस्टी होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद होते हैं। इसे आप स्नैक से लेकर स्टार्टर डिश के तौर पर किसी भी खास मौके के दौरान बनाकर मेहमानों को सर्व कर सकते हैं। आइए जान लीजिए काले चने के शामी कबाब बनाने की सबसे आसान रेसिपी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शामी कबाब बनाने के लिए सामग्री

    • काले चने- आधा कप भीगे हुए
    • पनीर- आधा कप
    • आलू- 1 उबालकर छिला हुआ
    • घी- 2-3 टेबल स्पून
    • जीरा- आधा छोटा चम्मच
    • धनिया पाउडर- 1 टीस्पून
    • गरम मसाला- ½  टीस्पून
    • अमचूर पाउडर- ½ टीस्पून
    • लाल मिर्च पाउडर- ¼ टीस्पून
    • हरा धनिया- बारीक कटा
    • हरी मिर्च- 2 कटी हुई
    • अदरक- आधा इंच का टुकड़ा
    • तेल- 1 टेबल स्पून
    • नमक- स्वादानुसार

    यह भी पढ़ें- लाइट और हेल्दी Dinner के लिए बेस्ट है 'वेजिटेबल ओट्स सूप', भूख को भी करता है कंट्रोल

    शामी कबाब बनाने की विधि

    • काले चने के शामी कबाब बनाने के लिए सबसे पहले काले चने को थोड़ा सा फ्राई करके सोफ्ट कर लें।
    • फिर एक कढ़ाई में 1 टेबल स्पून तेल डालकर गर्म करें।
    • इसके बाद इसमें जीरा, धनिया पाउडर, कटा हुआ अदरक और कटी हुई हरी मिर्च डालें और हल्का भून लें।
    • फिर इसमें भीगे हुए चने, गरम मसाला, अमचूर पाउडर, लाल मिर्च और 1/2 छोटी चम्मच नमक डालें और मिलाएं।
    • इसके बाद इसमें 1/4 कप पानी डालें और ढककर 2-4 मिनट मीडियम आंच पर पकाएं।
    • फिर गैस बंद कर दें और चने को हल्का सा ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
    • इसके बाद आलू और पनीर को कद्दूकस करके रख लें।
    • फिर चने को मिक्सर जार में डालें और पीसकर किसी बर्तन में निकाल लें।
    • इसके बाद इस पेस्ट में कद्दूकस किया हुआ पनीर और आलू डालें और मिलाएं।
    • फिर इसमें 1/2 छोटी चम्मच नमक और थोड़ा सा हरा धनिया डालें और मिला दें।
    • इसके बाद इस पेस्ट से टिक्की जैसे आकार के कबाब बनाकर तैयार कर लें।
    • फिर एक कढ़ाई में 2-3 टेबल स्पून घी डालकर पिघलाएं।
    • इसके बाद इसमें एक-एक करके कबाब डालकर मीडियम फ्लेम पर गोल्डन होने तक सेक लें।
    • बस तैयार हैं आपके काले चने के स्वादिष्ट और हेल्दी शामी कबाब।
    • इन्हें सॉस या चटनी के साथ गर्मागर्म सर्व करें।

    यह भी पढ़ें- बिना तेल के बन जाता है ये 3 तरह का नाश्ता, स्वाद के साथ सेहत के लिए भी होता है लाजवाब