Sugar Tea का हेल्दी ऑप्शन है गुड़ की चाय, बस इस तरीके से बनाएं तो कभी नहीं फटेगा दूध
चाय सभी को पसंद होती है। हालांकि चाय में मौजूद कैफीन और रिफाइंड शुगर सेहत के लिए हानिकारक होती है। ऐसे में इससे बचने के लिए बेहतर है कि रिफाइंड शुगर की जगह गुड़ की चाय पी जाए जिससे चीनी के दुष्प्रभावों से बचा जा सके। आइए आपको बताते हैं गुड़ की चाय (jaggery tea benefits) बनाने का सही तरीका।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय परिवेश में चाय पीना एक आदत बन चुकी है। कुछ लोगों के लिए इसके बिना एक दिन भी गुजारा करना मुश्किल होता है। ऐसे में दूध और चीनी से बनी चाय सेहत के लिए कई मायनों में नुकसानदायक साबित हो सकती है। इसलिए चीनी के बुरे प्रभाव से बचने के लिए लोग गुड़ की चाय पीते हैं। गुड़ की चाय (jaggery tea benefits) पीने में स्वादिष्ट लगती है और चीनी वाली चाय से होने वाले तमाम नुकसान से भी बचाती है।
क्यों फायदेमंद है गुड़ की चाय
गुड़ वाली चाय में आयरन, मैग्नीशियम, पोटैशियम, विटामिन-बी कॉम्प्लेक्स मौजूद होता है। ये बॉवेल मूवमेंट को संचालित करने में मदद करता है, जिससे गट हेल्थ बेहतर होती है और साथ ही ये इम्युनिटी भी बूस्ट करता है। हालांकि, गुड़ की चाय बनाने के दौरान एक ऐसी समस्या का सामना करना पड़ता है, जिसकी वजह से कई लोग इसे बनाने से कतराते हैं। गुड़ की चाय बनाते समय अक्सर गुड़ डालते ही दूध फट जाता है, जिससे पूरी चाय का नुकसान होता है और मेहनत भी बेकार हो जाती है।
यह भी पढ़ें- चूल्हे की रोटी खाने के लिए अब गांव जाने की जरूरत नहीं, इस देसी जुगाड़ से मिलेगा दादी-नानी वाला स्वाद
ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि गुड़ में ऐसे एंजाइम और मिनरल होते हैं, जो कि दूध में मौजूद प्रोटीन से ज्यादा तापमान पर रिएक्ट करते हैं, जिससे दूध फट जाता है। हालांकि, इस समस्या का समाधान बेहद आसान है। सही तरीके से बनाने से गुड़ की चाय कभी नहीं फटेगी और बहुत ही स्वादिष्ट बन कर तैयार होगी। आइए जानते हैं गुड़ की चाय बनाने का सही तरीका-
गुड़ की चाय बनाने सामग्री-
- ¼ कप गुड़ के छोटे टुकड़े
- ½ टेबलस्पून काली मिर्च पाउडर
- दालचीनी पाउडर
- इलायची पाउडर
- 1 कप दूध
- 1 कप पानी
- चायपत्ती
चाय बनाने का तरीका-
- पैन में एक कप पानी डालकर गैस पर चढ़ाएं और उबाल आने पर चायपत्ती डालें।
- फिर काली मिर्च पाउडर, दालचीनी पाउडर, इलायची पाउडर डालें और दोबारा उबाल आने दें।
- इसी पानी में गुड़ के टुकड़े डालें और इसे अच्छे से पानी में घुलने तक उबलने दें।
- दूसरे पतीले में दूध में उबाल आने तक इसे गर्म कर लें।
- जब दूध उबल जाए तब पानी और दूध दोनों ही गैस को साथ बंद कर दें।
- उबलते हुए दूध को कप में निकालें।
- इसमें चायपत्ती और गुड़ के पानी को छान लें।
- दूध और गुड़ से बनी स्वादिष्ट मसालेदार चाय तैयार है।
- अपने फेवरेट स्नैक्स के साथ आनंद लें।
यह भी पढ़ें- ज्यादातर लोग नहीं जानते चाय में अदरक और चीनी डालने का सही समय! इस सीक्रेट से मिलता है परफेक्ट स्वाद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।