Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन मजेदार तरीकों से Brown Rice को करें डाइट में शामिल, सेहत और स्वाद दोनों रहेंगे बरकरार

    हेल्दी रहने के लिए कई लोग अपने सफेद चावल को ब्राउन राइस से रिप्लेस कर रहे हैं। इसके पीछ की वजह है ब्राउन राइस में मौजूद पोषक तत्व। इन्हें खाने से सेहत को काफी फायदा पहुंच सकता है। इसलिए हम यहां ब्राउन राइस बनाने के कुछ मजेदार तरीकों (Brown Rice Recipes) के बारे में आपको बताने वाले हैं जिनसे आप हेल्दी भी रहेंगे और खाने से बोर भी नहीं होंगे।

    By Jagran News Edited By: Swati Sharma Updated: Thu, 19 Dec 2024 09:10 AM (IST)
    Hero Image
    Brown Rice से बनाएं ये टेस्टी डिशेज, नहीं पडे़गा स्वाद और सेहत के बीच चुनना (Picture Courtesy: Freeepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Brown Rice Recipes: अब कई लोग सफेद चावल की जगह ब्राउन राइस को अपनी डाइट का हिस्सा बनाना पसंद कर रहे हैं। खासकर, जिन्हें कोई बीमारी है या अपनी सेहत को लेकर जागरूक हैं, वे ब्राउन राइस को जरूर डाइट में शामिल करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्राउन राइस फाइबर, विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होता है, जो पाचन तंत्र को सुधारता है और वजन को नियंत्रित रखता है। डाइट में इन्हें शामिल करने से दिल के स्वास्थ्य में सुधार होता है और टाइप-2 डायबिटीज का खतरा भी कम होता है (Rice Brown Benefits)। यह आपके लिए एक पौष्टिक और संतुलित आहार का हिस्सा हो सकता है।

    हालांकि, अगर आप एक ही तरीके से बने ब्राउन राइस को खाकर बोर हो चुके हैं। तो ऐसे में, ब्राउन राइस को बनाने के कुछ बेहद आसान और अलग तरीके यहां बताए गए हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।

    यह भी पढ़ें: Brown rice vs White Rice: वजन घटाने से लेकर हेल्दी बनाने तक, जानें क्या है दोनों में से ज्यादा बेहतर

    ब्राउन राइस को अपनी डाइट में शामिल करने के तरीके

    • ब्राउन राइस पुलाव- अनेक तरह के मसालों और सब्जियों के साथ ब्राउन राइस का पुलाव बनाएं। इसमें आप अपने मनपसंद प्रोटीन जैसे कि बीन्स, पनीर, चिकन या टोफू को डालकर तैयार करें। यह आपके लिए रात का एक हेल्दी, टेस्टी और सेहत से भरपूर डिनर बन सकता है।
    • ब्राउन राइस खिचड़ी- मूंग दाल, हल्दी, मसालों और गाजर, मटर, टमाटर जैसी सब्जियों के साथ ब्राउन राइस की खिचड़ी बनाएं। यह एक बेहद पौष्टिक विकल्प है, जिसे आप डिनर में शामिल कर सकते हैं।
    • फ्राइड राइस- कटे हुए प्याज, हरी मिर्च, धनिया पत्ती, मटर जैसी सब्जियों के साथ उबले हुए ब्राउन राइस को हल्का सा फ्राई करके इसका फ्राइड राइस बनाएं। इसमें सोया सॉस और मसाले मिलाएं।
    • ब्राउन राइस सलाद- उबले हुए ब्राउन राइस को कटी हुई सब्जियों, नट्स और सलाद ड्रेसिंग के साथ मिलाएं। यह एक हेल्दी और हैवी सलाद हो सकता है, जिसे आप डिनर में शामिल कर सकते हैं।
    • राइस और बीन्स- ब्राउन राइस को पकी हुई बीन्स, मकई और सलाद की सामग्री के साथ मिलाकर मेक्सिकन स्टाइल डिश बनाएं।
    • ब्राउन राइस सूप- किसी भी सूप में ब्राउन राइस डालें। यह चिकन, वेजिटेबल या लेंटिल सूप के साथ अच्छा लगता है।
    • ब्राउन राइस इडली और डोसा- इडली और डोसा के बैटर में सफेद चावल की जगह ब्राउन राइस का इस्तेमाल करें। यह सिंपल इडली और डोसा से कहीं ज्यादा पौष्टिक होगा।
    • ब्राउन राइस खीर- ब्राउन राइस से मीठी खीर बनाएं। इसमें दूध, गुड़ और सूखे मेवे डालकर बहुत ही आसानी से बना सकते हैं।
    • ब्राउन राइस बिरयानी- पारंपरिक बिरयानी में सफेद चावल की जगह ब्राउन राइस का उपयोग करें और इसे मसालेदार तरीके से पकाएं।

    यह भी पढ़ें: Roti vs Rice: रोटी खाएं या चावल, जानिए क्या है आपकी सेहत के लिए ज्यादा बेहतर