Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर सुबह रहती है ब्रेकफास्ट की टेंशन, तो नोट कर लें फटाफट बनने वाले 5 ऑप्शन्स

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 02:48 PM (IST)

    सुबह की शुरुआत अक्सर भागदौड़ भरी होती है। बच्चों को स्कूल भेजना खुद ऑफिस के लिए तैयार होना और इन सबके बीच सबसे बड़ी टेंशन होती है कि नाश्ते में क्या बनाया जाए जो हेल्दी भी हो और जल्दी भी बन जाए। अक्सर इसी चक्कर में हम या तो नाश्ता छोड़ देते हैं या फिर कुछ अनहेल्दी खा लेते हैं।

    Hero Image
    हेल्दी और टेस्टी ब्रेकफास्ट के लिए बेस्ट है ये 5 ऑप्शन्स (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सुबह-सुबह की भागदौड़ में अक्सर सबसे बड़ी चुनौती होती है ब्रेकफास्ट बनाना। समझ नहीं आता क्या बनाएं जो स्वादिष्ट भी हो, पौष्टिक भी और सबसे जरूरी बात जो जल्दी भी बन जाए। ऐसे में, अगर आप भी इसी दुविधा से जूझते हैं, तो अब चिंता छोड़िए क्योंकि हम आपके लिए लाए हैं 5 ऐसे ब्रेकफास्ट ऑप्शन्स (Quick Breakfast Ideas) जो मिनटों में तैयार हो जाएंगे और आपको पूरे दिन एनर्जेटिक रखेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोहा

    पोहा महाराष्ट्र का एक बेहद लोकप्रिय नाश्ता है, जो अब पूरे भारत में पसंद किया जाता है। इसे बनाना बेहद आसान है। बस भीगे हुए पोहे में थोड़ी सब्जियां (जैसे मटर, प्याज, गाजर), मूंगफली और कढ़ी पत्ता डालकर कुछ ही मिनटों में तैयार किया जा सकता है। यह हल्का होने के साथ-साथ फाइबर से भरपूर होता है।

    ओट्स

    अगर आप सच में कुछ मिनटों में नाश्ता बनाना चाहते हैं, तो ओट्स से बेहतर कुछ नहीं। आप इसे दूध या पानी के साथ उबाल कर बना सकते हैं। स्वाद के लिए इसमें फल (केला, सेब), नट्स (बादाम, अखरोट) और थोड़ा शहद मिला सकते हैं। यह पेट भरने वाला और पोषक तत्वों से भरपूर नाश्ता है।

    यह भी पढ़ें- तेल के बिना भी बनेंगे एकदम क्रिस्पी और टेस्टी Spring Rolls, नोट करें सिंपल रेसिपी

    अंडे की भुर्जी/ऑमलेट

    अंडे प्रोटीन का बेहतरीन स्रोत हैं और सुबह के नाश्ते के लिए एक शानदार ऑप्शन। अंडे की भुर्जी या ऑमलेट बनाने में मुश्किल से 5-7 मिनट लगते हैं। आप इसमें अपनी पसंद की सब्जियां (प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च) डालकर इसे और भी हेल्दी बना सकते हैं। यह आपको लंबे समय तक भूख नहीं लगने देगा।

    ब्रेड-पीनट बटर

    अगर आपके पास बिल्कुल समय नहीं है, तो ब्रेड और पीनट बटर सबसे आसान और फटाफट बनने वाला नाश्ता है। साबुत अनाज वाली ब्रेड पर पीनट बटर लगाएं और चाहें तो ऊपर से केले के कुछ स्लाइस रख लें। यह आपको इंस्टेंट एनर्जी देगा और इसमें हेल्दी फैट्स भी होते हैं।

    फ्रूट स्मूदी

    गर्मी के मौसम के लिए फ्रूट स्मूदी एक बेहतरीन और ठंडा नाश्ता है। अपनी पसंद के फल (केला, स्ट्रॉबेरी, आम), थोड़ा दही या दूध और कुछ बर्फ के टुकड़े डालकर ब्लेंड करें। आप इसमें चिया सीड्स या फ्लैक्स सीड्स भी मिला सकते हैं। यह मिनटों में तैयार हो जाता है और आपको ढेर सारे विटामिन और मिनरल्स देता है।

    यह भी पढ़ें- दाल-चावल खा-खाकर हो गए हैं बाेर, तो ट्राई करें ये 5 साउथ इंड‍ियन रेस‍िपीज; स्वाद मे हैं लाजवाब