Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीठा खाने का करे दिल, तो हलवाई नहीं; किचन में जाकर झटपट बनाएं Bread Mawa Roll, हर कोई पूछेगा रेसिपी

    क्या आप भी उन लोगों में से हैं जिनका अचानक मीठा खाने का दिल कर जाता है? अगर आप बाहर से कुछ लाने के झंझट से बचना चाहते हैं तो यहां हम आपके लिए Bread Mawa Roll की एक आसान रेसिपी लेकर आए हैं जिसे आप अपने घर के किचन में ही आसानी से ट्राई कर सकते हैं। आइए जानें।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Tue, 17 Jun 2025 08:54 PM (IST)
    Hero Image
    घर पर बनाएं ब्रेड मावा रोल, बेहद सिंपल है इसकी रेसिपी (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अचानक आधी रात को मीठा खाने की जबरदस्त क्रेविंग हुई और रेफ्रिजरेटर में कुछ खास नहीं मिला? या मेहमान घर पर आ गए और आपको समझ नहीं आ रहा कि झटपट क्या लाजवाब परोसें? बता दें, ऐसी सिचुएशन्स में अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसी रेसिपी (Bread Mawa Roll Recipe) जो सिर्फ 15-20 मिनट में आपकी रसोई में तैयार हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोचिए, नरम ब्रेड के अंदर मावे की मीठी-खुशबूदार फिलिंग... और ऊपर से कुरकुरापन! इसे चखने वाला हर कोई आपसे इसकी रेसिपी पूछे बिना रह नहीं पाएगा। यह उन खास मिठाइयों में से एक है जो बनाने में बेहद आसान है, लेकिन स्वाद में किसी भी महंगी मिठाई को मात दे सकती है। आइए, जानते हैं इस शानदार ब्रेड मावा रोल को बनाने का तरीका।

    ब्रेड मावा रोल बनाने के लिए सामग्री

    • सफेद ब्रेड स्लाइस: 8-10 (किनारे कटे हुए)
    • मावा (खोया): 1 कप (कद्दूकस किया हुआ या मैश किया हुआ)
    • चीनी: 1/2 कप (स्वादानुसार कम या ज्यादा कर सकते हैं)
    • दूध: 1/4 कप (या आवश्यकतानुसार)
    • इलायची पाउडर: 1/2 चम्मच
    • बारीक कटे हुए ड्राई फ्रूट्स (बादाम, पिस्ता): 2 बड़े चम्मच (गार्निश के लिए)
    • घी या तेल: तलने के लिए
    • केसर के धागे: कुछ (वैकल्पिक, गार्निश के लिए)

    यह भी पढ़ें- पहली रसोई के लिए बना रही हैं सूजी का हलवा! तो इन गलतियों से बचें; चखते ही हर कोई करेगा तारीफ

    ब्रेड मावा रोल बनाने की विधि

    • अगर आपके पास तैयार मावा नहीं है, तो एक नॉन-स्टिक पैन में दूध को गरम करें और धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए तब तक पकाएं जब तक यह गाढ़ा होकर मावा न बन जाए।
    • इसके बाद इसे ठंडा होने दें और अब एक पैन में तैयार मावा डालें और धीमी आंच पर 2-3 मिनट के लिए हल्का भून लें ताकि इसकी कच्ची महक निकल जाए।
    • अब इसमें चीनी और इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाएं। चीनी घुलने तक इसे लगातार चलाते रहें और जब यह मिश्रण गाढ़ा हो जाए और पैन छोड़ने लगे, तो गैस बंद कर दें और इसे एक प्लेट में निकालकर ठंडा होने दें।
    • फिर ब्रेड स्लाइस के किनारों को सावधानी से काट लें। अब एक-एक ब्रेड स्लाइस को हल्के हाथ से बेलन की मदद से पतला बेल लें। यह इसे लचीला बनाएगा और रोल करने में आसानी होगी।
    • इसके बाद बेली हुई ब्रेड स्लाइस पर दूध की कुछ बूंदें छिड़कें ताकि वह थोड़ी नम और मुलायम हो जाए (बहुत ज्यादा न भिगोएं)। अब ब्रेड के एक सिरे पर मावे की फिलिंग का एक चम्मच रखें और धीरे से ब्रेड को कसकर रोल करें। किनारों को हल्का दबाकर बंद कर दें ताकि फिलिंग बाहर न निकले। इसी तरह सारे रोल तैयार कर लें।
    • इसके बाद एक कड़ाही में घी या तेल गरम करें। ध्यान रहे, तेल मीडियम गरम होना चाहिए।
    • फिर गरम तेल में एक-एक करके ब्रेड मावा रोल डालें और मध्यम आंच पर सुनहरा भूरा होने तक तल लें। इन्हें सभी तरफ से बराबर तलने के लिए बीच-बीच में पलटते रहें।
    • इसके बाद तले हुए रोल्स को किचन टॉवल पर निकाल लें ताकि एक्स्ट्रा तेल निकल जाए।
    • बस फिर गरमागरम या हल्के ठंडे ब्रेड मावा रोल्स को बारीक कटे हुए ड्राई फ्रूट्स और केसर के धागों से सजाकर परोसें।

    यह भी पढ़ें- शरीर को गर्मी से बचाएगी खसखस की ठंडी तासीर! सिर्फ शरबत या स्मूदी नहीं, इसका हलवा भी बना सकते हैं आप