Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खाना बनाते समय कर रहे हैं दही का इस्तेमाल, तो जरूर फॉलो करें 10 टिप्स; मिलेगा परफेक्ट स्वाद

    Updated: Wed, 11 Dec 2024 07:24 AM (IST)

    हमारे भारतीय खाने में दही का एक खास स्थान है। ये सिर्फ स्वाद ही नहीं बल्कि पोषण से भी भरपूर है। दही से बने व्यंजन न सिर्फ स्वादिष्ट होते हैं बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद होते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि दही का इस्तेमाल (cooking with curd) करते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए? आइए जानें।

    Hero Image
    खाने में दही का इन 10 टिप्स की मदद से करें इस्तेमाल, बेमिसाल मिलेगा स्वाद (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। खानपान में दही का इस्तेमाल (cooking with curd) भारत में बहुत पसंद किया जाता है। ये सिर्फ स्वादिष्ट ही नहीं, बल्कि हमारे शरीर के लिए भी बहुत अच्छा होता है। दही थोड़ा खट्टा और मलाईदार होता है, जिससे खाने का स्वाद और बढ़ जाता है। दही से कई तरह के स्वादिष्ट पकवान बनाए जा सकते हैं, जैसे दही वाली सब्जी, दही वाली कढ़ी, रायता, बिरयानी और बहुत कुछ, लेकिन दही से पकवान बनाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि डिशेज और भी स्वादिष्ट बने। आइए जानें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    • रूम टेम्परेचर पर दही का यूज करें: दही को हमेशा फ्रिज से निकालकर रूम टेम्परेचर पर आने दें, तभी इसका इस्तेमाल डिश बनाने में करें। ठंडा दही सीधे गरम डिश में डालने से यह फट सकता है। इसे 15-20 मिनट पहले बाहर निकालें।
    • दही को फेंट लें: किसी भी डिश को दही से तैयार करने से पहले दही को अच्छे से फेंट लें जिससे यह स्मूद और क्लंप-फ्री हो। इससे ग्रेवी और करी का टेक्सचर और भी शानदार बनता है।
    • धीमी आंच पर पकाएं: दही को लो या मीडियम फ्लेम पर पकाएं। तेज आंच पर यह फट सकता है और इसका स्वाद खराब हो सकता है।

    यह भी पढ़ें- नॉन-वेज लवर्स के लिए बेस्ट हैं 9 Lunch Box Ideas, स्वाद और सेहत में भी नहीं रहेगी कोई कमी

    • धीरे-धीरे मिलाएं: दही को सीधे गरम ग्रेवी में न डालें। पहले थोड़ा सा गरम मिश्रण दही में मिलाएं और फिर इसे धीरे-धीरे ग्रेवी में डालें। यह दही को फटने से बचाता है।
    • बेसन या अरारोट मिलाएं: दही में 1-2 चम्मच बेसन या अरारोट मिलाने से यह गाढ़ा हो जाता है और फटने की संभावना कम हो जाती है। खासतौर पर कढ़ी जैसी डिश के लिए यह ट्रिक बेस्ट है।
    • हल्का खट्टा दही चुनें: ज्यादा खट्टा दही डिश का स्वाद बिगाड़ सकता है। इसलिए कोई भी डिश बनाने में हल्की खटास या ताजी दही का इस्तेमाल करें, खासकर कढ़ी और ग्रेवी रेसिपीज़ के लिए।
    • नॉन-स्टिक पैन का इस्तेमाल करें: दही बेस्ड रेसिपीज़ के लिए नॉन-स्टिक पैन का उपयोग करें। यह ग्रेवी को जलने से बचाता है और दही को बेहतर तरीके से मिक्स होने देता है।
    • फ्लेवर बैलेंस करें: किसी भी दही वाली डिश को तैयार करने में दही की मात्रा को बैलेंस में रखें। ज्यादा दही से डिश खट्टी और कम दही से फ्लेवर फीका हो सकता है।
    • पकाने के आखिर में दही डालें: दही को ज्यादा देर तक पकाने से इसके पोषक तत्व और फ्लेवर खत्म हो सकते हैं। इसलिए इसे खाना पकाने के अंत में डालें और हल्के से पकाएं।

    इन टिप्स को अपनाकर आप अपनी दही बेस्ड डिश को परफेक्ट बना सकते हैं। ये तरीके आपके खाने को स्वादिष्ट, हेल्दी और टेक्सचर में शानदार बनाएंगे।

    यह भी पढ़ें- शरीर से Uric Acid खींचकर बाहर निकाल फेंकेगी यह चटनी! नोट कर लें बनाने की आसान रेसिपी

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।