Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चावल में लग गए हैं कीड़े, तो इन घरेलू तरीकों से पाएं इनसे आसानी से छुटकारा

    Updated: Sun, 20 Oct 2024 02:33 PM (IST)

    अनाज को सही तरीके से स्टोर करना जरूरी है नहीं तो उनमें कीड़े लग सकते हैं। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं लेकिन अगर चावल या दाल में कीड़े लग जाएं तो सारा अनाज खराब हो सकता है। यहां हम इसके लिए कुछ टिप्स (Tips To Get Rid Of Insects From Rice) बताने वाले हैं। आइए जानें क्या हैं ये आसान घरेलू उपाय।

    Hero Image
    ऐसे स्टोर करेंगे तो नहीं लगेंगे चावल में कीड़े (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Tips To Get Rid Of Insects From Rice: अक्सर लोग महीने भर का राशन एक साथ खरीद लाते हैं। ये सुविधाजनक होता है और बार-बार सामान लाने की चिंता भी खत्म हो जाती है। लेकिन इसके साथ ही इन्हें सही तरीके से स्टोर करना आना भी जरूरी है। ऐसा न करने पर चावल, दाल जैसी चीजें खराब हो सकती हैं। ऐसा नमी की वजह से या किसी दूसरे कारण से हो सकते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसी समस्या हो जाती है या इससे बचने के लिए भी हम यहां आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से चावल या दाल में लगने वाले कीड़ों से छुटकारा पा सकते हैं। आइए जानें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चावल या दाल में कीड़े क्यों लग जाते हैं?

    • नमी- नमी ज्यादा होने की वजह से चावल या दाल में कीड़े पनपन सकते हैं।
    • गंदगी- अगर आपका अनाज रखने का बर्तन साफ नहीं है तो उसमें कीड़े लग सकते हैं।
    • पुराना अनाज- पुराने अनाज में कीड़े लगने की संभावना ज्यादा होती है।

    यह भी पढ़ें: दिवाली पर बाजार में रहती है मिलावटी पनीर की भरमार, घर पर ऐसे करें असली और Nakli Paneer की पहचान

    कीड़ों से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय

    धूप में सुखाएं

    चावल या दाल को साफ सूती कपड़े पर फैलाकर धूप में सुखाएं। धूप की गर्मी कीड़े को मार देगी। इस प्रक्रिया को दो-तीन दिन तक दोहराएं। धूप में सुखाने से पहले अनाज को अच्छी तरह से छांट लें।

    लहसुन का इस्तेमाल

    लहसुन की कुछ कलियों को छीलकर चावल या दाल के साथ रख दें। लहसुन की तीखी गंध कीड़ों को दूर भगाएगी। इस उपाय को हफ्ते में एक बार दोहराएं।

    तेजपत्ता का इस्तेमाल

    चावल या दाल के साथ कुछ तेजपत्ते रख दें। तेजपत्ते की तीखी खुशबू कीड़ों को पसंद नहीं होती है। इस उपाय को हफ्ते में एक बार दोहराएं।

    नमक का इस्तेमाल

    चावल या दाल के साथ थोड़ा-सा नमक मिलाएं। नमक कीड़े के लिए हानिकारक होता है। इस उपाय को हफ्ते में एक बार दोहराएं।

    मिर्च का इस्तेमाल

    कुछ सूखी मिर्च को पीसकर चावल या दाल के साथ मिलाएं। मिर्च की तीखी गंध कीड़ों को दूर भगाएगी। इस उपाय को हफ्ते में एक बार दोहराएं।

    ऐसे करें अनाज को सही तरीके से स्टोर

    • अनाज को ठंडी और सूखी जगह पर रखें।
    • अनाज को हमेशा एयरटाइट कंटेनर में रखें।
    • अनाज को नियमित रूप से जांचें।
    • अगर कीड़े दिखाई दें तो उन्हें तुरंत हटा दें।
    • पुराना अनाज खराब होने लगता है और उसमें कीड़े लगने की संभावना ज्यादा होती है।
    • अनाज को खरीदते समय उसकी गुणवत्ता की जांच कर लें।

    यह भी पढ़ें: आलू से 10-15 मिनट में तैयार करें ये टेस्टी स्नैक्स, बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को खूब आएंगे पसंद