Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस रेसिपी से घर पर बनाएं रवा डोसा, उंगलिया चाटते रह जाएंगे सभी

    Updated: Mon, 12 Aug 2024 10:42 PM (IST)

    डोसा खाना बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी को खूब पसंद आता है। जरूरी नहीं कि आप मार्केट से ही इसे खरीदें बल्कि घर पर भी इसे हेल्दी तरीके से बनाया जा सकता है जो खाने में भी काफी टेस्टी लगता है। इस आर्टिकल में हम आपको लिए टमाटर और प्याज का रवा डोसा बनाने की शानदार रेसिपी लेकर आए हैं जो आपको उंगलियां चाटने पर मजबूर कर देगी।

    Hero Image
    Rava Dosa Recipe: रवा डोसा बनाने की शानदार रेसिपी (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Rava Dosa Recipe: डोसा एक ऐसी डिश है, जिसे आप हर मौसम में खा सकते हैं, ये स्‍वादिष्‍ट होने के साथ पाचक और हल्‍का भी होता है। यही वजह है कि ज्यादातर लोग इसे खाना पसंद करते हैं। आज डोसा सिर्फ दक्षिण भारत का व्‍यंजन नहीं रह गया है, बल्‍कि देश के हर कोने में लोग इसे चाव से खाते हैं। आज हम आपको डोसे की कुछ ऐसी ही खास डिशेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कम समय में बनने के साथ ही आपकी सेहत के लिए भी बेहद हेल्दी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टमाटर रवा डोसा बनाने के लिए सामग्री

    • चावल- 1 कप
    • धुली उड़द दाल- 1/4 कप
    • टमाटर – 3
    • मेथी दाना – 1/4 चम्‍मच
    • नमक – स्‍वादानुसार
    • बेकिंग सोडा – आधा चम्‍मच
    • पानी- आवश्‍यकतानुसार
    • तेल – आवश्‍यकतानुसार

    टमाटर रवा डोसा बनाने की विधि

    सबसे पहले मेथी, दाल और चावल को धोकर अलग-अलग पानी में रातभर के लिए भिगो दें। सुबह इन्हें पानी समेत पीस लें। मिश्रण दरदरा होने पर टमाटर के टुकड़े डालें और फिर करीब 3-4 मिनट तक ब्लेडर चलाएं। तैयार घोल को एक बड़े बर्तन में निकालकर रख लें। अब इसमें स्‍वादानुसार नमक और बेकिंग सोडा डालें। इसके बाद डोसे का तवा गर्म करें और उस पर एक कटोरी तैयार घोल डालें। उसे गोल आकार में फैला दें। ऊपर से हल्‍का-सा तेल छिड़कें फिर थोड़ी देर बाद जब डोसा पैन से अलग होने लगे तो उसे पलटकर दूसरी ओर से भी सुनहरा होने तक पकाएं। आखिर में, लाल मिर्च और नारियल चटनी के साथ गर्मागर्म डोसा सर्व करें।

    यह भी पढ़ें- झटपट पूरा होगा किचन का काम, अगर इन Gadgets को बना लिया रसोई का हिस्सा

    प्‍याज रवा डोसा बनाने के लिए सामग्री

    • सूजी- आधा कप
    • चावल का आटा- आधा कप
    • मैदा – आधा कप
    • बारीक कटा प्‍याज – 1
    • हींग – 1/4 चम्‍मच
    • जीरा- 1 चम्‍मच
    • तेल- आवश्‍यकतानुसार
    • नमक- स्‍वादानुसार
    • बारीक कटा धनिया- थोड़ा-सा

    प्‍याज रवा डोसा बनाने की विधि

    सबसे पहले एक बड़े बर्तन में सूजी, चावल का आटा, मैदा और नमक डालकर मिलाएं। पानी डालकर गाढ़ा घोल तैयार करें। इसके बाद मिश्रण को 10 मिनट के लिए छोड़ दें। 10 मिनट बाद बची अन्‍य सामग्री कटा प्‍याज, हरी मिर्च, हींग, जीरा, काली मिर्च और धनिया पावडर मिक्‍स करें। इसके बाद डोसा तवा गर्म करें। उस पर एक बड़ी कटोरी घोल डालकर उसे गोल आकार में फैलाएं। इसके बाद ऊपर से हल्‍का तेल डालें। जब तवा डोसा छोड़ने लगे तो उसे पलट दें और दोनों ओर क्रिस्‍पी होने तक पका लें।

    यह भी पढ़ें- Weight Loss के लिए घर पर बनाएं पोषक तत्वों से भरपूर मखाने की चाट